धार (ब्यूरो) - धार के सागौर में बनाए जा रहे निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के काम में इस कदर लापरवाही बरती गई कि, ओवरब्रिज का स्लैब चढ़ते हुए भारी भरकम क्रेन एक पिकअप वाहन पर पलट गई. इस घटना में पिकअप में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इधर रेलवे के निर्माण में लापरवाही बरतने के चलते पुलिस ने दोषियों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. सागौर में यह हादसा सुबह 9:30 बजे हुआ. जब रेलवे ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान एक भारी-भरकम क्रेन मशीन अचानक पलट गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. क्रेन इतनी बड़ी थी कि उसके पलटने से वहां से गुजर रहे कई लोग और वाहन इसकी चपेट में आ गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं. इस घटना में कई वाहनों के चकनाचूर होने की भी खबर है. आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अब भी क्रेन के नीचे दबे हो सकते हैं.
पिकअप के ऊपर गिरी क्रेन, कई लोग दबे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब ब्रिज के ऊपर स्लैब डलने का कार्य चल रहा था. क्रेन जहां खड़ी थी, वहां सर्विस रोड नहीं बनी थी, क्रेन पर भारी लोड होने के कारण क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. इस दौरान वहां से गुजर रही एक पिकअप के ऊपर क्रेन गिर गई. जिससे कई लोग दब गए. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के मुताबिक "घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. पूरे मामले में निर्माण एजेंसी की लापरवाह है. जिन्होंने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की, लिहाजा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी." धार के सीएमएचओ राकेश शिंदे ने बताया कि "घटना में कल्याण परमार 46 वर्ष और अभय पाटीदार 30 वर्ष की मौत हुई है. जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. वहीं चार अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है."
ग्रामीण आक्रोशित
पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने मृतकों के शव फोरलेन पर रखकर महू-नीमच मार्ग जाम कर दिया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री घंटों परेशान रहे। परिजनों ने उचित मुआवजा और मृतकों के परिजन को नौकरी देने की मांग की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश देकर 12-12 लाख रुपये मुआवजा और ठेकेदार कंपनी में एक-एक परिजन को नौकरी देने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ और स्थिति सामान्य हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment