Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

आखिर पकड़े गए पत्रकार सलमान के हत्यारे

  राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले के सारंगपुर नगर में 16 सितंबर की रात 8 से 9 बजे के लगभग अपने बेटे के साथ अस्पताल रोड पर खड़े हुए स्थानीय पत्रकार सलमान की अज्ञात नकाबपोश बदमाश गोली मारकर हत्या कर देते है और फरार हो जाते है, लेकिन पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन करते हुए घटना के चौथे दिन यानी कि शनिवार को इसका खुलासा भी कर देती है, जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सोमवार तक के लिए पुलिस रिमांड में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि स्थानीय पत्रकार सलमान अली पर वर्ष 2023 में भी हमला हुआ था, जिसमें सलमान पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया था। उस दौरान तो सलमान बच गया, लेकिन इस बार कनपटी के बिल्कुल करीब से चली गोली ने उसकी जान ले ली। दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। जिसमें बताया जा रहा है कि शाहरुख नामक आरोपी के द्वारा कुछ वर्ष पूर्व सलमान के भाई अजीम के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया था, जिस पर सलमान ने संबंधित आरोपी के विरुद्ध सारंगपुर थाने में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था। तभी से ये आपसी रंजिश चली आ रही थी और इस...

बड़वाह नगर पत्रकार संघ बैठक : अध्यक्ष विकास पवार और उपाध्यक्ष सुनील नामदेव मनोनीत....

बड़वाह (निप्र) - लंबे वक्त के अंतराल के बाद रविवार को इंदौर रोड स्थित वृंदावन होटल में बड़वाह नगर पत्रकार संघ की बैठक आयोजित हुई। सर्व सहमति से संघ का अध्यक्ष विकास पवार और उपाध्यक्ष सुनील नामदेव को एक वर्ष के लिए मनोनीत किया। पूर्व अध्यक्ष हरभजन सिंह भाटिया ने आभार व्यक्त कर नवीन पदाधिकारी को बधाई दी। बैठक को वरिष्ठ पत्रकार हेमेन्द्र पगारे, ओमप्रकाश कीवे, कैलाश सोनी, प्रवीण शर्मा, जितेंद्र सुराणा, नवरत्नमल जैन द्वारा संबोधित किया। साथ ही संघ की क्या जिम्मेदारी व भूमिका होती है.? इस विषय पर युवा पत्रकारों को मार्गदर्शित किया। इस बैठक में सभी साथियों ने अपने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास पवार ने सभी साथीयों और वरिष्ठजनो का आभार व्यक्त किया और साथ ही इस अध्यक्ष पद पर काबिज रहते हुए नगर हित और आम नागरिक के सुख दुख के प्रत्येक कार्यों में अपना सहयोग देने की बात कही। बैठक में हेमंत जायसवाल, कुलदीप अरोरा, गोविंद शर्मा, लखन परिहार, मुकेश खेड़े, कमल वासूरे, विपिन जैन, सागर जाट, रितेश दुबे,  मनीष शर्मा, भूपेंद्र सेन, अमित जोशी, सुनील जायसवाल, अंतिम केवट, संजय ...

4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेंगी नि:शुल्क साइकिल

भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग इस वर्ष 2024-25 में नि:शुल्क साइकिल प्रदाय योजना में 4 लाख 50 हजार शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदान करेगा। इस संबंध में विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। योजना में कक्षा-6 एवं 9 में प्रथम प्रवेश पर पात्र विद्यार्थियों को अध्ययन सुविधा के लिये नि:शुल्क साइकिल प्रदान की जाती है। योजना में पिछले वर्ष 4 लाख 7 हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदान की गई थीं। योजना में उन छात्राओं को भी लाभ दिया जायेगा, जिनके छात्रावास और शासकीय स्कूल के बीच की दूरी 2 किलोमीटर या इससे ज्यादा हो। विभागीय अधिकारियों को साइकिल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे जाने के लिये कहा गया है। भोपाल रोजगार मेला की तारीख जिला रोजगार अधिकारी, भोपाल ने बताया कि 25 सितंबर को 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय परिसर ईदगाह हिल्स, भोपाल में एक दिवसीय भव्य जॉब फेयर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हो रही है जिसमें शैक्षणिक योग्यता 10वी,12वी, स्नातक, एमबीए, बीई, स्नातकोत्तर...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को स्कूलों में एडमिशन का टारगेट

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम पंचायत में रोजगार सहायकों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन के टारगेट देने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा है कि सभी कर्मचारी स्कूलों में 100% एडमिशन के लिए घर-घर तक जाएंगे। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने निर्देश दिये हैं कि सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली में शत-प्रतिशत बच्चों का प्रवेश हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाएँ जैसे नि:शुल्क गणवेश, पाठ्य-पुस्तकें और मध्यान्ह भोजन की जानकारी शिक्षकों, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सचिव और रोजगार सहायक के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के घर-घर तक पहुँचाने के लिये भी कहा। स्कूल शिक्षा मंत्री शनिवार को नरसिंहपुर में जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में गाडरवारा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण की प्रक्रिया को सतत रूप से किये जाने के लिये भी कहा। उन्होंने...

उदय नगर थाना क्षेत्र में कुएं में पत्थर से बंधा हुआ मिला मां और बेटी का शव

 देवास (ब्यूरो) - जिले के थाना उदयनगर के देवझिरी में महिला व 3 साल की बच्ची का कुएं में शव मिलने सनसनी फैल गई है,शव निकालने के बाद इंदौर में पोस्टमार्टम कराया गया, वहीं मृतक महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ममता व उसकी 3 वर्षीय बच्ची का शव पत्थर बंधा हुआ नजदीकी कुएं में मिला। परिजनों ने महिला व बच्ची के लापता होने पर उदयनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। टीआई उदयनगर ने बताया कि, आज महिला व बच्ची के शव को परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा। ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। इसकी राजपत्रिक अधिकारी जांच करेंगे। बता दें कि,ग्राम देवझिरी में शुक्रवार को एक कुएं से एक महिला का शव मिला। महिला के साथ 3 साल की बालिका भी बंधी हुई थी। महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि, उसे उसके पति और ससुराल के लोगों ने मारा है। सूचना पर उदयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन मायके पक्ष के लोगों ने कहा कि, पहले पति व ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तार की जाए,नहीं तो हम कुएं से शव को नहीं निकलने देंगे। पुलिस ने शुक्रवार क...

आर्मी ट्रेन को उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर बिछाए डेटोनेटर, टला बड़ा हादसा

  बुरहानपुर (ब्यूरो) - जिले में ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में भी अब इस तरह का मामला सामने आया है। मामला सामने आते ही सर्वोच्च जांच एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं। बुरहानपुर - भुसावल रेलवे रूट का यह मामला है। घटना 18 सितंबर की है ,आपको बता दें कि आरपीएफ, एटीएस के अलावा देश की कई सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली ,मुंबई ट्रैक पर सागफाटा से डोंगरगांव के बीच 10 डेटोनेटर करीब एक से डेढ़ फीट के अंतराल में रखे गए थे। ट्रेन खंडवा से होते हुए तिरुवनंतपुरम जा रही थी, ट्रेन यहां से गुजरी तो धमाकों की आवाज ने ट्रेन के चालक को सचेत कर दिया और चालक द्वारा ट्रेन को सागफाटा से कुछ दूरी पर रोक दिया गया और सागफाटा स्टेशन मास्टर को मेमो दिया गया, लगभग 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन भुसावल की तरफ रवाना हुई, इसके बाद भुसावल पहुंचकर भी घटना की शिकायत स्टेशन मास्टर को की गई और इस मामले की जांच शुरू की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्मी की स्पेशल ट्रेन को सागफटा रेलवे स्टेशन के प...

बेकाबू होकर पलटा टैंकर, चालक केबिन में फंसा

देवास (निप्र) - मध्य प्रदेश के देवास जिले में भोपाल रोड़ क्षेत्र में आने वाले जैतपुरा चौराहा पर एक क्रूड ऑयल से भरा टैंकर रविवार को बेकाबू होकर अचानक पलट गया, आपको बता दें की इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और कांच तोड़कर 20 मिनट में चालक को केबिन से बाहर निकाला जा सका, तत्काल मौके पर 108 एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश से क्रूड ऑयल से भरा हुआ टैंकर लेकर उदयपुर जा रहा था। अचानक टैंकर अनियंत्रित हुआ जैतपुरा चौराहा के पास पलट गया, आपको बता दें की राजेंद्र टैंकर के अंदर फंस गया था सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकाला गया, बताया जा रहा है कि टैंकर चालक की हालत गंभीर है।

अनियमितताओं की शिकायत पर बीआरसी पहुंचे नावघाटखेड़ी स्कूल, औचक निरिक्षण कर दिए कड़े निर्देश

बड़वाह (ऋतेश दुबे) - शासन ने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्व सहायता समूहों के लिए गैस चूल्हा सिलेंडर मुहैया कराए गए हैं। लेकिन अभी भी कुछ जगह स्कूलों में मध्यान भोजन तैयार करने वाले किचिन में मिट्‌टी के चूल्हे पर खाना पकाया जा रहा है। रसोईयां अभी भी लकड़ी कंडे जला रहीं हैं। ग्राम पंचायत नावघाट खेड़ी शासकीय प्रावि विद्यालय के मध्यान भोजन समूह का मामला सामने आया है। यहा पर माँ रेवा स्व सहायता समूह द्वारा शासकीय प्रा विद्यालय एवं आंगनवाडी के विद्यार्थियों का भोजन मिट्टी के चूल्हे में बनाया जा रहा था। साथ ही परिसर में साफ़-सफाई भी नही थी। ग्रामवासियों की शिकायत पर बीआरसी मेवाराम बर्मन ने शनिवार को नावघाट खेड़ी स्कूल पहुंच कर औचक निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया की समूह द्वारा मध्यान भोजन कक्ष में विद्यार्थियों के लिए भोजन गैस चूल्हे की बजाए लकड़ियों द्वारा मिट्टी के चूल्हे पर पकाया जा रहा है। इस बारे में बीआरसी एवं एमडीएम प्रभारी राजेश खोडे ने समूह की महिलाओं से पूछा तो उन्होनो कहा कि गैस टंकी खत्म होने के कारण भोजन चूल्हे पर बनाया गया था। बीआरसी ने निर्देश दिए कि यदि अब शिकायत ...

पुलिस ने 24 घंटे में लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की राशि व हथियार बरामद

बड़वाह (निप्र) - लूट और चोरी जैसी वारदातो से नगर मे भय व्याप्त है। जिसका मुख्य कारण बदमाशो में पुलिस का खौफ नहीं होना है। जबकि बड़वाह क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर थाने पर पुलिस बल की कमी है। ऐसी स्थिति में अब चोर और असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे है। हालाकी पुलिस के सूचना तंत्र मजबूत होने से ऐसी घटना से जुड़े आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को लगातार सफलता भी हासिल हो रही है। जिसके चलते शुक्रवार शाम एक लूट की वारदात के तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता भी हासिल हुई है । उल्लेखनीय है की शुक्रवार शाम नर्मदा किनारे ग्राम कटघड़ा स्थित रोकड़िया फार्म हाउस पर बड़वाह के कुछ व्यापारियों की पार्टी चल रही थी। तभी अचानक आरोपित डूडू अपने साथी पारस व मारी के साथ फार्म हाऊस पर जा पहुंचा। जहा उसने धारदार चाकू के दम पर व्यापारियों से पैसे लुटे और मौके स्थल से फरार हो गया। घटना के बाद व्यापारी थाने पहुंचे और टीआई बलराम राठौड़ को घटना की जानकारी देकर आरोपीयो के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।  रिपोर्ट में व्यापारियों ने बताया की शुक्रवार को बड़वाह का साप्ताहिक अवकाश होने के ...

आरएसएस की चड्डी पहनें और शाखा में जाएं. यहां कलेक्टरी करने की जरूरत नहीं है - उमंग सिंघार

 "कुछ अधिकारी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. कुछ अधिकारी यहां ऐसे भी हैं जो अपनी कुर्सी को छोड़कर बीजेपी की दलाली कर रहे हैं. ऐसा दलालों को कांग्रेस पार्टी भविष्य में रडार पर रखेगी. ऐसे अफसर आरएसएस की चड्डी पहनें और शाखा में जाएं. यहां कलेक्टरी करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यहां तो जनता की सेवा करनी पड़ेगी. मैं यहां के कलेक्टर को यह बात साफतौर पर कहना चाहता हूं."  विपक्ष  नेता उमंग सिंघार  झाबुआ (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कलेक्टरों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार आमने-सामने हैं. पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कलेक्टरों पर बयान दिया था, जिस पर सीएम मोहन यादव ने पलटवार किया था. वहीं अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक जिले के कलेक्टर पर बड़ा बयान दिया, जिस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाब दिया है. जिससे यह देखा जा रहा है कि प्रदेश की सियासत में प्रशासनिक अधिकारियों के लेकर फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सिंघार ने अलीराजपुर के अधिकारियों पर सत्तारूढ़ पार्टी के लिए 'दलाल' के रूप में काम करने का आ...

मस्जिग में लगे तिरंगे में अशोक चक्र की जगह लिखा कलमा, प्रदेश में फिर राष्ट्रध्वज का अपमान, एक हफ्ते में दूसरी घटना

पन्ना (ब्यूरो) -   जिले के अजयगढ़ कस्बे से तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। अजयगढ़ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय जमा मस्जिद में तिरंगा लगा हुआ था जिसमें अशोक चक्र को हटाकर अरबी भाषा में कथित तौर पर कलमा लिखा गया था। तिरंगे के इस अपमान से आक्रोशित होकर बजरंग दल ने लिखित आवेदन थाना आजमगढ़ में दिया। आवेदन में लिखा गया है कि इस मामले से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल और हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस मामले की जांच करके दोषियों पर कार्यवाही की बात भी की गई है। साथ ही बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तीन दिन में इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में अजयगढ़ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल के द्वारा प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र के आधार पर तिरंगा अपमान की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है जिसके बाद जिम्मेदार और दोषी लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी | थाना प्रभारी रवि जादौन ने बताया कि कुलदीप सोनकर ने थाने में आकार आवेदन दिया था ज...

सोडा फेक्ट्री में क्लोरिन गैस लीक, 12 प्रभावित, 2 गंभीर, फेक्ट्री की डिस्पेंसरी में नहीं था डाक्टर

              शहडोल (ब्यूरो) - जिले में शनिवार शाम को एक सोडा फैक्ट्री से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण लोगों में अफरातफरी फैल गई। हादसा शहडोल-अनुपपुर सीमा पर हुआ। क्लोरीन गैस के रिसाव से लगभग 60 से 70 लोग प्रभावित हुए हैं। क्लोरीन गैस आसपास के निवासियों के घरों तक पहुंच गई जिससे लोगों की तबीयत बिगड़ गई। प्रभावित लोगों ने उल्टी और खासी की शिकायत की। सूचना मिलते ही प्रशासन एक्टिव हुआ और प्रभावितों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस इंतजाम किया। गैस के रिसाव से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है। इन्हें कंपनी की एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर भिजवाया गया है। लोगों ने बताया कि सोडा फैक्ट्री से हमेशा ही गैस उड़ाई जाती है, लेकिन शनिवार को गैस लीक कर गई जिससे ऐसी स्थिति बनी। गैस रिसाव की घटना शनिवार करीब रात 8 बजे बरगवा क्षेत्र में हुई। गैस रिसाव से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी। हादसे के बाद लोगों को सोडा फैक्ट्री स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे।            ...

आगामी त्यौहारो मे सुरक्षा व्यवस्था हेतु बडवाह में पुलिस का फ्लेग मार्च

बडवाह (निप्र) - आगामी त्यौहारो मे सुरक्षा व्यवस्था हेतु कस्बा बड़वाह मे पुलिस विभाग द्वारा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रावत की अगुवाई में फ्लेग मार्च निकाला गया। इस मार्च में ग्राम रक्षा समिति एवं केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल भी सम्मिलित रहे। इस मार्च से पूर्व थाना परिसर में विशेष पुलिस अधिकारियों को ड्युटी के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए जाकर कानून व्यवस्था ड्युटी की बारिकियां समझाई गई। आगामी दिनों में जयझुलनी एकादशी (डोल ग्यारस), ईद मिलाद उन नबी एवं अनंत चतुर्दशी आदि त्यौहार आयोजित होना है जिसमे बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित होंगे अत: सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बड़वाह पुलिस द्वारा कस्बा बड़वाह के मुख्य मार्ग एवं जुलूस के मार्ग मे ड्रोन कैमरे से फिल्मांकन कराया गया एवं बेरिकेटिंग के लिए स्थान चिन्हित कर जुलूस मार्ग मे बेरिकेटिंग कराई गई। इस दौरान एसडीओपी महोदय श्रीमति अर्चना रावत, तहसीलदार महोदय श्री शिवराम कनासे, उ.नि. अजय कुमार झा एवं सीआईएसएफ निरीक्षक मय फोर्स व थाने के बल एवं कोटवारों एवं ग्राम रक्षा समीति सदस्यों के साथ कस्बा बड़वाह के मुख्य मार्ग व मिश्रित आबादी वाल...

श्री 1008 पार्श्वनाथ मंदिर में सुगंध दशमी पर्व मनाया

बड़वाह (निप्र) - नगर के कवर कालोनी स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ मंदिर में जैन समाज सदस्यो द्वारा धूमधाम से सुगंध दशमी पर्व मनाया गया। जानकारी के अनुसार इस दिन का विशेष महत्व माना जाता है। एक कथा के अनुसार दुर्गंधा नाम की एक स्त्री जिसने पूर्व भव में किसी मुनिराज की निंदा की थी, जिसके फलस्वरुप दुर्गंध शरीर मिला था। जिसका निवारण एक मुनिराज द्वारा किया गया। दुर्गंधा ने विशेष व्रत अंगीकार कर अपने दुर्गंध शरीर को सुगंध में परिवर्तित किया था।  तब से सुगंध दशमी के नाम से ये दिन जाना जाता है। इस दिन व्रत एवं उपवास का महत्व इस विशेष पर्व पर है। अष्ट कम दहन हो, कर्मों की निर्जरा हो इस भाव से आज के दिन सभी लोग जिन मंदिर जाकर धूप का छेपण करते हैं। उल्लेखनीय है की प्रतिदिन पंडित ऋषभ शास्त्री जी द्वारा मंदिर में अभिषेक, शांतिधारा, विधान पूजन, प्रवचन इत्यादि क्रियाएं नित्य नियम से करवाए जा रहे है। आज मुख्य रूप से पूजन के समय क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला के छोटे भाई  महावीर बिरला ने उपस्थित होकर प्रभु के श्री चरणों में वंदन कर श्रीफल सहित अर्घ समर्पित किया। आज के विशेष दिन प्रथम पूजन अभिषेक अखिल...

मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग : 4 हजार से अधिक शिकायतें पेंडिंग, सुनने वाले प्रेसिडेंट ही नहीं

 आयोग में 21 महीने से अध्यक्ष का पद ही पड़ा है खाली भोपाल (ब्यूरो) - जनता के अधिकारों की बात करने वाला मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग 21 महीने से अपने अध्यक्ष की बाट जोह रहा है। आयोग में नियमित अध्यक्ष न होने के कारण यहां का कामकाज एक प्रकार से ठप पड़ गया है। आयोग में जहां शिकायतों की ठीक से सुनवाई नहीं हो पा रही है। वहीं सरकार के पास भेजी गई अनुशंसाएं भी लंबित पड़ी हुई हैं। स्थिति यह हो गई है कि आयोग में 4000 से अधिक शिकायतें पेंडिंग पड़ी हैं। राज्य मानव अधिकार आयोग का अध्यक्ष पद 21 महीने से खाली पड़ा है। यहां पर एक सदस्य को ही कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर काम चलाया जा रहा है। लेकिन यहां पहुंचने वाले मामलों की संख्या के आधार पर इतनी शिकायतों का निराकरण करना उनके बस में नहीं है। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग में 4 706 शिकायतें पेंडिंग पड़ी हैं। वहीं, आयोग द्वारा भेजी गई 260 सिफारिश सरकार के पास लंबित पड़ी हुई हैं, जिनमें से कुछ पुरानी है। सूत्रों के अनुसार मानव अधिकार आयोग हर साल करीब 11000 मामलों पर स्वतः संज्ञान लेता है। इसलिए यहां देखें तो वर्ष 2023-24 में आयोग के पास 4706 शिक...

निगम परिसर में घुसकर महापौर के शासकीय वाहन का काटा चालान, मचा हंगामा

     खंडवा (ब्यूरो) - जिले में टीआई ने महापौर की गाड़ी का ही चालान काट दिया. बताया जा रहा है कि महापौर की कार पर बॉस लिखा था. जिसका कांग्रेस ने विरोध जताया. ट्रैफिक टीआई को नगर निगम बुलाकर खुद ही चालान कटवाया. इसके बाद वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेस का मुखौटा लगाकर खड़े लोगों ने चालान के रुपए भी दिए. अब इस घटना क्रम से राजनीति गरमा गई है. भाजपा ने टीआई पर कार्रवाई के लिए एसपी से मांग की है. मामला नगर निगम का है. यहां साधारण सभा में शामिल होने आए नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मुल्लू उर्फ दीपक राठौर महापौर की कार के सामने धरने पर बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेस के दूसरे पार्षद भी धरने पर बैठ गए. उन्होंने बॉस लिखी महापौर की कार का चालान बनाने की मांग की. इसके बाद बात यही नहीं रुकी दीपक राठौर ने फोन कर ट्रैफिक टीआई सौरभ कुशवाह को नगर निगम कार्यालय बुलवाया. यहां टीआइ ने परिसर के अंदर खड़ी कार का चालान तो काट दिया. इसकी जानकारी साधारण सभा में बैठी महापौर अमृता यादव और निगम के अ​धिकारियों को भी नहीं दी. चालान के 500 रुपए भी कांग्रेस नेता ने अपने साथ प्रधानमंत्री का मुखौट...

गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों से दहशत, अनदेखी पड़ रही भारी

 इंदौर (ब्यूरो) - लसूड़िया में एसआर कंपाउंड हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद कई धमाके भी सुनाई दिए, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई किलोमीटर दूर से धुआं दिखाई दे रहा था। गोदाम में बसों के लिए रॉ मटेरियल और डीजल टैंक रखे हुए थे, जिससे आग और फैल गई। गोदाम मालिक मनीष यादव ने बताया कि वह खाना खाने गए थे, इस दौरान शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी थर्माकोल की शीट पर गिरी, जिससे आग लग गई और वहां रखे अन्य रॉ मटेरियल में फैल गई। फायर ब्रिगेड के अफसरों के अनुसार, यहां पर बसों की बॉडी बनाने का काम होता है। हादसे के समय कुछ गाड़ियां भी अंदर थीं, जो आग से जल कर खाक हो गईं। आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। हालांकि, अधिकारी आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच कर रहे हैं। आग से हुए नुकसान का आकलन करना मुश्किल है, लेकिन अनुमानित तौर...

लोक शिक्षण संचालनालय का बाबू 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 भोपाल (ब्यूरो) - राजधानी भोपाल के लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ बाबू को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू विश्वराज सिंह बेस सहायक ग्रेड 3 को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। आरोपी ने फरियादी विक्रम सिंह को भोपाल के बैरसिया से अन्य जगह स्थानांतरित करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की थी। आरोपी बाबू ने आवेदक विक्रम सिंह पचवारिया को बैरसिया से अन्य स्थान पर स्थानांतरण कराने की धमकी देकर 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने इसकी जांच की। जिसके बाद लोकायुक्त ने रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए प्लान तैयार किया। पुलिस के निर्देश पर आरोपी को रिश्वत की रकम देने की बात कही। जिस पर आरोपी रिश्वत की राशि किश्तों में लेने को तैयार हो गया। जिसके बाद उसने आवेदक को 13 सितम्बर को 25,000 रुपये लेकर अपने कार्यालय बुलाया। घटना सही पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कर आज लोकायुक्त की टीम ने 25 हजार की रिश्वत ...

मां नर्मदा फिर होगी निर्मल : खास योजना तैयार, नदी किनारे बसे धार्मिक नगरों में बंद होगे मांस-मदिरा

मां नर्मदा के किराने 21 जिले बसे हैं. इनमें 68 तहसीलें हैं. 1138 गांव हैं तो 1126 घाट हैं. 430 प्राचीन शिव मंदिर हैं और दो शक्तिपीठ हैं   भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की लाइफ लाइन मां नर्मदा एक बार फिर पूरी तरह निर्मल होगी. सीएम डाॅ मोहन यादव ने नर्मदा नदी को पूरी तरह निर्मल बनाने और प्रवाह को अविरल बनाए रखने के लिए खास योजना तैयार की है. इसके तहत अमरकंटक से लेकर प्रदेश के आखिरी छोर तक नदी में एक बूंद सीवेज नहीं मिलने दिया जाएगा. वहीं नर्मदा किराने बसे धार्मिक स्थलों के आसपास मांस-मदिरा का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. मां नर्मदा नदी के समग्र विकास के लिए गठित की गई मंत्रिमंडल समिति की पहली बैठक हुई. बैठक में सीएम ने नर्मदा नदी में खनन करने वाली मशीनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि नदी के दोनों ओर कम से कम पांच किलोमीटर तक प्राकृतिक खेती हो. नर्मदा नदी का उदगम स्थल अमरकंटक है. जो 1313 किलोमीटर चलकर खम्बात की खाड़ी में जाकर मिलती हैं. मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी की लंबाई 1079 किलोमीटर है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नर्मदा नदी के दोनों ओर विद्यमान...

"कुछ सरकारें सिर्फ लोकप्रियता के लिए ऐसे फैसले लेती हैं लेकिन सिर्फ कुर्सी प्राप्त करने के लिए हमें राज्य के कपड़े नहीं उतारना चाहिए" - कैलाश विजयवर्गीय

"सरकारें कुछ फैसला कुर्सी पाने के लिए और लोकप्रियता के मकसद से लेती हैं, जो लोकहित में नहीं होते, ऐसे राजनीतिक फैसलों का खामियाजा पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ता है"  इंदौर (ब्यूरो) - नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. कभी-कभी वह पार्टी और सरकार की लाइन से हटकर बयानबाजी कर देते हैं, हालांकि उनका ये अंदाज हकीकत से काफी वास्ता रखता है. एक बार फिर उन्होंने इशारों-इशारों में बिना नाम लिए लाड़ली बहना जैसी योजनाओं पर अपनी बेबाक राय रखी. इन योजनाओं से उन्होंने राज्य पर पड़ रहे वित्तीय भार की ओर इशारा करते हुए कहा "कुछ सरकारें सिर्फ लोकप्रियता के लिए ऐसे फैसले लेती हैं लेकिन सिर्फ कुर्सी प्राप्त करने के लिए हमें राज्य के कपड़े नहीं उतारना चाहिए दुखद पहलू यह है कि ऐसी योजनाओं का राज्य के एक वर्ग विशेष को विरोध करना चाहिए, लेकिन लोग रिएक्ट ही नहीं करते. यह समाज और देश के लिए चिंता का विषय है." माना जा रहा है कि जिन योजनाओं के कारण राज्यों पर अधिकतम वित्तीय भार पड़ रहा है उनका विरोध करने के लिए विजयवर्गीय ने आयकर दाताओं को इशारों-इशारों म...

सेना अधिकारियों के साथ मारपीट, लूट व महिला मित्र के साथ दुष्कर्म, फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

 सरकार को घेरने पर भड़के वीडी शर्मा, कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार धार (ब्यूरो) - पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब ढाई बजे उत्तर प्रदेश के दो प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी (कैप्टन) महू आर्मी कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए आये हैं इन दोनों ने मंगलवार रात किराये की गाड़ी मंगवाई और अपनी दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट की तरफ घूमने निकल गए, इनकी कार फायरिंग रेंज के पास खड़ी थी तभी वहां कई हथियारबंद  बदमाश आये, उनके हाथों में पिस्टल, चाकू, डंडे थे बदमाशों ने इन्हें घेर लिया और मारपीट कर इनसे रुपये लूट लिए। बदमाशों ने एक अधिकारी और उसकी महिला मित्र को बंधक बना लिया और दूसरे अफसर और उसकी मित्र को ये कहकर छोड़ दिया कि जब ता 10 लाख रुपये नहीं लाओगे तब तक इन्हें छोड़ेंगे नहीं , घबराया ट्रेनी अफसर यूनिट पहुंचा उसने कमांडिंग अफसर को घटना बताई फिर पुलिस को सूचना दी गई और जैसे ही पुलिस वहां पहुंची बदमाश वहां से भाग गए लेकिन इस दौरान उन्होंने मौका देखकर सैन्य आफसर के सामने ही उसकी महिला मित्र के साथ गैंग रेप किया, उसने जब अपनी दोस्त को छोड़ने की गुहार लगाई तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट भी की।...

19 साल बाद सियासत के साथ लौटेगा सड़क परिवहन निगम

भोपाल (सागर मेहता) - 19 साल पहले बंद हुए मध्य प्रदेश के सड़क परिवहन निगम की बसों की सफर की सुविधा फिर जनता को मिलेगी। कभी प्रदेश के रीढ़ की धड़कन कहे जाने वाले 29 हजार करोड़ रुपये संपत्ति वाले इस निगम के पुनर्जीवित करने की कवायद भी शुरू हो गई है। साथ ही सवालों के साथ सियासत भी जमकर बोल रही है। अफसरों की मानें तो साल 2005 में सरकार ने निगम की तालाबंदी कर दी थी। लेकिन सरकारी गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त अंशदान पर चलने वाले इस निगम को बंद करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय की ही स्वीकृति नहीं ली गई थी। जबकि जब सड़क परिवहन निगम में कुल सात सौ बसों के साथ 11 हजार 500 कर्मचारी कार्यरत थे। परिवहन निगम के संचालन के लिए राज्य सरकार से 70.5 तो केंद्र सरकार से 29.5 फीसदी की हिस्सेदारी भी तय थी। केंद्र ने अपनी हिस्सेदारी को समय पर निभाया था। तब राज्य ने अपने हिस्से के अंशदान से हाथ खींचे थे। शहरी विकास की अवधारणा में यह बात भी कही जाती है कि किसी विकसित प्रदेश के बेहतर भविष्य और विकास का आधार ही लोक परिवहन की आधार शिला के बिना अधूरी होता है। लेकिन, मध...

एमपी में 2150 केस, 4 की गई जान, अतिवृष्टि के बाद जल भराव पर बड़ी लापरवाही

डरा रहा डेंगू, याद आया 2018… बुखार, सिर में तेज दर्द, बदन दर्द, कमजोरी, जोड़ों में दर्द, ठंड लगने से लेकर कमजोरी तक के लक्षण महसूस करने वाले मरीजों की संख्या शहर के अस्पतालों में लगातार बढ़ती जा रही है। भोपाल (सागर मेहता) - मध्यप्रदेश में डेंगू घातक रूप लेता जा रहा है। सितंबर की शुरुआती हफ्ते में 1250 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार बीते सा​ल की अपेक्षा इस बार सीजन में आने वाले डेंगू के सैंपलों की संख्या बढ़ी है। जानकारी के अनुसार  डेंगू से मौत के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी भोपाल में अब तक डेंगू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर, नर्मदापुरम और दूसरे शहरों से भी मौतों की खबर आ रही हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर किसी तरह के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। बीते साल जहां 8 से 10 मरीज रोज जांच के लिए आते थे, तो वहीं इस बार ये संख्या बढ़कर 18 से 20 हो गई है। वर्तमान में करीब 15 से 20 सैंपल डेंगू की जांच के लिए डेली आ रहे हैं। सीहोर के खात्याखेड़ी गांव के लखन लाल धनवारे के 35 साल के जवान बेटे की डेंगू की वजह से...

मप्र के सात शिक्षकों को 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार', राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के सात शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ है। गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में इन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 प्रदान किया। इनमें सुनीता गोधा, माधव प्रसाद पटेल, सुनीता गुप्ता, प्रो. नीलाभ तिवारी, प्रो. कपिल आहूजा, प्रेमलता राहंगडाले और प्रशांत दीक्षित शामिल हैं।  जनसम्पर्क अधिकारी संजय सक्सेना ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सुनीता गोधा, माधव प्रसाद पटेल और सुनीता गुप्ता और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रो. नीलाभ तिवारी और प्रो. कपिल आहूजा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रेमलता राहंगडाले और प्रशांत दीक्षित को पुरस्कृत किया गया है। सुनीता गोधा को जिला मंदसौर के शासकीय हाई स्कूल, खजूरिया सारंग में सकारात्मक वातावरण तैयार करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने उपस्थिति में नियमितता लाने के लिए असाइनमेंट और एक्टिविटीज के माध्यम से कक्षा का वा...

19 साल बाद फिर दौड़ेंगी सरकारी बसें: मुख्य सचिव ने मांगा प्रस्ताव, परिवहन मंत्री बोले- ग्रामीण इलाकों से होगी शुरुआत

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की सड़कों पर 19 साल बाद फिर से सरकारी बसें दौड़ सकती हैं। इसके लिए मुख्य सचिव कार्यालय ने परिवहन निगम शुरू करने के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। ये प्रस्ताव इसी महीने तैयार कर कैबिनेट में रखा जाएगा। इस प्रस्ताव में बताना होगा कि ये सरकारी बसें कैसे चलेंगी, किन रूटों पर दौड़ेंगी, कौन चलाएगा, इसका सिस्टम क्या होगा। आपको बता दें कि साल 2005 में राज्य परिवहन निगम बंद किया गया था। अब परिवहन निगम को फिर से शुरू करने की कवायद पिछले 5 महीनों से चल रही है। बसों की शुरुआत प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से हो सकती है। बता दें कि प्राइवेट ऑपरेटर्स का काम होता है मुनाफा कमाना। ये ऑपरेटर्स वहीं रन करते हैं, जहां इन्हें फायदा मिलता है। फिलहाल प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने राजधानी भोपाल से कनेक्टेड महानगर जैसे उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और ऐसे रास्ते जहां हैवी और अच्छा ट्रैफिक है, वहां बसें चला रखी हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के दूर-दराज के ऐसे कई ग्रामीण इलाके हैं, जहां आज भी गांव के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा...

पंचायत सचिवों पर मेहरबान मोहन सरकार, 7 माह में तीसरा बड़ा फैसला

 भोपाल (ब्यूरो) - मोहन यादव सरकार ने पंचायत सचिवों को लेकर एक बार फिर बड़ा फैसला किया है. अब पंचायत सचिवों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिए जाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है. ऐसी स्थिति में आश्रित बालिग नहीं है या फिर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं है तो 7 साल के दौरान पढ़ाई कर सकेगा. इसके लिए पंचायत अधिनियम के नियम 5 क में प्रावधान किया गया है कि जिस जिले में पंचायत सचिव पदस्थ है, वहां की ग्राम पंचायतों में सचिव का पद खाली नहीं है तो परिजनों को अन्य जिलों में पंचायत सचिव के रिक्त पद पर नियुक्ति की जाएगी. इसके बाद उसे अनुकंपा का लाभ दिया जाएगा. उधर पंचायत सचिव संगठन ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.  पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने नवंबर 2017 में जारी की गई अनुकंपा नियुक्ति के पात्रता संबंधी नियमों में बदलाव किया है. ऐसे में यदि किसी पंचायत सचिव की असमय मृत्यु होने पर उसके आश्रित को 7 साल की समय सीमा में अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिल सकेगा. इसके पहले तक 3 साल की समय सीमा निर्धारित थी. अनुकंपा नियुक्ति की समय सीमा में बढ़ोत्तरी होने से आश्रित शिक्षा ग्रहण कर सकेगा. ल...

खजराना गणेश : स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार, सवा लाख मोदक से लगा भोग, भक्तों का लगा तांता

खजराना गणेश पर लक्ष्मी की कृपा, दान पेटियों से निकली विदेशी करेंसी,घड़ियां, गिनती अभी पूरी नहीं इंदौर (ब्यूरो) - देशभर में आज से 10 दिन गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. खजराना गणेश की बात की जाए तो यहां भगवान गणेश का 3 करोड़ रुपये के स्वर्ण मुकुट से श्रृंगार किया गया. वहीं उन्हें सवा लाख मोदक का भी भोग लगाया गया है. मंदिर में सुबह से ही भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लगा हुआ है. गणेश उत्सव की शुरुआत होते ही खजराना गणेश मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. खजराना गणेश मंदिर को फूलों से पूरी तरीके से सजाया गया है तो वहीं गर्भ गृह में मौजूद भगवान गणेश का आकर्षक स्वर्ण श्रृंगार किया गया है. इस दौरान खजराना गणेश और माता रिद्धि-सिद्धि को सोने का मुकुट पहनाया गया है. जहां खजराना गणेश ने 3 करोड़ रुपये कीमत का स्वर्ण मुकुट और कानन-कुंडल से उनका श्रृंगार किया गया है तो वहीं माता रिद्धि-सिद्धि का भी श्रृंगार इसी तर्ज पर किया गया है. इसी तरह से प्रातः काल में भगवान गणेश की आरती कर उन्हें सवा लाख मोदक का भोग लगाया गया है. ऐसी मान्यता है कि खजराना गणेश मंदिर के प्रांगण में ही गोबर ...

तीज पूजा में महिलाओं से गंदी हरकत, युवकों ने पहले बताए हिंदू नाम, आधार कार्ड से पता चला सच

 इंदौर (ब्यूरो) - शुक्रवार की रात हरतालिका तीज की पूजा में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना हुई। राजबाड़ा पर 22 वर्षों से हो रही भजन संध्या में पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना में शामिल 8 से 10 युवकों को पकड़ा है। टीआई दीपक यादव ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है। उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा,  फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात राजबाड़ा पर हुई हरितालिका तीज की पूजा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। देर रात करीब 12 बजे के आसपास वर्ग विशेष के युवकों ने महिलाओं को छेड़ना शुरू कर दिया। महिलाओं को गलत तरीके से टच किया तो उन्होंने विरोध किया। मौके पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवकों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नाम पूछने पर लड़कों ने पहले हिन्दू नाम बताए, शंका होने पर उनसे आईडी कार्ड मांगे गए तो वे आनाकानी करने लगे। इसके बाद कुछ युवकों के आधार कार्ड चेक किए तब उनके सही नाम पता चले। बजरंग दल का कहना है कि हमनें 14 लड़कों को पुलिस के हवाले किया...

स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को ग्वालियर हाईकोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार - ‘पूरे सिस्टम में आ रही भ्रष्टाचार की बदबू’

 ग्वालियर (ब्यूरो) - ग्वालियर हाईकोर्ट ने एक बस परमिट से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की मनमानी पर गंभीर टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि अस्थाई परमिट देना नियम बन गया है। इससे पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। ये परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और MP के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी है कि वह सिस्टम में फैली मनमानी और विसंगतियों को देखें, जो भ्रष्टाचार को पोषित कर रही है। इसी के साथ बस का परमिट भी कोर्ट ने निरस्त किया है। दरअसल, बस ऑपरेटरों को अस्थाई परमिट देने में मनमाना रवैया अपनाने पर हाईकोर्ट ने स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को कड़ी फटकार लगाई है। HC ने सुनवाई के दौरान कहा कि मोटरयान अधिनियम के सेक्शन 87 में स्पष्ट लिखा गया है कि आरटीओ और एसटीए ज्यादा से ज्यादा 4 महीने के लिए अस्थाई परमिट दे सकते हैं। यह मेकैनिज्म इसलिए बनाया गया, ताकि त्योहार और मेले में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उन रूटों पर बसों का परिवहन किया जा सके। लेकिन हाल में लगातार देखने मिल रहा है कि अस्थाई परमिट नियम बन गया है और इस पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार की बदबू भी आ रही है। र...

पुलिस ट्रेनिंग में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला पहला राज्य बना मध्यप्रदेश

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशिक्षण प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों के तहत साइन लैंग्वेज को शामिल किया है। इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी विपत्ति में फंसे दिव्यांगजनों की बात को आसानी से समझ सकें और उनके साथ संवेदनशीलता से व्यवहार कर सकें। मध्यप्रदेश दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में यह कदम उठाने वाला देश का पहला राज्य है। इस प्रशिक्षण व्यवस्था को लागू करने में नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त संदीप रजक की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपने न्यायालय से इस आशय के निर्णय दिये गये थे कि इस मानवीय और संवेदनशील विषय पर सारगर्भित पहल की जाये। प्राय: यह देखा जाता है कि कभी-कभी विपत्ति में फंसे ऐसे दिव्यांगजन जो बोल और सुन नही पाते है, अपनी बात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी को समझा नहीं पाते हैं या अधिकारी/कर्मचारियों को साइन और ब्रेल लैंग्वेज का ज्ञान न होने के कारण उनकी बात समझा नहीं पाते है, परिणाम स्वरूप दिव्यांगजन अनेक बार गंभीर...

झोपड़ी से लंदन यूनिवर्सिटी : आदिवासी किसान का बेटा सपना करेगा साकार, पढ़ाई के लिए सरकार ने दी 35 लाख की स्कॉलरशिप

     खंडवा (ब्यूरो) - एक आदिवासी किसान का बेटा अब विदेश (लंदन) में हायर एज्यूकेशन करेंगा। जिले के छोटे से गांव गारबेड़ी के रहने वाले आशाराम पालवी को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 35 लाख रूपए की स्कॉलरशिप हायर एज्यूकेशन के लिए मिली है। जिससे वो अब अपना सपना पूरा करेंगे। आशाराम के संघर्ष की कहानी काफी लंबी है जो हर किसी को प्रेरणा देने वाली है। खंडवा जिले के खालवा के गारबेड़ी गांव के रहने वाले आशाराम का पढ़ाई के प्रति बचपन से ही बेहद जुड़ाव था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने सरकारी स्कूल से हासिल की और पांचवी क्लास से जवाहर नवोदय विद्यालय खंडवा में एडमीशन लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सेंट्रल यूनिवर्सिटी कर्नाटक से भूगर्भ शाखा में ग्रेजुएशन किया। आशाराम पालवी का जीवन संघर्षों से भरा है। उनका परिवार बेहद गरीब है और बूढ़े-माता एक झोपड़ी में रहते हैं। उनके पास करीब एक हेक्टेयर ही भूमि है जिस पर मेहनत कर और मजदूरी कर किसी तरह माता-पिता ने जितना हो सका बेटे को पढ़ाया। लेकिन जब विदेश में जा...

डेंगू से इंदौर में पहली मौत, 15 दिन बाद हुई डेंगू से मौत की पुष्टि

इंदौर (ब्यूरो) - शहर में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं इस दौरान एक भयभीत करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल 15 वर्षीय एक छात्र की डेंगू से मौत हो गई, जिसकी पुष्टि प्रशासन ने 15 दिन बाद की है। जानकारी के अनुसार छात्र की स्थिति गंभीर थी, और अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही घंटों बाद छात्र ने दम तोड़ दिया। दरअसल इस घटना के सामने आने के बाद शहर में डर का माहौल फैल गया है, क्योंकि डेंगू से यह पहली मौत सामने आई है। वहीं छात्र के परिवार का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक 17 अगस्त तक छात्र पूरी तरह ठीक था, छात्र की तबियत बिल्कुल ठीक थी और उसे केवल मामूली बुखार था। वहीं उस समय साधारण दवाइयां दी गईं, जिससे बुखार थोड़ा कम हुआ। दरअसल पिता ने बताया कि वह बाहर भी गया था और उसकी तबियत सामान्य थी। लेकिन 18 अगस्त को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। दरअसल अस्पताल में बेड न मिलने की वजह से परिवार को दूसरे अस्पताल जाने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं ...

यूपी के बाद मप्र में भी हिंसक जानवर का खौफ, 5 लोगों पर किया हमला; ग्रामीणों ने पीट-पीट कर ली जान

 खंडवा (ब्यूरो) - जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के बहराइच में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर भेड़ियों को जरूरत पड़ने पर गोली मारने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों में नौ शूटरों की टीम तैनाती हो चुकी है। वहीं इन भेड़ियों का खौफ अब मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है। भेड़िये अब मध्य प्रदेश में भी घुस आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के खंडवा में बीते शुक्रवार को एक परिवार के पांच सदस्यों पर भेड़िये ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। मामले पर पुलिस उपमंडल अधिकारी (SDPO) संदीप वासकाले ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल खालवा तहसील के ग्राम मालगांव में तड़के करीब 2:30 बजे हुई। एसडीओपी ने कहा, ‘‘परिवार के शोर मचाने के बाद पड़ोसी और अन्य लोग पहुंचे और भेड़िये को भगाया। इस हमले में एक महिला और चार पुरुष घायल हुए हैं। उनका खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है।” वहीं प्रभागीय वन अधिकारी राकेश दामोर ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को रेबीज के टीके और दवाइयां दी गई हैं।        दामोर ने क...

नए सिरे से तय होंगी जिला, तहसील, और ब्लॉक की सीमाएं

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में जल्द ही प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं का पुनर्गठन किया जाएगा। राज्य सरकार  ने संभाग, जिला, तहसील और ब्लॉक जैसे प्रशासनिक क्षेत्रों की सीमाओं को भौगोलिक आधार पर फिर से तय करने का निर्णय लिया है। यह काम अक्तूबर के अंत तक शुरू होने की संभावना है। इसके लिए प्रशासनिक पुनर्गठन इकाई आयोग में नियुक्तियों की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सीमाओं का सही परिसीमन नहीं होने के कारण कई क्षेत्रों के लोगों को मुख्यालयों तक पहुंचने में असुविधा होती है। कुछ गांव और पंचायतों को जिला, तहसील और विकासखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 100 से 150 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि अन्य जिलों या तहसीलों के मुख्यालय उनके नजदीक होते हैं। इस असुविधा के समाधान के लिए प्रशासनिक पुनर्गठन इकाई आयोग द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी, इसके आधार पर नए सीमांकन का फैसला किया जाएगा। सरकार ने इस पुनर्गठन के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया है, जिसमें राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों क्षेत्रों के अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सीमाओं के पुनर्गठन का काम आगे बढ़ाया...

मोहन यादव के फैसले ने बढ़ाई कर्मचारियों की धड़कनें, प्रमोशन छोड़ा तो बिगड़ जाएगा रिटायरमेंट प्लॉन

  भोपाल (ब्यूरो) -  मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को लेकर प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला किया है. अब प्रदेश में प्रमोशन से बाद जिम्मेदारी लेने से बचने के लिए प्रमोशन छोड़ने वाले कर्मचारियों को इसका भारी नुकसान उठाना होगा. प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि अब प्रमोशन का लाभ छोड़ने वाले कर्मचारियों को उच्चतर वेतनमान का लाभ भी नहीं दिया जाएगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार के इस फैसले का कर्मचारी संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है. क्या है इस आदेश के मायने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में प्रावधान किया गया है कि यदि कोई कर्मचारी किसी भी कारण से प्रमोशन लेने से इंकार करता है, तो ऐसे कर्मचारियों को अब उच्चतर वेतनमान का लाभ नहीं दिया जाएगा. सरकार के इस आदेश से प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों पर असर पड़ेगा. इस आदेश के मायने समझ लें. आदेश में लिखा है कि '2002 में जारी किए गए आदेश में प्रावधान किया गया था कि ऐसे कर्मचारी जिन्हें क्रमोन्नति का लाभ दिया गया है. उन्हें जब उच्च पद पर पदोन्नत किया जाता है और कर्मचारी पदोन्नति लेने से इंकार कर देते हैं, तो ऐ...