Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

कांग्रेस को चार दिन में तीन झटके:अब मुरैना और विंध्य से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दो बड़े नेता

टिकट ना मिलने से नाराज थे; इसलिए 12 नामों की घोषणा नहीं हो पा रही दोनों नेताओं ने शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ली भोपाल - मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर विरोध खुलकर सामने आने लगा है। चार दिन में तीन बड़े नेता पार्टी काे छोड़ चुके हैं। चंबल के बड़े नेता पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध के बाद अब मुरैना और विंध्य में भी बगावत सामने आ गई है। मुरैना जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दिमनी विधानसभा से कांग्रेस से प्रबल दावेदार रहे सत्येंद्र सिंह तोमर और विंध्य अंचल के कद्दावर कांग्रेस के नेता और 2018 में मैहर से कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे श्रीकान्त चतुर्वेदी ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सत्येंद्र सिंह की नाराजगी दिमनी से टिकट के प्रबल दावेदार सत्येंद्र सिंह को टिकट नहीं दिया गया। उनकी जगह रविंद्र सिंह तोमर को कांग्रेस ने उम्मीदवार...

दूध के टेंकर से टकराई मजदूरों से भरी तूफ़ान गाडी, 5 की मौत, 7 घायल

उज्जैन - देवास रोड पर शनिवार सुबह एक तूफ़ान गाडी के दूध के टेंकर से टकराने से सड़क दुर्घटना में पांच मजदूरों की मौत हो गई अवन 7 गंभीर रूप से घायल हो गये। नरवर पुलिस ने बताया कि कटनी से 12 मजदूर तूफान गाड़ी से नीमच जा रहे थे। इसी दौरान नरवर के समीप गाड़ी दूध टैंकर से टकरा गई। इससे चार‌ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सात घायलों का इलाज जारी है पुलिस हादसे की जाँच में जुटी है समाचार लिखे जाने तक टेंकर के चालक परिचालक की जानकारी नहीं मिल पाई है 

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कहा, रिश्वत लेना ही नहीं, देना भी अपराध

जबलपुर - मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए सख्त लहजे में कहा कि सिर्फ रिश्वत लेना ही नहीं बल्कि रिश्वत देना भी अपराध है। यह सुनते ही याचिकाकर्ता के वकील की ओर से याचिका वापस लेने का निवेदन किया गया। कोर्ट ने निवेदन मंजूर करते हुए याचिका खारिज कर दी। मामला नौकरी लगवाने के लिए रिश्वत लिए-दिए जाने से संबंधित था। शुक्रवार को प्रशासनिक न्यायाधीश संजय यादव व जस्टिस बीके श्रीवास्तव की युगलपीठ के समक्ष मामला सुनवाई के लिए लगा। इस दौरान जैसे ही कोर्ट ने रिश्वत लेने ही नहीं देने को भी अपराध की कोटी में रखा, याचिकाकर्ता के वकील सकपका गए। कार्रवाई के भय से बिना देर किए याचिका वापस लेने का आग्रह कर लिया गया। यह याचिका रीवा जिला अंतर्गत सगड़ा, पतुलखी निवासी रामलाल साहू की ओर से दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि पतुलखी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक रामखिलावन पटेल ने याचिकाकर्ता को सरकारी नौकरी में लगवाने का लालच दिया। बदले में उससे रिश्वत मांगी गई। याचिकाकर्ता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना से कर दी। अधिवक्ता पी बालकृष्ण ने दलील दी कि लोकायुक्त पुलिस ...

इंदौर में मिले आंध्र प्रदेश से लूटे गए डेढ़ करोड़ रुपये के मोबाइल

इंदौर - आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले और तमिलनाडु के श्रीपैरंबदूर जिले से लूटे करीब पांच करोड़ रुपये के मोबाइल मामले में आंध्र प्रदेश और बीएनपी देवास पुलिस ने शुक्रवार को इमली बाजार (कमाठीपुरा) में छापा मारा। पुलिस ने यहां से डेढ़ करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए। यह मकान एमजी रोड थाना में पदस्थ महिला कांस्टेबल का है। आरोपित सईद कपड़ा कारोबारी बनकर किराए से रहता था। पुलिस टीएसटीएन डेटा, टावर लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यहां पहुंची थी। एएसपी (पश्चिम) प्रशांत चौबे के मुताबिक पिछले दिनों गुंटूर जिला स्थित चिलकुलुरिपेटा के पास नेशनल हाईवे पर अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में कंटेनर को कटर से काटकर मोबाइल और नोटपेड लूट लिए थे। इसी तरह एक वारदात तमिलनाडु के श्रीपैरंबदूर में अगस्त में हुई थी, जिसमें करीब 4 करोड़ के मोबाइल लूटे गए थे। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु पुलिस ने जांच की और पीएसटेन डेटा से नेशनल हाईवे पर एक्टिव मोबाइल नंबर ढूंढे। पता चला कि देवास जिले के धानीघाटी के कंजर हैं और उन्होंने फर्जी नाम-पते से सिम ली थी। जांच टीम ने उस लोडिंग वाहन को भी तलाश लिया, जिससे मोबाइल इंदौर भेज...

केंद्रीय एजेंसियां सरकारी अफसरों की खोल रही हैं पोल, गड़बड़ी पर एक के बाद रिपोर्ट

प्रदेश में तमाम स्तर पर गड़बड़ी हो रही हैं. गरीबों को मुर्गियों का चावल बांटा गया. यूरिया की कालाबाज़ारी, फसल बीमा के पोर्टल में गांवों की जानकारी नहीं   भोपाल - मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों की मनमानी और उनकी कार्यशैली के कारण हो रही गड़बड़ियों के खुलासे से अब प्रदेश सरकार मुश्किल में है. केंद्रीय एजेंसियां प्रदेश में हो रही गड़बड़ी पर लगातार एक के बाद एक पत्र के जरिए सरकार को अलर्ट कर रही हैं. उप चुनाव सिर पर हैं ऐसे में विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. पहले मुर्गियों का चावल मध्य प्रदेश में बीते दिनों केंद्र सरकार ने बालाघाट-मंडला में हुए चावल घोटाले पर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर जांच के निर्देश दिए थे. केंद्रीय एजेंसी ने माना था कि प्रदेश में बालाघाट और मंडला में पोल्ट्री ग्रेड का चावल गरीबों को बांटा गया है. इसके बाद राज्य सरकार ने हरकत में आते हुए तत्काल पूरे मामले में एक्शन लेना शुरू किया. फिर यूरिया घोटाला केंद्र सरकार ने यूरिया घोटाले को लेकर भी प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर आगाह किया. केंद्र सरकार ने यूरिया घोटाले में बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जानकारी भी ...

चुनाव आयोग की कांफ्रेंस से बढ़ गयीं प्रदेश के नेताओं की धड़कनें, 29 की बैठक में होगा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

भोपाल - मध्य प्रदेश में 28  विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है. चुनाव आयोग के इस ऐलान के बावजूद कि मध्यप्रदेश में विधानसभा उप चुनाव भी बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही करा लिए जाएंगे,आयोग ने आज उप चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया सुबह यह खबर आते ही कि चुनाव आयोग दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव तारीख का ऐलान करेगा  सियासी गलियारों में हलचल मच गयी. पूरी उम्मीद थी कि बिहार के साथ ही मध्य प्रदेश विधान सभा उप चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. चुनाव आयोग ने कहा मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए 29 सितंबर को बैठक होगी और फिर उसके बाद तारीख तय होगी. आयोग के इतना कहने से पहले तक एमपी के तमाम नेताओं की धड़कन बढ़ी रही. इस बात के डर से कि आचार संहिता आज ही प्रभावी हो जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कल के एक कार्यक्रम को आज ही निपटा लिया गया.यहां तक कि अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की लंबी चौड़ी लिस्ट भी जारी हो गई. इसे लेकर विपक्ष ने कई सवाल भी खड़े किए. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क...

अमूल, सांची के घी के नाम पर असली-नकली का खेल, क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़

इंदौर - इंदौर में क्राइम ब्रांच ने नकली घी बनाने वाले कारखाने पर छापेमारी कर अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है. खजराना थाना पुलिस और खाद्य विभाग के साथ मिलकर की गई कार्रवाई में क्राइम ब्रांच ने 500 लीटर नकली घी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने कारखाने को तुरंत सील कर दिया.पिछले 2 वर्षों से हो रहा था गोरखधंधा आरोपी अशरफ ने पुलिस को बताया कि वो पिछले 2 सालों से अमूल और सांची जैसे ब्रांड्स की नकली पैकिंग कर इंदौर में सियागंज और उज्जैन के व्यापारियों को 300 रुपये किलों के भाव में बेच दिया करता था. जिसे दुकानदार दोगुने दामों में ग्राहकों को बेचते थे. उसके अलावा मंदिरों के पास दुकानों और आसपास के जिलों में भी नकली घी की सप्लाई करता था.  अमूल, सांची और नोवा सहित कई नामी कम्पनियों के रेपर बरामद क्राइम ब्रांच ने कारखाने से 500 लीटर नकली घी के साथ डालडा, सनफ्लावर ऑयल, केमिकल एसेंस, एयरटाइट पैकिंग का सामान जिनमें सिल्वर पन्नी, पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रिक तराजू, सहित रैपर, डिब्बे और अमूल, सांची तथा नोवा कम्पनी के नकली बैंचमार्क, सील व स्टीकर बरामद किए हैं.  व्यापारियों की लिस्ट जब्त कर दर्ज किया केस...

आंतरिक सुरक्षा में बड़ी चूक : बांग्लादेश से युवतियों को लाकर कराया जा रहा था देह व्यापार,

बड़े रेकेट का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार, 13 युवतियां कराइ मुक्त, 10 बांग्लादेशी    इंदौर - देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए महालक्ष्मी नगर से 13 युवतियों को गिरोह के गैंग से मुक्त करवाया. साथ ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 13 में से 10 युवतियां बांग्लादेश की हैं जो कि बिना पासपोर्ट के अवैध तरीके से भारत लाई गई और इनसे इंदौर सहित अन्य राज्यों में भी देह व्यापार कराया जा रहा था.फ़िलहाल पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 3 महिला भी शामिल है. मॉडल की शिकायत पर हुई थी जांच शुरू  दरअसल इंदौर पुलिस को 21 सितंबर को कोलकाता मुंबई की दो मॉडल युवतियों ने थाने पर आकर शिकायत की थी कि इवेंट के नाम पर हमें बाणगंगा क्षेत्र के फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया और शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया गया है. इसके आधार पर उनसे रुपयों की मांग भी की गई है.  गिरोह का पर्दाफाश  पुलिस ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए नवीन सिसोदिया, कुलदीप चंद्रवंशी और रा...

‘जनता को झूठ का ट्रेलर दिखा रहे सीएम शिवराज, लोग पहले ही देख चुके भाजपा की पिक्चर’ - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल - मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि शिवराज जी रोज अपने दौरे में  झूठ का ट्रेलर दिखा रहे हैं. जनता पहले से ही इनकी झूठ की पूरी पिक्चर देख चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को घेरते हुए कहा कि सीएम शिवराज इतना झूठ बोल रहे हैं और इतनी झूठी घोषणाएं कर रहे हैं कि झूठ भी शर्मा रहा है. शिवराज जी की रोज़ की करोड़ों की घोषणाओं का हिसाब लगाया जाए तो भारत सरकार का बजट भी कम पड़ जाए. किसानों के मुआवजे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि किसानों को आज तक अपनी खराब फसलों का मुआवजा नहीं मिला, किसान राहत की मांग कर रहा है , युवा रोज़गार मांग रहा है , भोपाल में रोज़ हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है, आर्थिक संकट का हवाला देकर उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ उस खाली खजाने से ही करोड़ों रुपए की झूठी घोषणाएं सिर्फ़ जनता को चुनाव में गुमराह करने के कर रहे हैं...

शिवराज और सिंधिया ने कांग्रेस को बताया कृषि विरोधी, कहा - किसानों को गुमराह कर रही पार्टी

भोपाल - मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान 29 सितंबर को किया जाएगा. लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी बीच शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. रायसेन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज और सिंधिया ने कांग्रेस को किसानों का विरोधी बताया. वहीं, सीएम ने पीएम मोदी को भगवान का अवतार बताया. कांग्रेस द्वारा कृषि बिल का विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसान द्रोही है और किसान बिल का बेबजह विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि आज किसानों को उपज खेत में ही बेचने वाला अधिकार मिला है तो क्या गलत है? वहीं, जनसभा को संबोधित करने के दौरान सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को आज असली स्वतंत्रता दी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले किसानों को पूरे देश में फसल बेचने पर प्रतिबंध था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मोदी सरकार ने किसानों को इस पाबंदी से आजाद कर दिया है.  सिंधिया ने कहा कि अगर आज किसान अपनी उपज बेचता है तो उसे 2 प्रतिशत का ही लाभ मिलता है. बाकी क...

'शहर की जनता बन रही कंकाल, सड़कों पर कब आओगे शवराज - महाराज'

इंदौर - कोरोना जोन बने इंदौर में बढ़ रही  स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को देखते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नकली कंकाल के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस ने पूछा कि शहर की जनता बन रही कंकाल कब सड़कों पर आओगे 'शवराज-महाराज'. उन्होंने CM शिवराज को 'शवराज' बताकर इंदौर में हो रही अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर जवाब मांगा.  नारें लिख कर जताया विरोध कांग्रेस ने पोस्टर पर नारें लिखकर प्रशासन की लापरवाही के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया और उनका विरोध किया. एक पोस्टर पर लिखा है कि श्मशानों में करना पड़ रहा है दो-दो घंटे का इंतजार, सड़कों पर कब आओगे शवराज-महाराज. तो वहीं एक में लिखा है कि शहर की जनता बन रही कंकाल कब सड़कों आओगे 'शवराज-महाराज'. सिंधिया ने कहा था सड़कों पर आएंगे कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने कहा कि जनता कोरोना काल में परेशान हो रही है, उनके पास पैसे नहीं है और सिंधिया-शिवराज को सांवेर की रैली में 7-8 करोड़ रुपये खर्च करना है. उन्होंने पूछा सिंधिया जो कि अब गद्दार हो गए है, उन्होंने जनता की मदद के लिए सड़कों ...

उपचुनाव: एम-3 EVM से होगा मतदान, छेड़छाड़ करना होगा नामुमकिन

भोपाल - मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. वोटिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा सके, इसलिए चुनाव आयोग इस बार एम-2 ईवीएम के स्थान पर हाईटेक एम-3 ईवीएम मशीनों का प्रयोग करेगा. ये मशीनें नोटा सहित 384 प्रत्याशियों तक के लिए सक्षम हैं. साथ ही वजन कम होने के कारण इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से लाया जा सकेगा. वहीं, इन मशीनों से छेड़छाड़ करना भी नामुमकिन होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एम-3 ईवीएम मशीनें, एम-2 मशीनों की अपेक्षा बेहतर होती हैं. एक ओर एम-2 मशीनों से जहां 4 बैलेट यूनिट को ही जोड़ा जा सकता था, वहीं, एम-3 मशीनों से 24 बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता है जानकारी के मुताबिक एम-3 की ईवीएम मशीनों में बैटरी का प्रतिशत देखा जा सकेगा. इससे डिस्चार्ज होने से पहले इनकी बैटरी को भी बदला जा सकेगा. साथ ही इन मशीनों में प्रत्याशियों का सेक्शन और बैटरी सेक्शन दोनों को अलग-अलग सील्ड किया जा सकता है.

भाजपा सांसद और उपचुनाव के प्रत्याशी का लोगों ने किया विरोध, कहा - अब वोट मांगने मत आना

खंडवा - मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में पट्टे बांटने गए सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और मांधाता विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी नारायण सिंह पटेल को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर कर सवालों की बौछार लगा दी. इसका जवाब न तो सांसद के पास था और ना ही नारायण सिंह पटेल के पास. जिसकी वजह से दोनों को दबे पांव वापस लौटना पड़ा. विरोध के बाद लौटे सांसद और विधानसभा प्रत्याशी दरअसल, शुक्रवार को सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और उपचुनाव में मांधाता विधानसभा के प्रत्याशी नारायण सिंह पटेल पट्टे की जमीन बांटने के लिए गए थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पट्टा की जमीन के आवंटन को लेकर सरकार पर सवाल उठा दिया. लोगों ने कहा कि जो लोग यहां कई वर्षों से रह रहे हैं उनका नाम पट्टे की लिस्ट में नहीं है. जबकि जो लोग कुछ दिन से यहां आकर रहे हैं, उनका नाम लिस्ट में है और उन्हें जमीन का आवंटन किया किया जा रहा है. महिलाओं ने कहा अब वोट मांगने मत आना इस दौरान ओंकारेश्वर की महिलाओं ने सांसद और प्रत्याशी दोनों को खूब खरी-खोटी सुनाई. महिलाओं ने तो सासंद और प्रत्याशी को य...

उपचुनाव की घोषणा से पहले 148 अफसरों के तबादले, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप

भोपाल - मध्य प्रदेश में उपचुनाव की डेट जारी होने की खबर लगते ही पांच विभागों में 148 अफसरों के तबादले कर दिए गए. तबादले के वक्त विभाग ने जल्दबाजी में एक साल पहले ट्रांसफर हुए अधिकारियों को भी नजरअंदाज कर दिया. ऐसा ही एक मामला बैरसिया एसडीओपी का आया है. तबादला सूची में नीतू ठाकुर को बैरसिया से भोपाल आईजी कार्यालय में तबादला करना बताया जा रहा है, जबकि उनका तबादला एक साल पहले ही हो चुका था. खबर के मुताबिक चुनाव आयोग की शुक्रवार की प्रेसवार्ता से पहले राज्य पुलिस सेवा के 76, परिवहन विभाग के 14, स्कूल शिक्षा विभाग के 32, नगरीय प्रशासन के 24, वित्त के 2 अफसरों का तबादला हुआ. तबादले के लिए पहली लिस्ट चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता के तुरंत बाद जारी हुई, जबकि दूसरी लिस्ट शाम तक जारी की गई. वहीं, चुनाव आयोग के प्रेसवार्ता के तुरंत बाद अधिकारियों के तबादले पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. राज्य सरकार पर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये तबादले विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए किए गए हैं. साथ ही कांग्रेस ने चुनाव में शिकायत कर इन तबादलों को निरस्त करने की मांग की है. कांग्रेस का ...

अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत हुई निरस्त

  बडवाह - कार्यालय सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी बड़वाह के मीडिया प्रभारी एवं विशेष लोक अभियोजक चंपालाल मुजाल्दे ने बताया कि आरोपी शशांक पिता दिनेश निवासी सरस्वती नगर बड़वाह द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर 2019 से दिनांक 16 मार्च 2020 के मध्य पीड़िता की दुकान पर आना जाना होकर उनके बीच आप से जान पहचान होने से पीड़िता को उसके सरस्वती नगर बड़वाह स्थित घर पर ले जाकर उससे जबरदस्ती बलात्कार किया और अश्लील फोटो वीडियो बना लिया। आरोपी द्वारा पीड़िता को फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर लिक करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार  करता रहा। पश्चात दबाव बनाकर पीड़िता को काटकूट होते हुए पीथमपुर, धार ले गया और 25-30 दिनों तक उसके साथ गलत काम किया। बाद में पीड़िता ने आरोपी को विश्वास में लेकर अपनी बहन से मिलवाने इंदौर ले जाने के लिए कहा जिस पर आरोपी पीड़िता को इंदौर स्थित राजवाड़े पर उसकी बहन से मिलवाने ले गया। तब पीड़िता भागकर अपनी बहन के पास गई और उसके माता-पिता को घटना की सूचना दी। बड़वाह आने पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई, किंतु आरोपी द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार होकर अग्रिम जमानत आवेदन...

हत्या के आरोपियों की जमानत हुई निरस्त

बड़वाह - अपर जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा दिनांक 11 जून 2020 को आरोपी लियाकत बेग के पुत्र आमद बेग व महमूद बेग द्वारा रात्रि में किए गए हाफिज पिता कमरुद्दीन की हत्या के संबंध में प्रस्तुत किए गए जमानत आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। कार्यालय सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी बड़वाह के सहायक मीडिया प्रभारी एवं विशेष लोक अभियोजक चंपालाल मुजाल्दे ने बताया कि मृतक कमरुद्दीन ने आरोपी लियाकट की बहन की लड़की से शादी की थी बाद में पुनः दूसरी बहन की लड़की से भी शादी कर लेने के संबंध में उनके बीच हुए विवाद को लेकर दिनांक 11जून 2020 को आरोपीगण द्वारा हाफिज कमरुद्दीन के साथ धारदार हथियार से मारपीट किए जाने पर उसकी मृत्यु हो गई थी। आरोपीगण घटना के दूसरे दिन से ही जेल में बंद है, उनके द्वारा जमानत आवेदन प्रस्तुत करने पर आरोपीगण द्वारा किए गए हत्याकांड को जघन्य हत्याकांड मानते हुए ली अभियोजन द्वारा ली गई आपत्ति को ध्यान में रखते हुए जमानत निरस्त कर दी गई है।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के आवेदन फार्म जमा करने वालो की भीड़

पिपल्या/बडवाह -  पिपल्या बुजुर्ग में स्थानीय राजस्व कार्यालय में पटवारी श्याम मकवाने के द्वारा आवेदन फार्म लिए जा रहे है।इसके मौके पर करही तहसीलदार विजेंद्र कटारिया क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक अनिल भटोरे ने किसानों  को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसली कर्ज मुहैया कराने की योजना शुरू की जा रही है।किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है।वही शासन के आदेशानुसार किसानों का सर्वे कर प्रत्येक किसान को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है।।बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपये के साथ—साथ अब राज्य सरकार से भी 4 हजार रुपये मिलेंगे, ऐसे में किसानों को कुल 10 हजार रुपये सालाना मिलना शुरू हो जायेगे।इस मौके पर खेमराज जैन जगदीश मुकाती राजेश जाट महेंद्र शुक्ला अनिल कर्मा सहित कृषक बन्धु उपस्थित थे।

मंडी में अधिकारी-कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पहले भी मंत्री के आश्वासन पर खत्म की थी हड़ताल बड़वाह - मंडी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के बैनर तले कृषि उपज मंडी में अधिकारी-कर्मचारियों ने वेतन/पेंशन की व्यवस्था के लिए दिए आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल कर दी है।इस संबंध में गुरुवार को मंडी के अधिकारी-कर्मचारियों ने एसडीएम प्रवीण फुलपगारे को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि संयुक्त संघर्ष मोर्चे ने 3 से 6 सितंबर तक किए आंदोलन के संबंध में मंत्री ने पदाधिकारियों की बैठक ली थी।जिसमे मंडी/बोर्ड के अमले को वेतन/पेंशन की व्यवस्था सहित अन्य मांगों की सुनवाई करने के लिए आश्वासन दिया था। साथ ही 15 दिन में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे।जिसके बाद हड़ताल स्थगित कर दी थी। आश्वासन के आधार पर संचालक मंडल की बैठक 10 सितंबर को रखी गई थी।जिसमे मंडी बोर्ड को संचालनालय कृषि विपणन में मर्ज करने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसपर संचालक मंडल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही प्रस्ताव में वेतन/पेंशन को सुनिश्चित कर शासन को भेजा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया। ज्ञापन के जरिये वेतन/पेंशन की मांग करने की मांग की गई है। इस दौरान मंडी सच...

उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित, मुख्यमंत्री ने अंतरित की लेपटॉप की राशी

बड़वाह - सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को प्रदेश के टॉप करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे संवाद किया। और उन्हें लैपटाॅप क्रय करने के लिए राशि उनके खाते में ट्रांसफर की। इस प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत बड़वाह शहर की विवेकानंद विद्या विहार हाई स्कूल के 10 विद्यार्थी भी लाभान्वित हुए। जिन्हें अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, महामंत्री रवि एरन, निखिलेश खण्डेलवाल और भाजपा नेता महेंद्र सिंह अमई आदि ने प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। वही बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम योजना के तहत स्कूल में ही आयोजित हुआ। इस दौरान प्राचार्य राजश्री गोले, शिक्षिका भारती शर्मा, डिंपल खेड़े, इंद्रजीत अरोरा, शैलेंद्र शर्मा, श्याम प्रजापति सहित मेधावी बच्चोंं के पालक मौजूद रहे।स्कूल के संस्थापक सुरेंद्र पंड्या ने बताया कि प्रदेश की शिवराज सरकार मप्र बोर्ड के 85 प्रतिशत तक नंबर लाने वाले 12वीं के छात्र-छात्राओं को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप के लिए राशि...

सादगी पूर्वक मनी एकात्म मानववाद के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती

बड़वाह - शुक्रवार को भाजपा नगर मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सादगी पूर्वक मनाई। जहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल महामंत्री रवि एरन ने पार्टी के निर्देशानुसार दिए गए पत्रक का वाचन कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डाला और मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर ने उनके बनाए सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अशोक तिवारी ने कहा कि सरकार ने पं दीनदयाल से प्रेरित होकर विभिन्न योजनाओं को पं दीनदयाल के नाम से रखा तथा वृहद स्तर पर योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। वही बृजेंद्र जोशी, रमेश राठौड़ ने कहा कि एकात्म मानववाद पर विशेष जोर देने वाले समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश के साथ उनके आदर्शों पर चल रहे। महिम ठाकुर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मानव जाति को सर्वश्रेष्ठ माना और सभी को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया। दीनदयाल जी ने छात्र जीवन से ही पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था। रोम...

सोयाबीन फसल नष्ट होने पर किसानों में मचा कोहराम

कन्नौद - खातेगांव कन्नौद क्षेत्र के किसानों की इस बार प्रकृति आपदा से सोयाबीन की समूची फसल नष्ट हो गई इसके चलते किसान टूट चुका है अपनी मेहनत का खून पसीना एक करके इधर उधर से कर्ज मांग कर जैसे तैसे सोयाबीन की फसल अपने खेतों में बोई थी आज वह पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है इसको लेकर किसान प्रदेश सरकार की तरफ देख रहा है की सरकार हमारी मदद करें नष्ट फसल का कम से कम ₹40000 प्रति एकड़ के मान से मुआवजा दे साथ ही किसानों के लिए कोई ऐसी योजना बनाई जाएगी जिसके माध्यम से किसान को लगने वाला सामान कम से कम दरों पर शासन के द्वारा उपलब्ध कराया जाए प्रत्येक किसान के बच्चों को सभी सरकारी एवं अर्ध सरकारी स्कूलों में प्राथमिकता के साथ निशुल्क शिक्षा दी जाए बच्चों को रहने एवं खाने-पीने की समुचित व्यवस्था का शासन की ओर से प्रबंध किया जाय जिससे किसान अपने बच्चों की तरफ से महफूज हो सके लगातार 4 वर्षों से प्रकृति आपदा में किसान की फसल को भारी नुकसान हो रहा है ऐसी स्थिति में अब किसान के पास अपने घर गृहस्ती को चलाने के लिए कुछ विशेष नहीं बचा है यहां तक की सरकारी और प्राइवेट रूप से लिए गए कर्ज को भी किसान नहीं चुका ...

बलवाड़ा वृहत्ताकार कृषि साख सहकारी संस्था में वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन 

बलवाड़ा - वृहत्ताकार कृषि साख सहकारी संस्था में वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया सर्वप्रथम भगवान बलराम जी की फोटो पर माल्यार्पण कर पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में  सोसाइटी के द्वारा किए गए आय व्यय का लेखा जोखा शाखा प्रबंधक राम प्रसाद अवस्थी द्वारा बताया गया तत्पश्चात एक सभा का आयोजन भी किया गया सभा में कई किसानों द्वारा अपनी समस्याएं रखी गई किसान सचिन जाधव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो किसान डिफाल्टर होते हैं उन्हें संस्था द्वारा नगद राशी लेकर के खाद लेने का अधिकार होना चाहिए किंतु सोसाइटी द्वारा ऐसा ना करते हुए उसे वापस लौट दिया जाता है इससे वै किसान व्यापारियों से महंगे दामों में खाद खरीदना पड़ता है जिससे क्षेत्र में कालाबाजारी बढ़ती है बैठक मे मुख्य रूप से बीमा राशि काटने पर चर्चाएं होती रही श्रवण नेता ने कहा सोसायटी द्वारा जो बीमा काटा गया वह उन कंपनियों को  भी बैठक में बुलाना चाहिए इस प्रकार की अनेक चर्चा होती रही कार्यक्रम का संचालन देवी लाल यादव ने किया एवं आभार सोसाइटी प्रबंधक राम प्रसाद अवस्थी ने माना

बलवाड़ा वृत्ताकार  सोसाइटी में वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन 

बलवाड़ा - वृहत्ताकार कृषि साख सहकारी संस्था में वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया सर्वप्रथम भगवान बलराम जी की फोटो पर माल्यार्पण कर पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में  सोसाइटी के द्वारा किए गए आय व्यय का लेखा जोखा शाखा प्रबंधक राम प्रसाद अवस्थी द्वारा बताया गया तत्पश्चात एक सभा का आयोजन भी किया गया सभा में कई किसानों द्वारा अपनी समस्याएं रखी गई किसान सचिन जाधव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो किसान डिफाल्टर होते हैं उन्हें संस्था द्वारा नगद राशी लेकर के खाद लेने का अधिकार होना चाहिए किंतु सोसाइटी द्वारा ऐसा ना करते हुए उसे वापस लौट दिया जाता है इससे वै किसान व्यापारियों से महंगे दामों में खाद खरीदना पड़ता है जिससे क्षेत्र में कालाबाजारी बढ़ती है बैठक मे मुख्य रूप से बीमा राशि काटने पर चर्चाएं होती रही श्रवण नेता ने कहा सोसायटी द्वारा जो बीमा काटा गया वह उन कंपनियों को  भी बैठक में बुलाना चाहिए इस प्रकार की अनेक चर्चा होती रही कार्यक्रम का संचालन देवी लाल यादव ने किया एवं आभार सोसाइटी प्रबंधक राम प्रसाद अवस्थी ने माना

मादक पदार्थ (गांजा) तस्कर को किया माल सहित गिरफ्तार, परिवहन किया जा रहा 40 हजार का अवैध गांजा जप्त

  कुरावर/राजगढ़ - जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस आर दंडोतिया एवं एसडीओपी नरसिंहगढ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरावर उपनिरीक्षक रामनरेश राठौर द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों में सम्मिलित अपराधियों की त्वरित धरपकड़ हेतु निर्देशो के पालन में कार्यवाही की गई है। दिनाँक 24.09.2020 को विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गिलाखेड़ी का सुनील राजपूत श्यामपुर तरफ से एक रंगीन प्लास्टिक के झोले में मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक राधेश्याम मालवीय सहित पुलिस बल को हमराह लेकर सूचना स्थल पहुंचकर संदेही सुनील राजपूत के आने का इंतजार करने लगे कि तभी मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति हाथ मे रंगीन चायपत्ती का झोला लेकर आते दिखा, उक्त व्यक्ति को पकड़ने हेतु जैसे ही स्टाफ को इशारा किया तो पीछा करने पर वह व्यक्ति मौके से फरार होने की नीयत से भागने लगा जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा और संदेही सुनील राजपूत पिता...

दहेज के लिए प्रताडित करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर - न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्‍यायाधीश  शुजालपुर द्वारा आरोपीगण 1- भंवरलाल पिता गोविंदराम प्रजापति 2- राधाबाई पति भंवरलाल प्रजापति निवासीगण कमालपुर का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि,दिनांक 28/08/2020 को थाना कालापीपल पर मर्ग 40/2020 धारा 174 जा.फौ. का कायम किया गया। जॉच के दौरान मृतिका के मायके पक्ष के लोगो के कथन लिए गये, उन लोगो ने अपने क‍थन मे बताया कि, मृतिका को उसका पति आरोपी मनीष उसकी सास राधा बाई दहेज में कुछ नही लाने की बात को लेकर अक्‍सर मारपीट कर उसे प्र‍ताडित करते थे और बोलते थे की तेरे बाप के यहां से 1 लाख रूपये लेकर आ । हम किराने की दुकान डालेंगे। मृतिका को उसकी सांस राधाबाई एवं ससुर भंवरलाल मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते थे। आरोपीगण की प्रताडनाओ से तंग आकर मृतिका ने उसकी ससुराल कमालपुर में फांसी लगा ली। आरोपीगण के विरूद्ध थाना कालापीपल पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आज आरोपीगण...

जिले के 211 विद्यार्थियों के खाते में 52.75 लाख रूपये की राशि अंतरित..

हरदा -  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय करने हेतु राशि जारी की तथा कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिले के 211 विद्यार्थियों के खाते में प्रति लेपटॉप 25 हजार रूपये के मान से 52.75 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई कलेक्ट्रेट एनआईसी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, अपर कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका गोयल एवं श्री जे.पी. सैयाम द्वारा प्रतीकस्वरूप सेंट जोन्स कोएड स्कूल खिरकिया की छात्रा कोयना जैन एवं दिव्‍या दशोरे, सरस्वती विद्या मंदिर हरदा के छात्र सचिन पटवारे, सरस्‍वती विद्या मंदिर हाई स्‍कूल टिमरनी की छात्रा श्रुति पालीवाल एवं डॉ. बी. आर अम्बेडकर उत्कृष्ट उ.मा.वि. हरदा के छात्र अमन राठोर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यार्थियों का उत्‍साहवर्धन किया।

नाबालिग की शादी जबरदस्ती कराने वाले चार आरोपियों का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त

 शाजापुर - न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपीगण 1.सुखराम पिता प्रेम सिंह धाकड़ 2. महेश पिता जालम सिंह धाकड़ 3. दिनेश पिता मदन लाल धाकड़ 4. धर्मेंद्र पिता राधेश्याम धाकड़ निवासी ग्राम सुनेरा का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त किया गया । श्री देवेंद्र मीणा विशेष लोक अभियोजक एवं डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी सचिन धाकड़ ने घर बुलाकर बहला फुसलाकर कर नाबालिग पीड़िता के साथ गलत काम किया। नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई । जब पीड़िता के माता-पिता घटना की रिपोर्ट करने थाना जा रहे थे तो सुखराम, दिनेश ,धर्मेंद्र ,महेश ने रिपोर्ट करने जाने से मना किया और आरोपी सचिन के साथ नाबालिग पीड़िता की जबरदस्ती शादी करा दी। पीड़िता को आरोपी सचिन ने मां बना कर छोड़ दिया। पीड़िता की मां ने घटना की रिपोर्ट थाना सुनेरा पर दिनांक 20 सितंबर 2020 को की। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक श्री देवेंद्र मीणा द्वारा वी सी के माध्यम से उपस्थित होकर अग्रिम जमानत आवेदन का विरोध किया।

2 लाख के करीब मशरूका किया जप्त चंदन तस्करी के आरोपि गिरफ्तार

माचलपुर - जिला राजगढ़ में अवैध रुप से चंदन तस्करी करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं अतिरिक्त‍ पुलिस अधीक्षक  एस आर दण्डोतिया एवं एसडीओपी निशा रेडडी के द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है इसी तारतम्य में थाना माचलपुर की पुलिस टीम द्वारा चंदन तस्करों के गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ती ग्राम बाड़गांव लखोनी रोड़ से मोटर सायकिल पर चंदन की लकड़ी काटकर बाड़गांव तरफ ला रहे है सूचना पर रवाना होकर ग्राम बाडगांव और लखोनी रोड पर रूककर थोडी देर इन्तजार किया गया, थोडी ही देर बाद लखोनी की तरफ से काले रंग की एक हिरो होण्डा सीडी डांन मोटर सायकल आते दिखी जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनको हमराह फोर्स व राहगीर पंचान की मदद से रोकने का प्रयास किया तो मोटर सायकल चालक पुलिस को देखकर चालाकी से अपनी मोटर सायकल को भगाने लगा जिन्हे घेरा बन्दी कर पकडा और भागने का कारण पूछा तो पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास करने लग...

संसद में पारित फॉरेन कंट्रीब्यूशन (रेगुलेशन) बिल 2020 के कारण विदेशी मदद से संचालित एनजीओ के अस्तित्व पर संकट

सिविल सोसाइटी संगठन वानी ने इस संसोधन बिल का विरोध किया भोपाल - केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में संसद में पारित फॉरेन कंट्रीब्यूशन (रेगुलेशन) बिल 2020 के कारण विदेशी मदद से संचालित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। इस बिल के जरिए केंद्र सरकार ने एनजीओ के फॉरेन फंडिंग पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। इससे मप्र समेत देशभर में तमाम एनजीओ बंद होने की कगार पर आ जाएंगे और उनके साथ जुड़कर काम करने वाले लोग बेरोजगार हो सकते है। इसलिए सिविल सोसाइटी संगठन वालेंट्री एक्शन नेटवर्क (वानी) ने इस संसोधन बिल का विरोध किया है। वानी की ओर से बुधवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना बयान जारी किया। वानी के सीईओ हर्ष जेटली, पूनम गुट्‌टरेजा, इनग्रिड श्रीनाथ और हेमल कामत ने बताया कि वानी की ओर से राष्ट्रपति से मांग करेंगे कि इस बिल पर वे दस्तखत न करें। पूनम गुट्‌टरेजा ने बताया कि एनएसएसओ 2019 के मुताबिक भारत में 80 लाख लोग एनजीओ सेक्टर के साथ जुड़कर काम में लगे हैं। कामत ने बताया कि मप्र में 2000 छोटे-बड़े संगठन हैं, जो महिलाओं के साथ मिलकर काम करते हैं, इनमें 150 संगठन की म...

मंडी एक्ट का विराेध : प्रदेश की बंद रहीं सभी 272 मंडियां, आज फल-सब्जी व्यापारी हड़ताल में शामिल हाे सकते हैं

मंडियाें से जुड़े करीब 90 हजार व्यापारियाें ने इसका समर्थन किया किसान कृषि उपज लेकर मंडी आए, नीलामी न होने से उसे वापस जाना पड़ा भोपाल - नए मॉडल मंडी एक्ट के प्रावधानों के विरोध में गुरुवार काे प्रदेश की सभी 272 अनाज मंडियां बंद रहीं। इन मंडियाें से जुड़े करीब 90 हजार व्यापारियाें ने इसका समर्थन किया। शुक्रवार काे फल-सब्जी व्यापारी भी सरकार काे ज्ञापन देकर हड़ताल के समर्थन में नीलामी से पीछे हट सकते हैं। राजधानी की कराेंद मंडी में अनाज व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। व्यापारियों ने किसानों को सूचना देकर मंडी नहीं आने को कहा दिया था। इसके बाद भी कुछ किसान कृषि उपज लेकर मंडी आए, लेकिन नीलामी न होने वे उसे वापस ले गए। करोंद मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी ने बताया कि मंडी में 500 लाइसेंसी व्यापारी हैं।

चुनाव आयोग आज घोषित कर सकता है मप्र उपचुनाव की तारीख

भोपाल - मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग आज चुनाव तारीखों की घोषणा कर सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग साथ में मप्र विधानसभा उपचुनाव की तारीखें भी घोषित कर सकता है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही मप्र में उपचुनाव कराए जाएंगे।

72 घँटे पहले दी थी मौत की चेतावनी फिर जहर गटक लिया

 जिले का किसान परेशान, चौकड़ी सोसायटी से चने के भुगतान का मामला  हरदा - हरदा जिले के किसान ने अपनी मेहनत से सींचकर बोई चने की फसल को चौकड़ी सोसायटी को सरकार की बनाई नीति समर्थन मूल्य पर विश्वास के साथ चना बेचा और भुगतान के नाम पर हिला हवाला कर देने का आश्वासन दिया गया पर सहकारिता के कृत्य से त्रस्त होकर 72 घँटे पहले दी चेतावनी पर खरा उतर कर आज अपनी जीवन लीला को समाप्त करने तक का निर्णय लिया और जहर गटक लिया। सहकारी समिति चौकड़ी में समर्थन मूल्य पर चना बेचने वाले एक किसान ने गुरुवार सुबह गांव में स्थित समिति कार्यालय के बाहर जहर खाकर जान देने की कोशिश की। किसान सहित अन्य ने दो दिन पहले जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि 72 घंटे में चने का भुगतान नहीं मिला तो वे फंदा लगाकर जान दे देंगे। दो दिन में स्थिति नहीं बदली तो गुरुवार सुबह किसान छोटू उर्फ सूरज विश्नोई निवासी नीमगांव अपने साथियों को  साथ लेकर समिति कार्यालय पहुंच गया। वे यहां फंदा लगाने के लिए खंटे गाडऩे की तैयारी में थे। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था। इसी दौरान किसानों ने प्रशासन और सहकारिता विभाग के सहायक ...

आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन खरगोन ने अपनी समस्याओं के लिए खरगोन कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन 

खरगोन - जिला मुख्यालय पर जिले के भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मा. दत्तु जी मेढे ओर खरगोन जिला अध्यक्ष सुनील चौहन के नेतृत्व में सेकडो कार्यकर्ताओं ने देश की समस्याओं के लिए कलेक्टर के माध्यम से महामाहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से आवगत कराने हेतु आवेदन पत्र दिया गया. सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक, अन्य निजी क्षेत्र में आरक्षण, युवाओं को रोजगार, एवं किसान विरोधी विधेयको को रदद किये जाने, के संदर्भ मे खरगोन जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. वर्तमान केन्द्र सरकार कल्याणकारी राज्य की आवधारणा को छोडकर जातिवाद एवं पुजिवादी  व्यवस्था को देश पर थोप रही है. भाजपा सरकार ने उदृयोगपतियो के हवाले रेलवे बैक एलआईसी ओएनजीसी एवं अन्य सभी संस्थानो का निजीकरण करके पुजिपतियो के आगे नतमस्तक होने में व्यस्त हैं इस कारण हम आवेदनकर्ता निम्न मांगे करते है  1 राष्ट्हित की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए  सरकारी संस्थाओं  उपकृमो  विभागो का निजीकरण तत्काल प्रभाव से रोका जाए 2  निजी क्षेत्रो मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग...

नाबालिक के साथ दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को जेल

शाजापुर - न्यायालय विशेष न्‍यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी सचिन पिता लक्ष्‍मीनारायण धाकड निवासी ग्राम सुनेरा जिला शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। देवेन्‍द्र कुमार मीना डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी ने पीडिता को अपने घर बुलाकर बहला फुसलाकर उसके साथ गलत काम किया जिससे पीडिता गर्भवती हो गई। घटना की रिपोर्ट थाना सुनेरा पर पीडिता की माँ ने की। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसका जेल वांरट बनाकर जेल भेजा गया। 

नाबालिक का अपहरण कर दुष्‍कर्म के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर - न्यायालय विशेष न्‍यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी कृष्‍णा उर्फ कन्‍हैयालाल पिता प्रेमनारायण मेवाडा उम्र 22 वर्ष  निवासी मिर्जीपुरखेडा थाना सलसलाई जिला शाजापुर का  जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। देवेन्‍द्र कुमार मीना डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 08.02.2019 को रात्री करीबन 09 बजे पीडिता घर से पेशाब करने की कहकर गई थी। दस मिनट तक वापस नहीं आई तो पींडिता की मॉं ने घर से बाहर आकर देखा तो पीडिता नहीं देखी। फरियादी ने आसपास गांव में रिश्‍तेदारियों में तलाश की पर कोई जानकारी नहीं मिली। कोई अज्ञात व्‍यक्ति पीडिता को ले गया। आरोपी कृष्‍णा उर्फ कन्‍हैयालाल के विरूद्ध शंका के आधार पर फरियादी ने थाना सलसलाई पर रिपोर्ट दर्ज करायी। आरोपी का जमानत आवेदन पत्र आज न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया। राज्य की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष लोक अभियोजक श्री देवेंद्र मीणा डीपीओ शाजापुर द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया।

70 लीटर कच्‍ची शराब के साथ पकडाए आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर - न्यायालय विशेष न्‍यायाधीश जिला शाजापुर द्वारा आरोपी देवीसिंह उर्फ देवसिंह पिता हेमराज कंजर निवासी ग्राम पम्‍पापुर थाना सलसलाई जिला शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना सुनेरा द्वारा कार्यवाही करते हुए शासकीय हाईस्‍कूल निपानिया डाबी के सामने रोड पर पंचो के समक्ष आरोपी से कच्‍ची हाथ भट्टी की शराब दो केनों में 35-35 लीटर कुल 70 लीटर जप्‍त की गई। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का जमानत आवेदन पत्र आज न्‍यायालय द्वारा निरस्‍त किया गया। राज्‍य की ओर से अति. लोक अभियेाजक शाजापुर निर्मल सिंह चौहान ने वीसी के माध्‍यम से उपस्थित होकर जमानत आवेदन पर आपत्ति की।     

पितृ स्मारिका के सफल प्रकाशन पर पूर्व विधायक श्री कुंडल सहित सैकड़ों शुची पाठकों के बधाई संदेश

देवास - साप्ताहिक चलता चक्र परिवार के द्वारा श्राद्ध पक्ष पर पितृ स्मारिका के प्रकाशन पर प्रदेश के अनेक स्थानों से हमारे सुधि पाठकों ने बधाई संदेश भेजे हैं जिसमें प्रमुख रूप से खातेगांव विधानसभा के पूर्व विधायक इका नेता श्री कैलाश कुंडल महेंद्र सोरठिया जबलपुर से श्री धर्मराज खटवानी होशंगाबाद से श्री बी एम भट्ट, हरदा से पंकज सराफ, इंदौर से श्री राजेश गुप्ता उज्जैन से श्री जायस कश्यप शाजापुर से श्री अरविंद गुप्ता सहित अनेक सूजी पाठकों ने साप्ताहिक चलता चक्र परिवार को बधाई देते हुए पत्रिका की प्रशंसा की है उस में प्रकाशित सभी लेखों में पूर्व जनों के लिए दर्शाए गए लेखों का महत्वपूर्ण स्थान बताते हुए इस प्रथम प्रयास को पूर्ण रूप से सफल बताया है अपने सभी सुधि पाठकों के प्रति संपादक रितेश दुबे ने हृदय से सब का आभार व्यक्त किया है साथ ही अपने पाठकों से इसी तरह से प्रकाशित होने वाले अंको पर इस परिवार की हौसला अफजाई पर धन्यवाद प्रेषित किया है

अब पूरे मांधाता में नारायण नारायण हो जाएगा रे, अभी तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर तो अभी बाकी है - मुख्यमंत्री शिवराज

पुनासा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मांधाता विधानसभा क्षेत्र में दो बार दौरा टला तीसरी बार तय तारीख 23 सितम्बर क़ो पुनासा तहसील में पहुंचे । उत्कृष्ट  विद्यालय के स्टेडियम में उन्होंने 15 हजार से अधिक जन समुदाय के बीच उन्होने को 44  करोड रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए प्रत्याशी नारायण पटेल द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ विधायक पद से इस्तीफा दिए जाने वाले घटनाक्रम को सार्वजनिक करते हुए कहा कि जहां आज के समय में कोई पंच का पद तक नहीं त्यागता है,  वहां नारायण पटेल ने विधायक का पद त्याग दिया । जब नारायण पटेल मेरे पास आए तो मैंने इन्हें दो बार मना किया की आप अच्छी तरह से सोच समझ लो यह विधायक का पद है जिसे आप त्याग रहे हो । लेकिन इन्होंने मुझसे कहा कि मुख्यमंत्री जी मैं बहुत सोच समझ कर के आया हूं , मुझे जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए चुना है और कांग्रेस पार्टी में मैं उपेक्षित हो रहा हूं अब जनता मुझसे अपेक्षा रखती है । ऐसे में मेरे पास अब कोई विकल्प नहीं है । मैं भाजपा में क्षेत्र की जनता से किए गए वादे पूरे करने के लिए अपने विधायक पद से त्याग पत्र दे रहा...

व्यवस्थित ड्रेनेज लाइन के अभाव में तालाब बना बडवाह क्षेत्र, धीमे सुधार कार्यों से रहवासी परेशान

बडवाह - जिले में पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बड़वाह शहर में जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के मुख्य बाजार में पानी भरने से लोग के वाहन सड़कों पर फंस गए. खण्डवा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड विवेकानंद व सरस्वती नगर में सबसे ज्यादा पानी भरने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाउसिंग बोर्ड की वर्षों से ड्रेनेज लाइन बंद हो गयी. जिससे पूरी कालोनी में पानी भर गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार ड्रेनेज सिस्टम को ठीक कराने की मांग कर चुके हैं. लेकिन जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं देते जिससे उन्हें हर साल बारिश में परेशानियों का सामना करना पड़ता है यही नहीं बडवाह नगर पालिका क्षेत्र के भी कई इलाकों में आने जाने वाले मार्गों पर जल जमाव के कारण रहवासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जीर्ण शीर्ण हो चुके पुराने ड्रेनेज सिस्टम को सुधर और पुनर्निर्माण की आवश्यकता है बढती आबादी और क़स्बा पंचायत क्षेत्र में नवनिर्मित कालोनियों से शहर को नए ड्रेनेज सिस्टम की आवश्यकता है क्षेत्र की भौगोलिक संरचना एवं बढती...

सब्जी मंडी शिफ्टिंग को लेकर खरगोन में बवाल, 3 गिरफ्तार

खरगोन - एमपी के खरगोन में सब्जी मंडी की शिफ्टिंग को लेकर थोक व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया है। इस दौरान महिलाओं ने चक्का जाम का भी प्रयास किया है। पुलिस ने इसे लेकर सख्ती दिखाई है और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके पर 3 बजे रात एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान सुबह 8 बजे तक डटे रहे हैं। दरअसल, शहर से 6 किलोमीटर दूर बलवाड़ी में मंडी शिफ्टिंग को लेकर थोक व्यापारियों में रोष है। जिला प्रशासन के बार-बार कहने के बाद भी तो व्यापारियों के शहर स्थित मंडी से ना जाने के चलते हंगामा हुआ है। व्यापारी चाह रहे हैं कि मंडी पुरानी जगह पर ही रहें। इसे लेकर लोग विरोध कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 2 दिनों से हमारा प्रयास चल रहा है। 50 सालों में शहर का काफी विस्तार हुआ है। पुरानी सब्जी मंडी शहर के मध्य स्थित है। कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वो भी एक बिंदु था, इसलिए करोना संक्रमण रोकने के लिए मंडी को ऐसे स्थान पर शिफ्ट किया जाए, जिससे संक्रमण कम हो। इसलिए 3 बजे रात से लगे थे। पु...

पौष्टिक आहार और उचित पोषण के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक लोगों को पोषण अभियान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पोस्टर, पम्पलेट, के माध्यम से जागरुक किया - नेहरू युवा केंद्र खरगोन

खरगोन -  नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक पूनम कुमारी ने बताया कि गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, बच्चे एवं किशोरियों को पोषक आहार के रूप में क्या-क्या लेना चाहिए इसके बारे में अभियान के तहत विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपनी भूमिका से अवगत कराया गया है। आंगनबाड़ी सेविका गर्भवती महिलाओं का गोद भराई रस्म कोरोना महामारी को देखते हुए उनके घर जाकर करेंगी। साथ ही बच्चों का वजन जांच कर, कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण उपचार केन्द्र में भेजेंगी। सभी को पौष्टिक आहार लेने की सलाह भी दी जायेगी। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुन्दा उगले,सहायिका ज्योति राठौड़ उपस्थित रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक ,आकाश राठौड़ शुभम पाटील युवा मंडल सदस्य उपस्थित थे।

इंदौर मे शराब माफियाओ के विरुद्ध जबर्दस्त अभियान, भारी मात्रा में जप्त की अवैध शराब

इन्दौर - जिलें को अवैध शराब माफियाओ के चंगुल से मुक्त कराने के उद्देश्य से आबकारी आयुक्त के दिशा निर्देशन मे व सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी  के मार्गदर्शन में एव कंट्रोलर राजीव द्विवेदी के निर्देशन में जिले भर मे आबकारी टीम लगातार अवैध मदिरा पर नियंत्रण हेतु  कार्रवाई कर रही है।तत्सबंध में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि 23 सितंबर 2020 को वृत्त बाल्दा कालोनी व काछी मोहल्ला के संयुक्त बल द्वारा इमोजी लाइन सेंट्रल एक्साइज आवासीय क्षेत्र के मकान संख्या एजी 22 से देसी मदिरा की सात पेटियां जिसमें  ब्लेंडर प्राइड विदेशी मदिरा की दो पेटियां रॉयल स्टैग विदेशी मदिरा की 11 पेटियां  किंगफिशर की 3 पेटियां जप्त की गई। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग ₹2,25,000 है ।इस कार्रवाई में वृत्त काछी मोहल्ला की आबकारी उपनरीक्षक श्रीमती मीरा सिंह वृत्त बालदा कालोनी के आबकारी उपनरीक्षक राजेश तिवारी एवं उनकी टीम सहित वृत्त पलासिया के स्टाफ तरुण इंगले आदि की महत्वपूर्ण  भूमिका रही।गौरतलब रहे कि इन दिनों आबकारी टीम की शराब माफियाओ के विरुद्ध लगातार की जा रही धुंआधार ब...

देवास जिले में शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं पर पलीता लगा, करोड़ों की भ्रष्टाचारी उजागर

मध्य प्रदेश के देवास जिले का नाम भ्रष्टाचार की लिस्ट में पहले नंबर पर लिखा जाएगा क्योंकि केंद्र तथा राज्य सरकारों की गरीबों के नाम से आई योजनाओं का जिले के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने खुलकर भ्रष्टाचार किया| देवास -   चाहै शौचालय निर्माण हो, प्रधानमंत्री आवास योजना या फिर कूप योजना हो सभी में जी भर कर भ्रष्टाचार किया| अपात्र लोगों को भी इस योजना में भरपूर लाभ देने से नहीं चूके कई ऐसे लोग हैं जिनके पास लाखों करोड़ों की दौलत है लेकिन उनको भी इन योजनाओं का लाभ दिया गया| देवास जिले में ऐसे अनेक सप्रमाण उदाहरण देखने को मिलेंगे| इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में संबंधित कर्मचारियों ने गरीबों से योजना में लाभ की स्वीकृति के नाम पर 5000 से ₹15000 तक बटोरे हैं| इन रूपों में नगर पंचायत के पार्षदों से लेकर कर्मचारियों ने भ्रष्टाचारी किए है। इसी प्रकार शासन की कूप योजनाओं में मौके पर कुआं है ही नहीं और उसका पूरा रुपया शासन से ले लिया । अगर हम ग्रामीण अंचलों की बात करें तो समूचे देवास जिले में सरपंचों ने विशेषकर उन सरपंचों ने जो राजनेताओं के आगे पीछे घूमते हैं उन्होंन...

सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार का दिया गया प्रशिक्षण

शाजापुर -   मध्य प्रदेश लोक अभिजोजन विभाग के मीडिया सेल हेतु प्रशिक्षण ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमें शाजापुर जिले से सचिन रायकवार, संजय मोरे , रमेश सोलंकी सहित म.प्र. अभियोजन के सभी संभागीय जनसंपर्क अधिकारी, मीडिया सेल प्रभारी एवं सहायक मीडिया सेल प्रभारीगण, कुल 150 अधिकारी सम्मिलित हुए । श्री पुरुषोत्तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन, मध्य प्रदेश द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय का स्‍वागत एवं परिचय मो. अकरम शेख म.प्र. राज्‍य समन्‍वयक NDPS एक्‍ट/डीपीओ इंदौर द्वारा किया गया। श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, लोक अभियोजन मध्य प्रदेश ने मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण में व्याख्यान दिया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन म.प्र. पीड़ित व्‍यक्ति के प्रति अति संवेदनशील हैं तथा उन्‍हें सरल, सुलभ एवं त्‍वरित न्‍याय दिलाने हेतु कटिबद्ध हैं। इसी तारतम्‍य में आज म.प्र. लोक अभियोजन के सभी संभागीय जनसंप...

नाबालिग को अगवा करनेवाले दुष्कर्मी का जमानत आवेदन निरस्‍त 

शाजापुर -  न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश  शुजालपुर श्री अमित रंजन समाधिया द्वारा आरोपी बाबुलाल पिता देवीलाल मालवीय उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड न. 14 गुरू नानक मार्ग सोनकच्‍छ जिला देवास का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया ।  सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर  ने बताया कि, दिनांक 09/09/2020 को फरियादी ने थाना अवंतिपुर बडोदिया पर मौखिक रिपोर्ट लिखवाई की उसकी नाबा‍लिग लडकी उसकी पत्‍नी को सुबह 11 बजे स्‍कूल से टीसी लेकर आने का बोलकर घर से निकली परंतु वापस घर नही आई।  जिसकी तलाश इधर उधर गांव में व रिश्तेदारी में की लेकिन उसका कोई पता नही चला। कोई अज्ञात व्‍यक्ति उसकी नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर ले गया। अनुसंधान के दौरान पीडिता ने अपने कथन में बताया कि, आरोपी अर्जुन ने उसकी मर्जी के बि‍ना शारीरिक संबंध बनाये और धमकी दी की तुने अगर मेरा नाम लिया तो में तेरे मम्‍मी पापा को जान से खत्‍म कर दुंगा। आज दिनांक 23/09/2020 को आरोपी अर्...

दहेज के लिए प्रताडित करने वाले आरोपी का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त

शाजापुर - जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्‍यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी शुभम पिता रमेश चन्‍द्र सोलंकी निवासी 156 ब्रह्म्कुमारी आश्रम के पास विजयनगर शाजापुर  का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार पीडिता ने एक लेखी आवेदन पत्र थाना अकोदिया पर प्रस्‍तुत किया कि, अरोपी शुभम कम दहेज देने की बात को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देता है । आरोपी पीडिता को कहता है कि तेरे पिता ने मुझे टू व्‍हीलर दी है मैने सोचा था की तु मेरे लिए फोर व्‍हीलर लेकर आयेगी। थाना अकोदिया पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। मंगलवार को आरोपी का न्‍यायालय द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।  

ऑनलाईन लोक अदालत का आयोजन 26 सितम्‍बर को..

हरदा -  जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चन्द्रा के कुशल मार्गदर्शन में प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इस माह भी कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग एवं शासन की अन्य गाइड लाईन का पालन करते हुए 26 सितम्बर को स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री के.एस. शाक्य द्वारा बताया गया कि 26 सितम्बर को जिला न्यायालय में ऑनलाईन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपराधिक शमनीय प्रकरण, एन.आई.एक्ट की धारा 138, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, विद्युत संबंधी प्रकरण, वैवाहिक विवाद इत्यादि के प्रक्ररण प्रस्तुत किए जायेंगे। स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय हरदा में श्री काशीनाथ सिंह, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय हरदा तथा श्री अरूण श्रीवास्तव, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश हरदा एवं श्री राकेश जमरा, मुख्य न्यायि...

अखिल भारतीय बलाई महासंघ सतवास ने तहसील कार्यलय मे राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

दलित की शवयात्रा को रोकने वालों पर कड़ी कार्रवाई व बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी परमार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की  खातेगांव - ग्राम चटवाड़ा तहसील देपालपुर जिला इंदौर थाना बेटमा के अंर्तगत दिनांक 10/09/2020 को दलित महिला कमलाबाईं पति हिंदू सिंग उम्र 65 की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। दलित महिला की शवयात्रा को गांव के दबंगों द्वारा हथियारों के बल पर रास्ते में ही रोक दिया गया तथा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया। घटना से दुःखी होकर बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में दलित समाज ने गांव के मुख्य मार्ग पर शव के साथ लगभग 9 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।  किन्तु गांव के दबंगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए दलित समाज को जातिसूचक गालियां देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार व दलित समाजजनो के साथ मारपीट की तथा मौलिक अधिकारों का हनन किया। घटना स्थल पर बेटमा पुलिस मौजूद थी किन्तु मूकदर्शक बनी हुई थी पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी करवाई नहीं की गई व तहसीलदार बजरंग बहादुर द्वारा किसी भी प्रकार की करवाई नहीं की गई, आज आजादी के 73 साल बाद भी ...

हितग्राहियों को संबल योजना के तहत स्वीकृति पत्र का वितरण किया

खातेगांव - मध्यप्रदेश में प्रदेश सरकार ने  संबल योजना पुन: शुरू की है।  कार्यक्रम मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत 16 लाख की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण खातेगांव नगर परिषद कार्यालय में किया गया l जहां कार्यक्रम  मे अतिथि जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल ,राम नारायण साहू ,शेखर अग्रवाल ,पार्षद रघुवीर पवार ,सूरज यादव, अजय तिवारी ,मुकेश गिरी, रमेश टाडा,  सभी मौजूद थे । नगर परिषद कार्यालय पर हितग्राहियों को संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए भाजपा के जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी ने कहा, जो लाभ राम को मिलेगा, वही लाभ रहीम को मिलेगा, आप सब लोग जिसका खाये उसी का गुणगान गये

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में फर्जीवाडा, CAG की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भोपाल - आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिलने वाली मानदेय की राशि को अधिकारियों द्वारा खुद के खाते में डालने का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा विधानसभा टेबल पर पेश हुई कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट से हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2014 से 2016 के बीच भोपाल और रायसेन के परियोजना अधिकारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को मिलने वाले मानदेय 3.19 करोड़ रुपए डाटा एंट्री ऑपरेटर और कंप्यूटर ऑपरेटरों के खाते में जमा करा दिए. ऐसे 89 खातों के बारे में पैसे जमा कराने का मामला सामने आया है.  कैग ने जताई आपत्ति मामले का खुलासा होने पर कैग ने भी आपत्ति जताई है. इनमें भोपाल की एक परियोजना अधिकारी सुधा विमल का नाम मोतियापार्क में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में भी दर्ज हुआ है. जिनके खाते में बैरसिया, बरखेड़ी, चांदबड़ और गोविंदपुरा के साथ रायसेन के उदयपुरा परियोजना के पैसे जमा कराए जाने का खुलासा हुआ है.  जानें क्या है पूरा मामला?  विधानसभा की टेबल कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2014-15 से लेकर 2017-18 के दौरान आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाओं को 6...

भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 17 घायल

उज्जैन.- उज्जैन के बड़नगर में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. आयशर गाड़ी और टैम्पो ट्रैक्स गाड़ी की आमने सामने की भिड़ंत में 2 की मौत और 17 लोग घायल हो गए. ये दुर्घटना बड़नगर और बदनावर के बीच हुई. घायलों को उज्जैन ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उज्जैन के बड़नगर इलाके में बदनावर रोड पर स्वास्तिक होटल के पास बड़ा हादसा हो गया. बड़नगर से गुजरात जा रही आयशर गाड़ी और बदनावर से बड़नगर की और आ रहे टैम्पो ट्रैक्स में बुरी तरह भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रैक्स गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरा क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें 16 लोग सवार थे जो उज्जैन में दशाकर्म करके लौट रहे थे. आमने सामने की  टक्कर में  ट्रैक्स  के ड्राइवर और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आयशर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. आयशर में 25 मजदूर सवार थे जो मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे  थे.  घटना के बाद सभी घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. टैम्पो ट्रैक्स में सवार लोग 1 दिलीप पटेल, मनावर 2 कैलाश पटेल, मनावर  3. रमेश पटेल, मनावर 4 मोतीलाल पंवार,मनावर 5. रूपाली पटेल, मनाव...

कर्जमाफी पर मंत्री कमल पटेल के बयान से चढ़ा राजनितिक पारा, कांग्रेस आक्रामक, भाजपा बैकफूट पर

भोपाल - किसान कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर बीजेपी के निशाने पर सिर्फ कमलनाथ ही नहीं बल्कि कर्ज माफी का ऐलान करने वाले तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी रहे हैं. अब विधानसभा में शिवराज सरकार के कर्ज माफी स्वीकारने के बाद कांग्रेस आक्रामक और बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. यही कारण है कि बीजेपी नेताओं के आरोपों का जवाब अब राहुल गांधी ने दिया है. उन्होंने कर्ज माफी की बात विधानसभा में शिवराज सरकार के स्वीकारने के बाद ट्वीट किया. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कांग्रेस ने जो कहा वो किया. मतलब साफ है. किसान कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर बीजेपी नेताओं के लगातार हमलों को खामोशी से झेलने के बाद राहुल गांधी को अब मौका मिल गया है. राहुल गांधी के ट्वीट के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेता भी बीजेपी के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं. पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कांग्रेस के लगातार दावों पर शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुहर लगा दी है. उन्होंने कमलनाथ सरकार के दौरान एमपी के 27 लाख किसानों का 11 हजार करोड़ रुपये माफ करने की बात विधानसभा में स्वीकार की है. इससे साफ हो गया है कि बीजेपी प्रदेश की ...

विधानसभा में दी जानकारी से पलटी शिवराज सरकार, कृषि मंत्री के बयान को गलत बताया

भोपाल - शिवराज सरकार अपनी ही बात से पलट गयी है. विधान सभा में अपने ही कृषि मंत्री की ओर से दी गयी जानकारी को भी वो अब गलत बता रही है. मामला किसान कर्ज़माफी का है. दो दिन पहले 21 सितंबर को कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधानसभा में जानकारी दी थी कि कमलनाथ सरकार (kamalnath government) ने किसानों का कर्ज़ माफ किया. लेकिन अब शिवराज सरकार के दूसरे मंत्री भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि विधानसभा में गलत जानकारी दी गयी. हम ने इसकी जांच का आदेश दे दिया है. मध्यप्रदेश में किसान कर्ज माफी को लेकर सियासत तेज हो गई है. कर्ज माफी पर विधानसभा में दी गई जानकारी को अब कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गलत ठहराया है. उन्होंने कहा इस जानकारी की पूरी जांच के आदेश दिए गए हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल ने जो जानकारी दी थी वह ठीक नहीं है. कर्ज माफी के आंकड़ों को गलत तरीके से दिया गया है. प्रदेश में कर्ज माफी नहीं हुई है. तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने 10 दिन में कर्ज माफी का वादा किया था. लेकिन 15 महीनों के अंदर भी उन्होंने कर्ज माफी के अपने इस वादे को पूरा नहीं किया. कृषि मंत्री को गलत ठहराया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा  वि...

शनिदेव बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों के लिए आएगा अच्छा समय

देवास - ग्रहों के परिवर्तन का सीधा असर हमारे जीवन की महत्वपूर्ण इकाइयों पर पड़ता है। 142 दिन बाद शनिदेव 29 सितंबर को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर अपनी चाल बदलेंगे। शनिदेव अभी वक्री (उल्टी चाल) में हैं, 29 सितंबर को वह अपनी चाल बदलकर मार्गी (सीधी चाल) हो जाएंगे। शनि के चाल बदलने से कई राशियों पर चल रहे बुरे प्रभाव कम हो जाएंगे। ज्योतिषाचार्य पं प्रमोद मेहता के अनुसार 11 मई से शनि देव वक्री चाल में चल रहे हैं। शनि के मार्गी होने से 5 राशि मिथुन, कन्या, कर्क, धनु और वृश्चिक के लिए अच्छा समय आ जाएगा। कई शुभ परिणामो के साथ युवाओ का भाग्योदय आरम्भ होगा। विद्यार्थियों के लिए सफलता तो शनि से जुड़े व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए नए उद्यागो की नींव रखेगा। जिन जातकों की राशी निम्नाकित है उन्हें विशेष लाभ अवश्य होगा  मिथुन राशिः इस राशि के लोगों के लोगों हो रहे नुकसान अब फायदे में बदलना प्रारंभ हो जाएंगे। साथ ही इस राशि के जातक धर्म-कर्म, पुण्य, दान आदि में अधिक ध्यान देने लगेंगे। कर्क राशिः कर्क राशि के जिन जातकों का स्वास्थ्य खराब चल रहा था वह 29 सितंबर के बाद से बेहतर होना प्रारंभ हो जाएगा।...

देश की तीसरी निजी ट्रेन काशी - महाकाल एक्सप्रेस काे औपचारिक सूचना का इंतजार

इंदौर - देश की तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने ट्रेन का संचालन करने वाली एजेंसी को इस संबंध में तैयार रहने को कहा है। ट्रेन शुरू करने से पहले रेलवे बोर्ड से औपचारिक अनुमति मांगी गई है। सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में ट्रेन संचालन की अनुमति मिल सकती है। आइआरसीटीसी की यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित होती है। सप्ताह में दो दिन ट्रेन लखनऊ-कानपुर और एक दिन प्रयागराज-कानपुर रूट से चलती है। कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान ही इस ट्रेन को भी बंद कर दिया गया था। आइआरसीटीसी ने ट्रेन की व्यवस्थाएं संभालने वाली एजेंसी को स्टाफ और अन्य तैयारियां पूरी करने के दिशानिर्देश दिए हैं। ट्रेन शुरू होने से इंदौर के यात्रियों को कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी के लिए बेहतर विकल्प मिल सकेगा। वैसे भी इस ट्रेन को यात्रियों ने काफी पसंद किया है। रेलवे बोर्ड पैसेंजर एमिनिटीज कमेटी के पूर्व सदस्य नागेश नामजोशी ने बताया कि कुछ ट्रेनें 10 अक्टूबर के आसपास शुरू करने की तैयारी है। उनमें काशी महाकाल एक...