Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

विकास कार्यों के लिए इस बार 200 करोड़ रुपए अधिक होंगे खर्च सौंदर्यीकरण सहित लगभग सभी तथ्यों पर है ध्यान

 नगर निगम बजट 2022-23 :  निगम द्वारा बजट राशि 731.64 करोड़ से देवास शहर का होगा चहुंमुखी विकास, 12 लाख की बचत का भी अनुमान देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -   विकास के मामले में हमारा देवास शहर प्रगति पथ पर अग्रसर है। नगर निगम ने इस बार विकास कार्यों के लिए अपने बजट में एक बड़ी राशि शामिल की है। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में 200 करोड़ से अधिक है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट शहर में विकास की एक नई इबारत लिखेगा। नगर निगम द्वारा प्रस्तावित बजट में कुल 731.64 (सात सौ इकत्तीस करोड़ 64 लाख रुपए) के अनुरूप कुल प्रस्तावित व्यय राशि 731.52 (सात सौ इकत्तीस करोड़ 52 लाख रुपए) है, अर्थात 12 लाख रुपए बचत होने का अनुमान है। नगर निगम के बजट में विकास कार्यों के लगभग सभी बिंदुओं पर जोर दिया गया है। शहर के बाग-बगीचों के साथ ही मार्गों के चौड़ीकरण, चाैराहों के सौंदर्यीकरण के लिए भी पर्याप्त राशि खर्च की जाएगी। बजट में वार्षिक खेल महाेत्सव के लिए भी राशि शामिल की है और वाचनालयों के लिए भी राशि प्रस्तावित है। शहर विकास के सभी तथ्यों का समावेश बजट में किया है। उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला द्वारा ...

प्रदर्शनकारियों ने पीईबी के गेट पर ताला जड़ा; कार्यकर्ताओं को घसीटकर कर ले गई पुलिस

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -  व्यापमं को लेकर अब यूथ कांग्रेस भी कूद गई है। गुरुवार दोपहर बाद यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता पीईबी के गेट पर ताला जड़ते हुए धरने पर बैठ गए। व्यापमं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस घसीटकर ले गई। प्रदर्शन के दौरान करीब 50 से 60 कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस ने 19 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। पुलिस सभी को पुलिस वाहन में बैठाकर अपने साथ ले गई। उन्होंने शिवराज को व्यापमं का मामा बताते हुए MP-TET परीक्षा में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच की मांग की। धरने के बीच ही पुलिस ने मप्र यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया समेत अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कैबिनेट मंत्री और ओएसडी के इस्तीफे की मांग मप्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मण सिंह की बर्खास्तगी जब तक नहीं हो जाती, तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। MP-TET की परीक्षा रद्द होनी चाहिए। भूरिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि निष्पक्ष जांच की जाए तो कई मंत्री और अधिक...

7 सिंचाई परियोजनाओं में 877 करोड़ का घोटाला, ईओडब्ल्यू ने किया चीफ इंजीनियर पर केस दर्ज

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की 7 सिंचाई योजनाओं में ईओडब्ल्यू ने जल संसाधन विभाग के तत्कालीन प्रमुख अभियंता राजीव कुमार सुकलीकर समेत तीन इंजीनियरों पर केस दर्ज किया है। मामला 877 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा है। जांच में सामने आया कि सिंचाई परियोजनाओं का काम कर रहीं निजी कंपनियों को काम पूरा होने से पहले ही भुगतान कर दिया गया। एसपी ईओडब्ल्यू राजेश मिश्रा ने बताया कि सिर्फ तीन परियोजनाओं में 479 करोड़ का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पहला केस है, जिसमें अपराध दर्ज करने से पहले शासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई। हनौता बांध पाइप नहर प्रणाली निर्माण सागर, बंडा बांध सागर, गोंड बांध सिंगरौली, निरुगुढ़ बांध बैतूल, घोंघरी बांध बैतूल, वर्धा बांध बैतूल, सीतानगर बांध दमोह के निर्माण कार्य व पाइप नहर प्रणाली में गड़बड़ी मिली है। भुगतान वर्ष 2018-19 के बीच किया गया है। इन परियोजनाओं का कार्य अभी अधूरा है। अधिकतर एजेंसियां काम छोड़कर जा चुकी हैं।

प्रदेश में बिजली का झटका, 12 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी होगी, फिक्स चार्ज भी बढ़ा; 8 अप्रैल से नई दरें लागू

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश में 8 अप्रैल से बिजली महंगी हो जाएगी। मप्र राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इसका प्रस्ताव भेजा था। बिजली की दरों में 2.64% प्रतिशत की वृद्धि होगी। आयोग के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 45,971 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। वर्तमान विद्युत-दर (टैरिफ) में राजस्व अंतर की राशि रुपए 1181 करोड़ रुपए के अंतर की भरपाई के लिए ये वृद्धि की है। घरेलू उपभोक्ताओं पर सबसे अधिक मार पड़ेगी। उनकी 8 पैसे से लेकर 12 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी हुई है। फिक्स चार्ज 5 रुपए से लेकर 12 रुपए तक बढ़े हैं। सबसे अधिक मिडिल क्लास पर भार पड़े। जो वर्ग 50 से लेकर 150 यूनिट खर्च करता है। उसका सबसे अधिक बढ़ा है।

फसल ऋण चुकाने की तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ाई, 10 लाख किसान डिफाल्टर होने से बचेंगे

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से दिए जाने वाले खरीफ फसलों के ऋण की अदायगी किसान अब 15 अप्रैल तक कर सकेंगे। सरकार ने दस लाख किसानों को डिफाल्टर होने से बचाने के लिए यह अवधि 28 मार्च से बढ़ा दी है। यह निर्णय गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। इससे सरकार के ऊपर लगभग 60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। इसके साथ ही विदिशा में ग्रामीण परिवहन सेवा का पायलट प्रोजेक्ट करने का निर्णय भी लिया गया। इसमें बस आपरेटर को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा और प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। 96 सौ करोड़ की ऋण वापसी नहीं हुई सरकार के प्रवक्ता गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि किसान खरीफ सीजन के लिए शून्य प्रतिशत पर लिया गया ऋण समय पर नहीं चुकाते हैं तो वे डिफाल्टर हो जाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए ऋण अदायगी की अंतिम तारीख 28 मार्च को बढ़ाकर 15 अप्रैल करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि के ब्याज का भुगतान सरकार करेगी। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का अल्पा...

कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला, ग्रामीण परिवहन नीति लागू

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने ग्रामीण परिवहन नीति लागू कर दी है. इसके तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बसें चलाने वालों को मोटर यान अधिनियम में छूट देगी. फिलहाल सरकार विदिशा जिले में ग्रामीण परिवहन नीति को बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी, जहां सफल होने के बाद इसे प्रदेश के दूसरे जिलों में भी लागू किया जाएगा. बता दें कि आज शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के लिए जीप या ऑटो जैसे वाहन चलते हैं लेकिन उनमें नियमों की अनदेखी कर तय सीमा से ज्यादा लोगों को बिठाया जाता है, जिसके चलते दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे में सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बसों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए यह नई नीति बनाई है, जिसके तहत सरकार बस संचालकों और मालिकों को छूट देगी. वहीं कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया. दरअसल सरकार ने खऱीफ की फसल हेतु लिए गए कर्ज को चुकाने की सीमा 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इस बढ़ाई गई अवधि का ब्याज करीब 60 करोड़ रुपए किसानों की तरफ से सरकार...

MBA-B.Tech, करके करने लगे ठगी; इस स्टाइल से करोड़पति हो गए ये जुड़वा भाई

 ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने एमबीए और बी टेक पास दो ऐसे भाइयों को पकड़ा है, जिन्होंने देशभर में लॉटरी के नाम पर ठगी का जाल फैला रखा था. बिहार के छपरा निवासी दोनों भाई हरियाणा के फरीदाबाद में कॉल सेंटर की आड़ में लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी कर रहे थे. दोनों लड़कियों के जरिये ग्राहकों को फोन लगवाते और लॉटरी में कार, बाइक, फ्रिज, AC खुलने का झांसा देते थे. फिर उनसे रजिस्ट्रेशन शुल्क, कस्टम ड्यूटी के नाम पर वसूली करते थे. रुपये आ जाने के बाद सिम बंद कर देते थे. ठगी के इस तरीके से दोनों करोड़पति हो चुके हैं. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से 9 लेपटॉप, 25 मोबाइल, 40 सिम सहित कई दस्तावेज बरामद किए हैं. जालसाज भाईयों की जोड़ी ने ग्वालियर की महिला को लॉटरी में 10 लाख रुपये की कार खुलने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए थे. ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अब इस गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है. आरोपियों ने चार साल में करीब 15 हजार लोगों को ठगा है. ग्वालियर में ठगी करने के बाद रडार पर आई गैंग साल 2019 मे ग्वालियर की महिला जाफरीन नाज ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर...

कल से 11 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी 376 बीमारियों की जरूरी दवाइयां

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - पेट्रोल-डीजल और खाद्य तेलों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है. 1 अप्रैल से सामान्य सर्दी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारियों की दवाइयां महंगी होने जा रही हैं. इन दवाओं के रेट करीब 11 फीसदी तक बढ़ने वाले हैं, जो आने वाले दिनों में लोगों की मुसीबत और बढ़ाएंगे. महंगाई के बोझ तले दबी जनता को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. एक अप्रैल से सामान्य सर्दी, बुखार, बीपी, शुगर, टीबी और माइग्रेन समेत 376 बीमारियों की दवाएं महंगी होने जा रही हैं. जीवन में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली जीवन रक्षक दवाओं की कीमतें बढ़ने से लोगों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी. कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी और नए बजट के प्रावधानों के कारण दवाओं के रेट बढ़ रहे हैं. 11 फीसदी तक बढ़ेंगे रेट दवाओं के लिए कच्चा माल उपलब्ध कराने वाले बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन के महासचिव जेपी मूलचंदानी का कहना है कच्चे माल की कीमतों में 15 से 150 फ़ीसदी तक वृद्धि हो चुकी है. दवाओं की पैकिंग में लगने वाले मटेरियल के रेट में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हो गया है. ऐसे में दवाओं की कीमतें बढ़ाना मजबूर...

महंगाई मुक्त अभियान : कमलनाथ ने रसोई गैस सिलेंडर के जोड़ लिए हाथ

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - महंगाई के विरोध में कांग्रेस का आज से प्रदेशव्यापी महा आंदोलन शुरू हो गया. भोपाल में महंगाई मुक्त अभियान की शुरुआत पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने सरकारी आवास के बाहर की. उन्होंने आसमान छू रही रसोई गैस के सिलेंडर को माला पहनाई. कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाके बजाए. कांग्रेस पार्टी 1 हफ्ते तक इस अभियान को पूरे प्रदेश में ले कर जाएगी. कांग्रेस के छोटे बड़े सभी नेता इस अभियान में शामिल होंगे. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अभियान की शुरुआत करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा महंगाई से हर वर्ग परेशान है. किसान महंगे बीज और खाद से परेशान है. कमलनाथ ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि वह साइकिल से मंत्रालय जाया करें. उन्होंने सीएम शिवराज पर आश्वासन की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया. वो बोले प्रदेश में शराब सस्ती की जा रही है- दूध महंगा हो रहा है इसलिए लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो रही हैं. 10 दिन में 9 बार महंगा हुआ ईधन बीते 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल के दाम ₹114 ...

नर्मदा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये आयोजित दो दिवसीय भंडारे का समापन

   देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अमावस्या के पावन पर्व पर मां तुलजा भवानी चामुंडा मां के दर्शन के बाद नेमावर में नर्मदा मां का स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडित रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय भंडारे का समापन हुआ। दो दिवसीय एवं भंडारे में करीब 15000 श्रद्धालु  ने इसका का लाभ लिया। नर्मदा स्नान के श्रद्धालुओं के लिए पहली बार इस तरह के भंडारे का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं ने पं. त्रिपाठी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। समापन अवसर पर रमेश सांवरिया, मनीष चौधरी, रोशन रायकवार, गुलाब सिंह सरपंच, जितेन सिंह कवडी सरपंच, शिवनारायण हाडा, दिपेश हरोड़े, इम्तियाज सिद्दीकी, लक्की मक्कड़, जितेंद्र पवार, देवेंद्र चौहान, श्यामपुरी गोस्वामी, ओंकारलाल चौधरी, गोपालकृष्ण जोशी, राजेश कुमावत, गौरव राठौर आदि उपस्थित थे

वर्मा भाजयुमो जिला सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - विगत दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कई युवाओं को दायित्व सौंपे गए। इसी प्रकार सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, जिला महामंत्री राजेश यादव की अनुशंसा पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनी ने यश वर्मा को जिला सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया। वर्मा की मनोनयन पर अनुराग परमार, अभिषेक चौहान, हर्ष गेहलोत, अतुल पटेल, प्रतिक बोड़ाना, नितिन शैलके, सुरेन्द्र सिंह परिहार, बंटी मंगरोलिया, रोहित शर्मा, लक्का खत्री, हेमंत कोदिया, आशीष झाला, अविनाश जाट, सुंदर मनेठिया आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

के.पी. महाविद्यालय में स्वच्छता सप्ताह का समापन नुक्कड नाटक और लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - श्री कृष्णजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के इको क्लब द्वारा,नुक्कड़ नाटक और नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव में स्वच्छता कार्य योजना के स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कर समापन किया । महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आजादी  के अमृत महोत्सव में स्वच्छता कार्य योजना के स्वच्छता सप्ताह जो कि 25 मार्च से 31 मार्च तक मनाया जाना था, इसमे इको क्लब द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, पंछियो के पानी के लिए सकोरों का वितरण के साथ जल और वायु प्रदूषण का मानव पर दुष्प्रभाव पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। इसी के अन्तर्गत स्वच्छता और प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए रेवा बाग के पास नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया तथा नारे लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ वेणु त्रिवेदी,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कोटिया, इको क्लब प्रभारी द्वारा मैडल पहना कर सम्मानित किया गया।

अन्तर्राज्‍यीय ऑनलाईन IPL क्रिकेट सट्टा माफिया गिरोह के 09 सदस्‍य गिरफ्तार

कोलकत्ता-बेंगलुरू के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव खेलते 09 आरोपी गिरफ्तार  क्रिकेट के सट्टे के लेनदेन का करीबन 1 करोड़ 30 लाख का हिसाब किताब मिला मध्‍यप्रदेश सहित महाराष्‍ट्र, गुजरात आदि‍ राज्‍यों में फैला हुआ था ऑनलाईन क्रिकेट सटटा का कारोबार चाईना कम्‍पनी के अटेची नुमा कम्‍यूनिकेशन चेनल बॉक्‍स (मिनी एक्सचेंज) के माध्यम से कर रहे थे सट्टा संचालित  04 लैपटॉप सहित 50 से अधिक मोबाईल जप्त 02 मोटर साइकिल भी जप्त कुल नगदी 31,130/- रूपये जप्‍त जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीबन 06 लाख रुपये   सनावद/खरगोन (पंकज ठाकुर) - आईपीएल क्रिकेट लीग का आगाज होते ही क्रिकेट का सट्टा संचालित करने वाले सटोरीये भी सक्रिय हो जाते है, जो कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का लालच देकर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित कर नई युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर धकेल कर उनका भविष्य खराब कर देते है । इन कथित क्रिकेट के सटोरियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह के द्वारा प्रभावी कार्यवाह...

अवैध शराब का परिवहन करते बोलेरो पिकअप चालक धराया

अवैध शराब के विरूद्व कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ शिव दयाल सिंह, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मनजीत सिंह द्वारा देवास जिले में अवैध गतिविधियो के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री किरण शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली देवास द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरूद्व बडी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो से 05 पेटी बीयर, 02 पेटी अंग्रेजी शराब ,70 लीटर अवैध अंग्रेजी 5 लीटर कच्ची शराब एक बोलेरो पिकअप वाहन सहित करीब 08 लाख का मश्रुका जब्त कर कुल 04 प्रकरण अवैध शराब के पंजीबद्ध किए गए।  आरोपियों का नामः 1. मानसिंह परमार पिता पर्वत परमार निवासी पटलावदा थाना बीएनपी  2. प्रकाश सोनगरा पिता नगजीराम सोनगरा निवासी शिखरजीधाम विकासनगर देवास 3. माखन पिता रमेश राजोरिया निवासी बिलावली देवास  4. अनिता झोझा पति नवीन झोझा निवासी अंबेडकर नगर देवास।  जब्त मशरुका  05 पेटी बीयर,  0...

पुलिस स्टाफ ने यातायात दिवस पर निकाली जागरूकता वाहन रैली

खरगोन (पँकज ठाकुर) - पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ चौधरी के दिशानिर्देश पर यातायात सडक सुरक्षा के तहत हेलमेट पहनकर मोटसाइकिल वाहन रैली के रूप मे जनता को यातयात नियमो का पालन करने का संदेश पहुचाया गया.टॉडा बरूड़ थाना प्रभारी गेहलोद सेमलिया व पुलिस टीम के द्वारा शासन प्रशासन के दिशानिर्देश पर गुरुवार टांड़ा बरूड़ नगर में हेलमेट वाहन रैली निकाली गई इसमें हेलमेट पहनने से दुर्घटना से आप आम जनता का बचाव होता है पुलिस प्रशासन के द्रारा ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए मोटरसाइकिल वाहन रैली व हेलमेट जरूरी पहने रैली का संदेश आम जनता तक पहुचाया गया

नवागत थाना प्रभारी श्री वास्कले ने किया पदभार ग्रहण, रैली निकालकर किया यातायात के प्रति जागरूक

  बडवाह (निप्र) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्दगर्शन में यातायात दिवस के उपलक्ष्य में नवागत थाना प्रभारी श्री प्रकाश वास्कले ने अपने थाना स्टाफ के साथ बड़वाह कस्बे में  यातायात जागरूकता रैली निकाली गई.  रैली थाने से प्रारंभ कर एमजी रोड ,गोल बिल्डिंग ,नागेश्वर मंदिर ,इकबाल चौक ,मौलाना आजाद मार्ग, जयस्तंभ चोक  से बस स्टैंड तक निकाली गई और यातायात के नियमो के अक्षरशः पालन ,हेलमेट और सीट बैल्ट लगाने, दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामान को रोड़ पर नही रखने  ,निश्चित और नियंत्रित गति से ही वाहन चलाने और गलत तरीके से या निषेध जगह पर वाहन पार्किंग ना करने और नशे का सेवन कर वाहन ना चलाने  के संबंध मे  निर्देश दिए गए । उल्लेखनीय है की बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल का स्थानांतरण भीकनगांव हो गया है। जबकि भीकनगांव के थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले बड़वाह टीआई बनाए गए। पूर्व थाना प्रभारी जगदीश गोयल 30 अगस्त 2021 को भीकनगांव से ही बड़वाह आए थे। वे करीब 7 महीने तक बड़वाह रहे। इस दौरान भाजपा नगर मण्डल महामंत्री के घर दिनदहाड़े हुई चोरी के अपराधियों को अब तक न पकड़े जान...

अवैध खनन रोकने के लिए प्रस्ताव ला सकती है शिवराज सरकार, ग्रामीण परिवहन नीति पर भी होगा फैसला

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - शिवराज सरकार की आज कैबिनेट बैठक होनी है. इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. खबर के अनुसार, सरकार अवैध खनन रोकने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव ला सकती है. साथ ही ग्रामीण परिवहन नीति भी सरकार आज की कैबिनेट बैठक में पेश कर सकती है. बता दें कि प्रदेश सरकार अवैध खनन पर सख्त रुख अपना रही है. यही वजह है कि बीते दिनों शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक में अवैध खनन और इसके परिवहन को रोकने के लिए खनिज विभाग में 511 नियमित और 357 आउटसोर्स पद भरने की मंजूरी दी थी. आज की कैबिनेट बैठक में जिन जिलों में रेत के ठेके नहीं हुए हैं, वहां 3 महीने के लिए खदाने नीलाम करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जा सकती है.  प्रदेश सरकार आज ग्रामीण परिवहन नीति भी ला सकती है. जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बस चलाने पर सरकार प्रोत्साहन राशि देने के फैसले को मंजूरी दे सकती है. साथ ही कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री के राज्य और जिला स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नई योजना कार्यक्रम आयोजना एवं प्रबंधन शुरू किए जाने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है. देवारण्य योजना के क्र...

बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, मध्यप्रदेश के रहनेवाले 3 गिरफ्तार

 राजस्थान (चक्र डेस्क) - निंबाहेड़ा में पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनकी गाड़ी से बड़ी मात्रा में बम बनाने की सामग्री, टाइमर और 8-10 किलो आरडीएक्स बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. खबर के अनुसार, निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से पुलिस को बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान, टाइमर और 8-10 किलो आरडीएक्स मिला. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपी मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि आरोपी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से उनकी साजिश नाकाम हो गई है. वहीं आरोपियों से पूछताछ के लिए उदयपुर और जयपुर एटीएस की टीम भी देर शाम निंबाहेड़ा पहुंच गई हैं. एटीएस और निंबाहेड़ा पुलिस आज मामले का खुलासा कर सकती हैं. 

15 साल से पुरानी गाड़ी हो जाएगी कबाड़, अप्रैल से देना पड़ सकता है ग्रीन टैक्स

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - प्रदेश में अप्रैल माह से यातायात के नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. अगर आपके पास गाड़ी है और वो पुरानी हो चुकी है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अब 15 साल से ज्यादा पुराने सरकारी वाहन अब सड़कों पर नहीं चलेंगे. इसे कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा. ठीक ऐसे ही अगर अपनी पर्सनल गाड़ी 15 साल से ज्यादा पुरानी है तो अब आपको ग्रीन टैक्स देना होगा. पर्यावरण सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यह अहम फैसला लिया है. भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के एक सदस्य का कहना है कि यातायात के यह नए नियम अप्रैल से लागू होंगे. इससे न सिर्फ पूरे प्रदेश बल्कि देश भर में परिवहन क्षेत्र में बड़ा बदलाव आ सकता है. भोपाल डीलर एसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक, नए नियम के तहत 15 साल से अधिक पुरानी सभी सरकारी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2022 से कैंसिल कर दिया जाएगा. यह  गाड़ियां कबाड़ घोषित हो जाएंगी. इतना ही नहीं परिवहन से जुड़े पुरानी सभी गाड़ियों पर को अब ग्रीन टैक्स देना होगा. यह रोड टैक्स का 10 फीसद हो सकता है. हालांकि प्रस्ताव को अधिसूचित करने ...

कन्नौद खातेगांव विकासखंड में 80 फिसदी सरपंचों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया

 विज्ञापन के रूपये  हड़पने वाले सरपंचों की पहली लिस्ट भ्रष्ट से भ्रष्टाचार की ओर बढ़ता शिवराज का सुशासन सरपंचों ने सामुदायिक भवन का पैसा हड़प गए रिकॉर्ड में सामुदायिक भवन बना बता दिया साप्ताहिक चलता चक्र की खास रिपोर्ट मध्य प्रदेश शासन के मुख्य श्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र से लगा खातेगांव विधानसभा क्षेत्र जहां पर शिवराज के सुशासन को भ्रष्ट शासन के रूप में इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश सत्ता पक्ष के समर्थक सरपंचों ने भ्रष्टाचार कर कीर्तिमान अर्जित किया है।   देवास (चक्र डेस्क) - प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट में मध्य प्रदेश तथा केंद्र शासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है इन योजनाओं को अपनी ही पार्टी के समर्थक सरपंचों ने किस तरह दोहन किया दिवांगी देखना हो तो आप दोनों विकासखंड के किसी भी ग्राम में जाकर बड़े आसानी के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का भ्रष्टाचाररूप देख सकते हैं जहा केवल पंचायत के रिकार्ड में पंचायत द्वारा किए गए कार्यों का लेखा जोखा है किंतु मौके पर सुन्य बटा सन्नाटा देखने को मिलेगा। समय-समय पर अनेक स...

पुलिस भर्ती में आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने सौंपा ज्ञापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों को 10 फीसदी आरक्षण दिलाए जाने की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिकों ने बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फौजियों की उपेक्षा करने का आरोप राज्य शासन पर लगाया गया। एक्स. सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी के कैप्टन आरबी पटेल ने बताया कि पुलिस की भर्ती में 10 फीसदी कोटा भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित है, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश पुलिस ने भर्ती प्रक्रिया में सेना के सेवानिवृत्त जवानों के लिए पुलिस में भर्ती के अवसर बंद कर दिए। इसके चलते भर्ती में फौजियों के लिए आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया। भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि एक तरफ सरकार, फौजियों की सेवाओं की सराहना करती है, लेकिन उनको पुलिस की भर्ती में शामिल होने से रोक रही है। जबकि सेना में कोई भेदभाव व जाति-धर्म नही होता है और पीईबी भूतपूर्व सैनिकों को जाति-धर्म में बांट रही है। जबकि पिछली परिक्षाओं में ऐसा प्रावधान नही था। भूतपूर्व सैनिकों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मप्र के भूतपूर्व सैनिकों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनका हक व...

विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर)  - चंद्र केशर बाँध स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होगा जानकारी देते हुए प्राचार्य एसके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का प्रसारण 1 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 11 बजे विद्यालय में होगा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का परीक्षा के कारण होने वाले दबाव को कम करने में सहायता मिलती है एवं उनका मनोबल बढ़ता है पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा संपन्न नहीं हो पाई थी किंतु इस वर्ष आयोजित हो रही है अतः इस कार्यक्रम की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता और भी ज्यादा बढ़ गई है प्राचार्य ने सभी छात्रों अभिभावकों शिक्षकों एवं बुद्धिजीवी को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एवं प्रसारण देखने का आह्वान किया ताकि परीक्षा परिणाम बेहतर आ पाए।

कलेक्टर श्री शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान एवं जनप्रतिनिधियों ने 75 लाख 50 हजार रुपए की नल जल प्रदाय योजना का किया लोकार्पण

 जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को एलईडी के माध्यम से देखा व सुना  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत आयोजित 'जल-महोत्सव' में नल जल योजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम बुरहानपुर के खड़कोद में आयोजित किया गया। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना का लोकार्पण कार्यक्रम बुधवार को ग्राम टिगरिया सांचा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 75 लाख 50 हजार रुपए की नल जल प्रदाय योजना का कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। इस दौरान श्री भारत सिंह पटलावदा, सरपंच श्री रणछोड़ चौहान, श्री हरिसिंह सोलंकी, श्री पुष्पेंद्र सिंह झाला, श्री रूकनाथ सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एनएल बोरना, पीएचई के श्री रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कि...

पुलिस विभाग की भर्ती में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 03 अप्रैल से

प्रशिक्षण कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम में  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - शासन की मंशानुसार प्रमुख सचिव खेल और युवा कल्याण म.प्र. के निर्देशन तथा कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिहं के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विशेषकर ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रों के निवासियों को षारीरिक दक्षता परीक्षण की सही तकनीक के साथ क्षमता अनुरूप प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहन के उद्देश्य से दिनांक 03 से 18 अप्रैल 2022 तक शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जाएगा। एथलेटिक्स विधाओं के प्रशिक्षण में उच्चशिक्षा/स्कूल शिक्षा के पी.टी.आई/एथलटिक्स संघ के साथ सैन्य प्रशिक्षण हिन्द फौज संस्था का सहयोग लिया जाएगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण का स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, विकास नगर पर प्रातः 5.30 से 7.30 बजे तथा सायं 5.00 से 7.00 बजे तक दिया जाएगा। प्रमुख सचिव खेल और युवा कल्याण म.प्र. की ओर से संबंधित विभागों को निर्देश जारी किये गये हैं। इस संबंध में खेल और युवा कल्याण/शिक्षा विभाग (9425347250, 9098606799, 9229438068) से संपर्क कर सकते है...

देवास जिले में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड देवास ने बताया कि देवास जिले में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07272-251573 है। कन्ट्रोल रूम में कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड देवास श्रीमती अमिता गिरि गोस्वामी को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है।

प्रभावी वैक्सीन प्रबंधन अंतर्गत जिला कोल्ड चैन प्वाइंट सहित सोनकच्छ एवं बरौठा मे किया टीम द्वारा भ्रमण

 देवास जिले में भारत शासन की टीम द्वारा कोल्ड चैन प्वाइंट के संचालन की गुणवत्ता हेतु ई.वी.एम. आँकलन देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि कोल्ड चैन प्वाइंट के संचालन की गुणवत्ता आँकलन हेतु भारत शासन द्वारा प्रति 05 वर्ष में एक बार ई.वी.एम.आकलन किया जाता है। यूनिसेफ मध्यप्रदेश के सहयोग से दिनांक 27 मार्च 2022 से 02 अप्रैल 2022 तक प्रदेश के 52 जिलों के 162 कोल्ड प्वाइंट परई. वी. एम. आकलन किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील तिवारी ने बताया कि देवास जिले में भारत शासन से मूल्यांकनकर्ता श्री राजेश कुमार एवं राज्य मूल्यांकनकर्ता श्री आदेश गौर की संयुक्त टीम द्वारा जिला कोल्ड चैन प्वाइंट एवं सब डिवीजन कोल्ड चैन प्वाइंट सामुदायिक केन्द्र सोनकच्छ और बरोठा में प्रभावी, वैक्सीन प्रबंधन मूल्यांकन अंतर्गत ई.वी.एम. आकंलन किया गया जिसमें वैक्सीन आगमन, तापमान, भण्डारण क्षमता निर्माण बिल्डिंग उपकरण, ट्रांसपोर्ट मेंटेनेंस, स्टॉक प्रबंधन, वितरण, वैक्सीन प्रबंधन, प्रबंधन सूचना प्रणाली एमआईएस और सहायक कार्य संबंधी बिन्दुवार आँकलन किया ग...

जिलास्तरीय स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में 1341 हितग्राहियों को 8 करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपए के ऋण वितरित

 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा  व सुना गया देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -   बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने तथा लघु उद्योग स्थापित करने के लिए शासन द्वारा रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज मल्हार स्मृति मंदिर में जिला स्तरीय स्वरोजगार/रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्री राजीव खंडेलवाल, श्री सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव, श्री अशोक पटेल, श्री जुगनू गोस्वामी के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक उद्योग श्री मंगल रैकवार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री दिनेश श्रीवास सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के 1341 हितग्राहियों को 8 करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए। अतिथियों द्वारा उद्यमियों एवं हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में श्री राजीव खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान...

महावीर जयंती उत्सव समिति का गठन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - आगामी महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महावीर जयंती मनाने हेतु सर्वानुमति से उत्सव समिति का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष दीपक जैन आगरवाला, महासचिव शैलेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष जैन कायथा वाला, सचिव संजय कटारिया, कोषाध्यक्ष नितिन जैन मानव, उपाध्यक्ष पारस जैन इटावा, सहसचिव मनोज कटारिया एवं प्रवक्ता विजय जैन का मनोनयन हुआ। संरक्षक दिलीप दोशी, नरेश भंडारी मनोनीत किए गए। आगामी 14 अप्रेल को समग्र जैन समाज द्वारा महावीर जयंती मनाई जाएगी। उक्त जानकारी कार्यक्रम सूत्रधार भरत चौधरी ने दी।

परिहार भाजयुमो जिल उपााध्यक्ष नियुक्त

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का विगत दिनों गठन किया गया। जिसमें कई युवाओं को दायित्व सौंपे गए। इसी प्रकार सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, जिला महामंत्री राजेश यादव की अनुशंसा पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष राम सोनी ने सुरेन्द्र सिंह परिहार को जिला उपाध्यक्ष के पद नियुक्त किया। श्री परिहार की मनोनयन पर नितिन शैलके, बंटी मंगरोलिया, रोहित शर्मा, लक्का खत्री, हेमंत कोदिया, आशीष झाला, अविनाश जाट आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

शंकरगढ़ गौशाला मे शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - शंकरगढ़ स्थित गौशाला मे निरंतर विकास कार्य जारी है। संस्था अभिरंग और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों से गौशाला में निरंतर विकास कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में गायों के बैठने एवं इस भीषण गर्मी से राहत हेतु एक शेड का निर्माण कार्य का भूमिपूजन बुधवार को संस्था द्वारा किया गया। इस शेड में लगभग 250 गाय आराम से रह सकेगी।  इस उपलक्ष्य में संस्था अभिरंग के अध्यक्ष बसंत वर्मा, सचिव ललित आयाचित, आशीष विश्वकर्मा, रिंकू बैरागी, हिमांशु जोशी, विजय यादव, चंचल गव्हाड़े, विशाल शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे

धाराजी के श्रद्धालुओं को मिल रहा भंडारे एवं जलपान का लाभ

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अमावस्य के पावन पर्व पर मां तुलजा भवानी चामुंडा मां के दर्शन के बाद धारा जी में नर्मदा मां का स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोपाल चौराहा पर पं. रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल द्वारा दो दिवसीय भंडारा एवं जलपान की व्यवस्था की गई। जहां पर श्रद्धालु भंडारे एवं जलपान का लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर अवसर पर शिवनारायण हाडा, शौकत हुसैन, नरेंद्र यादव, दिपेश हरोड़े, प्रदीप चौधरी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, इम्तियाज सिद्दीकी, दीपेश कानूनगो, जितेंद्र पवार,रोशन रायकवार देवेंद्र चौहान, श्यामपुरी गोस्वामी, ओंकार लाल चौधरी, जयराम मालवीय, राजेश कुमावत, गौरव राठौर आदि उपस्थित थे।

14 वी सीनियर वेस्ट जोन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में बालिकाओं को स्वर्ण एवं बालको को रजत पदक

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  प्रगति एथेलेटिक्स क्लब एवं देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के सचिव राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शाजापुर में आयोजित 14 वीं वेस्ट झोन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में देवास की ओर से बालिका वर्ग में मानसी राठौर एवं दीपा विलबे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं बालकों के वर्ग में वरुण सोलंकी एवं रितेश मालवीय ने रजत पदक प्राप्त किया। इन खिलाडिय़ों ने मध्य प्रदेश टीम के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पदक अर्जित करने में सफलता प्राप्त की । इनकी इस उपलब्धि पर संस्था के अध्यक्ष मनोज राजानी, डॉ सुषमा अरोरा, शिवनारायण टांडी, किरण  वाला टांडी, संचालक अनिल श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह सोलंकी,  राहुल पवार, अरुण कुशवंशी, रागिनी चौहान आदि ने बधाई प्रेषित की।

घर पहुंचने तक हमारे जीवन की पतंग यातायात नियमों की डोर से बंधी होती है- सुप्रिया चौधरी

महारानी चिमनाबाई विद्यालय में बालिकाओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - नियमों का पालन ही अनुशासन है। प्रत्येक नागरिक के लिए अनुशासन सर्वोपरि है। अनुशासन जीवन की सुरक्षा की गारंटी है। जीवन सुरक्षा के लिये अपनाया जाने वाला अनुशासन नियमों के पालन द्वारा परिलक्षित होना चाहिये। जब बात सड़क की हो तो यातायात के नियमों का पालन जीवन सुरक्षा की पहली आवश्यकता है। घर से निकलकर पुन: घर पहुंचने तक हमारे जीवन की पतंग यातायात के नियमों की डोर से बंधी होती है। हम नियमों की डोर को  मजबूती से थाम कर रखें और अपने जीवन को नित नई उंचाई प्रदान करें। सड़क पर यदि हम पैदल चलें तो सदैव दायीं ओर चलें ओर यदि किसी वाहन से चलें तो बायीं ओर चले। गियर वाली गाड़ी के लिये 18 वर्ष की आयु पूर्ण होना चाहिये। बिना लायसेंस कभी वाहन न चलाये। हम यातायात के लिये बनी सड़कों को रेस का मैदान न समझें। यदि हम कोर्ई वाहन चलाये तो धीमी गति से चलाये ओर यदि किसी के साथ हो तो उन्हें भी गति धीमी रखने के लिये प्रेरित करें। महारानी चिमनाबाई शा.क.वि. देवास में उपस्थित छात्राओं को यातायात के नियमों एवं बालिका सुर...

वनविभाग में कर्मचारी समस्या निवारण शिविर सम्पन्न

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वन विभाग में दूरस्थ अंचल में पदस्थ कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित शिविर का आयोजन जिलास्तर पर वनसंरक्षक पी.एन.मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। तत्पश्चात वनसंरक्षक पी.एन.मिश्रा, उपवनमण्डल अधिकारी एस.के. शुक्ला का वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद तिवारी एवं कैलाश मालवीय के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात वनकर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा वनसंरक्षक मिश्रा के समक्ष कर्मचारियों की एक एक कर समस्याओं को रखा गया। उपस्थित वनसंवरक्षक ने तत्काल मौके पर ही समस्याओं का निवारण किया, साथ ही जो समस्या भोपाल स्तर की थी उसको वरिष्ठ को अनुशंसा सहित पत्र के माध्यम से अवगत कराने के लिये आश्वस्त किया। उपस्थित कर्मचारियों की समस्या मौके पर ही हल होने पर कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। उक्त शिविर में शौकत खान, हेमराज गोखले, शिवप्रताप सिंह, पुण्डरीक प्रसाद तिवारी, राजेन्द्र सिंह चूंडावत, दिलीपसिंह बारिया,नारायण डाबर,चंद्रक...

नववर्ष गुड़ी पड़वा पर महामंगलिक का आयोजन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - देवास नगरी की धन्य धरा पर वाणी  के जादूगर आचार्य पूज्य श्री जीतरत्नासागर सुरीश्वरजी मा सा, भीष्म तपस्वी वर्धमान तपोनिधी आचार्य श्री चंद्ररत्नसागर सुरीश्वरजी मा सा आदी ठाणा का भव्य मंगल प्रवेश ठाट बाट के साथ सपन्न हुआ। ड़ा मनीषा प्रमोद बाफना के यहाँ पूज्य गुरुदेव के पगलीये करने के बाद सयाजी गेट से शहर के विभिन्न भागो से होता हूआ गुरुदेव का सामैया श्री आदेश्वर मंदिर बड़ा बाज़ार में प्रवचन के साथ समाप्त हूआ।आधी व्याधि उपाधि निवारक, सुख शांति समाधि और सर्व संपत्ति प्रदायक जैन सम्राट महाराजा विक्रमादित्य द्वारा प्रचलित विक्रम संवत के प्रथम दिन गुड़ी-पड़वा के शुभ अवसर पर महामांगलिक का त्रि-दिवसीय महोत्सव आरम्भ होगा। 2 अप्रैल शनिवार प्रात: 6 बजे श्री महास्तोत्र के अखंड अभिषेक आदेश्वर मंदिरजी में होंगे। प्रात: 9.30 बजे महामांगलिक का आरंभ पूज्य गुरुदेव के मुखराविन्द से महाचमत्कारिक मन्त्रोच्चार के साथ होगा। मांगलिक के पश्चात श्रीसंघ का स्वामीवात्सल्य होगा। 3 अप्रैल रविवार को विजय मुहूर्त में (12.39 बजे से ) नाकोड़ा भैरव देव का महापूजन हवन का आयोजन 54 सजोड़े के ...

वाहनों को फर्जी तरीके से पंजीकृत कराकर विक्रय करने के अपराध में हुई सजा

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस आशय का आवेदन प्रस्तुत किया था कि जिला परिवहन कार्यालय में जाकिर, जमालुदद्ीन, मेहमूद, मकसूद, अजहरूद्दीन तथा मजहरूद्दीन के द्वारा चोरी के वाहनों, टैक्स में बकाया वाहनों एवं फायनेंस के वाहनों जिन पर फायनेंस की राशि बकाया है, उन वाहनों को बड़ी आसानी से जिला परिवहन कार्यालय में फर्जी तरीके से पंजीकृत कराकर नये नंबर प्राप्त किये जाते है और तत्पश्चात उन समस्त वाहनों को हमीदुल्ला के द्वारा अन्य शहर या अन्य राज्य में एनओसी जारी करवाकर विक्रय कर दिया जाता है। इन वाहनों में वाहन क्रमांक एमपी 41-जीए-1695, एमपी 41-जीए-1760, एमपी 41-जीए-1761, एमपी 41-पी-0779 को फर्जी सेल लेटर एवं फर्जी एनओसी के आधार पर पंजीकृत करवाकर विक्रय कर दिया गया है। उपरोक्त समस्त वाहनों को दिनांक 8 जनवरी 2015 को रजिस्टर्ड कर उसी दिनांक को एनओसी जारी कर वाहन अन्य शहर एवं राज्य में रजिस्टर्ड करवाये गये। फरियादी का उक्त आवेदन जांच हेतु पुलिस थाना सिविल लाईन भेजा गया था तथा जांच उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध ...

धनिया कूट ले गए चोर कृषक ने थाने में दिया आवेदन

आरोन/गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - खेत में कटी हुई रखी धनिया को अज्ञात चोरों द्वारा कूटकर ले जाने का एक मामला गुना जिले की आरोन तहसील के अंतर्गत ग्राम कुमरयाई से प्रकाश में आया है फरियादी कृषक गंगाराम अहिरवार ने एक आवेदन थाना आरोन में दिया है जिसमें उसने बताया है कि 29,3 2022 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा उसके खेत में रखी धनिया की फसल को चोर  कूटकर त्रिपाल सहित ले गए

शिक्षाविद गुरुदेव रामनिवासजी परसाई का आकस्मिक निधन

कांटाफोड़/देवास  (पं रघुनंदन समाधिया) - सोमवार शाम को ब्राहम्ण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मप्रेमी शिक्षाविद रामनिवास परसाई का आकस्मिक निधन हो गया। मंगलवार को स्थानीय मुक्तिधाम पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान आरसी तिवारी महेश दुबे गणपत पटेल सत्यनारायण तिवारी बंधु राजेश होलानी राजाराम यादव संतोष चौबे दलजीत सिंह भाटिया ने शब्दों के माध्यम से परसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रजमोहन तिवारी मुकेश राठौर निर्मल पुरोहित मुकेश पटेल धर्मेंद्र जोशी महेश कटारा संतोष पंचोली जगदीश चौबे जगदीश पाराशर अनुराग पाराशर डा कैलाश चौबे गणपति शर्मा मुकेश चौबे हरिओम तिवारी सहित सैकड़ों नागरिकों ने मुक्तिधाम पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। रामनिवास परसाई रघुनंदन रमेशचंद्र परसाई के छोटे भाई श्यामलाल स्वर्गीय शिव परसाई के बड़े भ्राता एवं दीपक बंटी परसाई के पिता थे। परम श्रद्धेय गुरुदेव को समाधिया परिवार  , चौबे परिवार मां भगवती टाइम्स , दैनिक नर्मदा की पुकार एवं साप्ताहिक चलता चक्र परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

जिला अस्पताल को मिली बीमारी का पता लगाने वाली 2 करोड़ की आधुनिक स्केंन मशीन की सौगात

 आधी आबादी से कम की निशुल्क होगी जांच    हरदा (निखिल रुनवाल) -  हरदा जिला अस्पताल को 2 करोड़  ₹ की बीमारी का पता लगाने वाली एडवांस तकनीक की सिटी स्कैन मशीन मिल गई जहा अब जिले की आधी आबादी से कम को तो निशुल्क में ही जांच हो सकेगी चूंकि जिले में आयुष्मान पंजीकृत की संख्या 2 लाख के करीब है जिन्हें निशुल्क जांच हो सकेगी! कोविड काल मे सिटी स्कैन मशीन को लेकर एक अनार सो बीमार वाली स्तिथि थी उसके बाद तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई थी अब मरीजो को पुनः लाभ मिल सकेगा ! यह चिकित्सकों को बीमारियां पता लगाने और उन बीमारियों का उपचार पता लगाने और वह बीमारियां कितनी पुरानी है कितने दूर तक शरीर में फैली हुई है और यह शरीर में किस भाग में है इस तरह की चीजों का पता लगाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है ! 🔹 आयुष्मान कार्डधारी को निशुल्क ...! हरदा जिला चिकित्सालय हरदा को बुधवार को 16 फ्लाईज सी.टी.स्कैन मशीन प्राप्त हुई है। यह मशीन लगभग 2 करोड रूपये की लागत की है। साथ ही यह मशीन एडवांस टेक्नोलॉजी से युक्त है। यह सिटी स्केन मशीन हाई क्वालिटी रेजूलेशन की इमेज दे सकेगी। यह सी.टी.स्कैन...

नर्मदा पुल 31 मार्च शाम से आवागमन बंद, स्नान-पूजन हेतु 3 किमी तक पद यात्रा करनी होगी

फाइल फोटो नेमावर/ हरदा (निखिल रुनवाल) -  हरदा जिले के नर्मदा क्षेत्र हँड़िया पर कोरोना काल के 2 साल से भुतड़ी अमावस्या मेले आयोजन पर रोक लगी थी मगर अब देवास जिले के नेमावर में अधिकारियों ने जानाकरी साझा करते हुए जानकारी में 31 मार्च शाम से ही नर्मदा पुल पर से वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा जिसको लेकर हँड़िया थाने के पास पार्किंग क्षेत्र बनाने की व्यवस्था की जा रही हैं जहाँ वाहनों का खड़ा कर श्राद्धालु करीब 3 किमी पद यात्रा करते हुए मुख्य स्थान तक पहुँच सकेंगे ऐसे कयास है ! इसी बीच यदि कोई इंदौर या भोपाल जाना चाहता हैं तो अन्य रूट से जाना ही सुनिश्चित करे वरना नर्मदा पुल पर आवगमन पर लगे प्रतिबंध का समाना कर परेशान होना पड़ सकता है  🔹 एडिशन एसपी ने दी जानकारी...! देवास जिले के नेमावर में 1 अप्रैल से लगने वाला भूतड़ी अमावस्या महापर्व मेला जिसमें कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट पहुंचते हैं । श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिये। पत्रकारों से चर्चा के दौरान एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा की आने वाले ल...

नर्मदा झाबुआ बैंक मैनेजर के यहां लोकायुक्त छापे में अभी तक डेढ करोड की संपत्ति मिली

इंदौर (चक्र ब्यूरो) - शहर के मानवता नगर में नर्मदा झाबुआ बैंक के मैनेजर राजा राम शिंदे के यहां लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार सुबह छापामार कार्रवाई की। लोकायुक्त को आय से अधिक सम्पत्ति होने की मिली थी शिकायत। लोकायुक्त की चार टीमों की इंदौर सहित मनावर व कुक्षी में भी यह कार्रवाई चल रही है। मुख्य कार्रवाई मनावर में चल रही है। इस समय तक राजा राम शिंदे के पास से डेढ़ करोड की संपत्ति मिली है, जिसमें कारें, मकान, दो पहिया वाहन शामिल हैं। राजा राम शिंदे इस समय मनावर में पदस्थ हैं और लोकायुक्त की मुख्य कार्रवाई मनावर में ही की जा रही है। इसके अलावा कुक्षी में भी कार्रवाई जारी है। राजा राम की नर्मदा झाबुआ बैंक में पोस्टिंग क्लर्क के तौर पर हुई थी और दो साल पहले ही पदोन्नत कर मनावर में प्रबंधक बनाया गया था। राजा राम के खिलाफ बैंक में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। राज्य सरकार की किसानों के ऋण माफी योजना में राजा राम ने रुपये लेकर हेरफेर किया था। राजा राम के दो बेटे हैं। एक बेटा मनावर में ही वकील है और दूसरा बेटा इंदौर में इंडिया बुल्स ट्रेडिंग कंपनी में है। इंदौर में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई ...

जानकारी के लिए 38 बार समन, अधिकारी ने व्हाट्स एप पर लिखा - परेशान न करो, गिरफ्तारी वारंट जारी

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मप्र सूचना आयोग ने एक महिला अधिकारी को लगातार 38 बार जानकारी देने के लिए समन जारी किए. अधिकारी ने आयोग को ठेंगा दिखाते हुए व्हाट्सएप पर लिखा कि मुझे परेशान न किया जाए. इससे खफा होकर राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने महिला अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पिछले चार महिनों में रीवा के रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत और रीवा जनपद पंचायत की ब्लॉक पंचायत ऑफिसर सुरभि दुबे को सुचना के अधिकार के 6 अपील प्रकरणो में सुनवाई के कुल 38 समन सूचना आयोग के समक्ष पेश करने के लिए जारी किए गए थे. लेकिन दुबे  किसी भी समन में आयोग के समक्ष हाजिर नहीं हुई और ना ही उन्होंने आयोग के आदेश के अनुसार कोई जानकारी आरटीआई आवेदक को उपलब्ध कराई. लिहाजा, आयोग ने 5000 की जमानत की रकम तय करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर पुलिस को दुबे को 21 अप्रैल को आयोग में उपस्थित करवाने के आदेश जारी किए हैं. मप्र सूचना आयोग के इतिहास मे ऐसा दूसरा मामला है. सूचना आयोग ने इससे पहले, बुरहानपुर के पूर्व सीएमएचओ के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें आयोग के समक्ष पेश कराया गया था. आयो...

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का कल से प्रदेशव्यापी महाआंदोलन, गांव-गांव तक जाएंगे नेता

 भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि और महंगाई के विरोध में कांग्रेस अब सड़क पर उतर रही है. पार्टी कल गुरुवार से पूरे प्रदेश में महंगाईमुक्त आंदोलन की शुरुआत करेगी. 9 दिन में 8 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाकर आंदोलन खड़ा करेगी.  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इस अभियान की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस पेट्रोल – डीजल, रसोई गैस और तेल अनाज मसालों के बढ़ते दाम के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत करेगी. प्रदेश व्यापी प्रदर्शन में सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर महंगाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे. कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि विरोध प्रदर्शन का तरीका ताली और थाली के साथ घंटी बजाकर होगा. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन आंदोलन एक हफ्ते चलाया जाएगा. इसमें कांग्रेस के सभी नेता ब्लॉक स्तर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. 9 दिन में 8 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम बीते 9 दिन में 8 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. पेट्रोल के दाम 113 और डीजल 96 रुपए प्रति लीटर पार...