राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले के सारंगपुर नगर में 16 सितंबर की रात 8 से 9 बजे के लगभग अपने बेटे के साथ अस्पताल रोड पर खड़े हुए स्थानीय पत्रकार सलमान की अज्ञात नकाबपोश बदमाश गोली मारकर हत्या कर देते है और फरार हो जाते है, लेकिन पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन करते हुए घटना के चौथे दिन यानी कि शनिवार को इसका खुलासा भी कर देती है, जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सोमवार तक के लिए पुलिस रिमांड में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि स्थानीय पत्रकार सलमान अली पर वर्ष 2023 में भी हमला हुआ था, जिसमें सलमान पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया था। उस दौरान तो सलमान बच गया, लेकिन इस बार कनपटी के बिल्कुल करीब से चली गोली ने उसकी जान ले ली। दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। जिसमें बताया जा रहा है कि शाहरुख नामक आरोपी के द्वारा कुछ वर्ष पूर्व सलमान के भाई अजीम के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया था, जिस पर सलमान ने संबंधित आरोपी के विरुद्ध सारंगपुर थाने में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था। तभी से ये आपसी रंजिश चली आ रही थी और इस...