Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

रात में सोती लड़कियों के रूम में घुसता, ब्लेड से अंडरगारमेंट काट भाग जाता

गर्ल्स होस्टल थे टारगेट, शुक्रवार रात भी ऐसी ही फिराक में था, दो लोगों ने पकड़ा इंदौर - आधी रात के बाद सोती हुई लड़कियों के कमरे में घुसकर उनके अंडरगारमेंट काट देने वाले सिरफिरे को शुक्रवार रात महेश बाग कॉलोनी में रहने वाले दो लोगों ने पकड़ा है। बदमाश एक महीने में आठ से ज्यादा कॉलोनियों में यह हरकत कर चुका है। वह अकेली लड़कियों को ही टारगेट करता था। बदमाश क्षेत्र में गार्ड की नौकरी कर चुका है, इसलिए उसे पता था कि कहां गर्ल्स होस्टल हैं और कहां अकेली लड़कियां रहती हैं। एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं टीआई तहजीब काजी के मुताबिक, बदमाश श्रीकांत चतुर्वेदी है। सतना के खमरिया गांव का रहने वाला है। इंदौर में धन ट्राइडेंट बिल्डिंग में गार्ड है और यहीं रहता भी है। उसे महेश बाग में रहने वाले ड्राइवर रोशन भिलवारे और पड़ोसी संजय खरे ने शुक्रवार रात 3 बजे पकड़ा। पहले उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हुए थे। आरोपी ने 2019 में भी एक गर्ल्स होस्टल में लड़कियों के कपड़े काट दिए थे। आरोपी को देखते ही बच्ची चीख पड़ी बदमाश शीतल नगर, सुमन नगर, स्वर्ण बाग कॉलोनी, रवि जागृति नगर, महेश बाग कॉलोनी, ग...

मंत्रालय में अब तक 26 पॉजिटिव, 20 एक ही भवन में

भोपाल - एक के बाद एक मंत्रालय में बढ़ती जा रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या ने अधिकारियों-कर्मचारियों को चिंता में डाल दिया है। चिंता इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कोरोना ने अपने गिरफ्त में ले लिया है। मुख्यमंत्री भी मंत्रालय के उस एनेक्सी-दो भवन में बैठते हैं, जहां अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। मंत्रालय में मुख्यमंत्री को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव की संख्या 26 हो गई है। मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारी संघ ने एक बार फिर संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुछ दिनों के लिए एनेक्सी-दो भवन को बंद करने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों में बेचैेनी बढ़ गई है।दरअसल, मुख्यमंत्री कार्यालय में साफ-सफाई से लेकर कोरोना की रोकथाम के सभी उपाय अपनाए जा रहे हैं। बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर प्रतिबंध भी लगाया गया, लेकिन एक के बाद एक 26 व्यक्ति मंत्रालय में कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। मंत्रालय की एनेक्सी-दो भवन में मुख्यमंत्री समेत 20 अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव हो चुके हैं। मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ के अ...

भोपाल में कर्फ्यू में रात 12 बजे हुक्का पार्टी, 7 युवतियां और 26 युवक गिरफ्तार

भोपाल - शहर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात आठ बजे से कर्फ्यू प्रभावशील है। इसके बावजूद शाहपुरा थाने के नजदीक एक कांग्रेस नेता मुकेश के व्यावसायिक भवन में लॉकडाउन के दौरान गुरुवार देर रात जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था। इस दौरान युवक- युवतियां हुक्का पी रहे थे। अवैध रूप से शराब भी परोसी जा रही थी। पार्टी में आयोजक और खुद को मॉडल बताने वाले युवक ने शेखी बघारते हुए एक के बाद एक सात केक एक बड़े चाकू से काटे। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 26 युवक और 7 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 14 हुक्का उपकरण और शराब की बोतलें बरामद की हैं। उधर कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने पुलिस को बताया कि यह भवन उनके बेटे के नाम पर है, जो लाउंज के लिए किराए पर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ाई गई युवतियों में एक का नाम हनीट्रैप मामले में भी सामने आया था। एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ के मुताबिक शाहपुरा स्थित ऑरा मॉल के सामने एक काम्प्लेक्स में गुरुवार देर रात करीब 12 बजे पार्टी किए जाने की सूचना मिली थी। क्राइम ब्रांच ने मौके पर दबिश दी तो ट्रिलोजी लाउंज में जारे-शोर से जश्न मना...

मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश की उम्मीद

भोपाल - जुलाई माह में मध्य प्रदेश में अपेक्षाकृत बरसात नहीं हुई है। लगभग 15 जिलों में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। इससे किसान चिंतित होने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून द्रोणिका एक बार फिर मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त एक ऊपरी हवा का चक्रवात आंध्रा कोस्ट पर बनने के संकेत मिले हैं। इस सिस्टम के 31 जुलाई तक आगे बढ़ने की संभावना है। उसके प्रभाव से अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बरसात की उम्मीद है। उधर शनिवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच रतलाम में 19, होशंगाबाद में 18, सीधी में 14, उमरिया में 11, मंडला में 9, ग्वालियर में 7.6, छिंदवाड़ा में 5, खरगोन में 4, इंदौर में 1.6, जबलपुर में 0.4 मिमी. बारिश हुई।  मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सतना, डाल्टनगंज, दुमका होते हुए पूर्व में मेघालय-त्रिपुरा तक जा रही है। इसके अलावा राजस्थान और गुजरात पर ऊपरी हवा के चक्रवात बने हुए हैं। इस वजह से वातावरण में कुछ नमी आ रही है। इसके चलते मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ता...

महू में बन रहा एशिया का पहला इन्फेंट्री म्यूजियम

महू - कारगिल विजय भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास का एक अहम अध्याय है जिसकी हर इबारत को अब दर्ज किया जा रहा है। भारतीय सेना के पहले इन्फेंट्री म्यूजियम में इसकी तैयारियां जारी हैं। यह इन्फेंट्री म्यूजियम दुनिया में किसी भी देश की पैदल सेना का इतिहास बताने वाला का विश्व का दूसरा और एशिया का पहला संग्रहालय है। इससे पहले अमेरिकी सेना की इन्फेंट्री को समर्पित एक म्यूजियम जॉर्जिया में बनाया गया है। महू में बन रहे इस सैन्य संग्रहालय में भारतीय पैदल सेना का बीते पौने तीन सौ साल का इतिहास दर्ज किया जा रहा है और इसका आखिरी हिस्सा भारतीय सेना की आखिरी लड़ी गई कारगिल जंग के रूप में दर्ज होगा, जिसे संभवत: कारगिल रूम का नाम दिया जाएगा। यहां कारगिल युद्ध में भारतीय थल सेना की बहादुरी को समर्पित बहुत सी निशानियां होंगी। यहां कारगिल युद्ध के साथ, वॉर हीरोज यानी नायकों और महानतम बलिदानियों की तस्वीरें और प्रतिमाएं भी लगाई जाएंगी। भारतीय सेना के बारे में जानने के लिए यह देश का इकलौता स्थान होगा जहां पैदल सेना का इतना लंबा इतिहास दर्ज होगा। इस गौरवशाली इतिहास को मुख्य रूप से सात हिस्सों में बांटा गया ...

मध्य प्रदेश बजट अध्यादेश 2020-21 को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी मंजूरी

भोपाल - मध्य प्रदेश की प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य के वर्ष 2020-21 बजट अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. कोरोना महामारी के चलते विधानसभा का मानसून सत्र नहीं होने के कारण वर्ष 2020-21 का बजट अध्यादेश के माध्यम से लाया गया है. हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने राजभवन के जरिए बजट फाइल को प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास लखनऊ भेजा था. प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटले ने शनिवार सुबह मध्य प्रदेश बजट 2020-21 अध्यादेश को मंजूरी दे दी .राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद मध्य प्रदेश वित्त विभाग की ओर से एक-दो दिन में बजट अध्यादेश की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने मार्च में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, फिर कोरोना के चलते विधानसभा का बजट सत्र आयोजित नहीं पाया था. इसके चलते उन्होंने 6 माह के लिए 1 लाख 6600 करोड़ का लेखानुदान लाया था. पहले चर्चा थी कि आगामी माह का खर्चा चलाने के लिए सरकार एक बार फिर से लेखानुदान लेकर आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विचार-विमर्श के बाद राज्य सरकार सीधे पूरे वित्तीय वर्ष के लिए बजट अध्यादेश लेकर आ रही है. बजट लगभग दो लाख करो...

अपहरण के महज दो घंटे के भीतर बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल - मासूम के लापता होने के महज दो घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची भी सुरक्षित बरामद कर ली गई है. पुलिस ने अपहरण की सूचना मिलने के बाद आरोपी पर 5000 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस की एक टीम का गठन कर उसे रवाना कर दिया था. पुलिस ने 10 साल की मासूम के अपहरण की सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाने से एक टीम को सादे लिबास में रवाना किया था. पुलिस की यह टीम इलाके की नई सब्जी मंडी करोंद, राजेन्द्र नगर, कोच फैक्टरी द्वारका नगर रेलवे कॉलोनी पहुंची. यहां पुलिस टीम ने कोच फैक्टरी के जंगलों व कॉलोनी में करीब दो घंटे तक लगातार आरोपी को सर्च किया. साथ ही वहां के स्थानीय लोगों को वारदात से अवगत कराया. पुलिस को जल्द ही सूचना मिली कि कोच फैक्टरी के जंगल में एक युवक मासूम को ले जाता हुआ देखा गया है. इस सूचना के बाद पुलिस टीम जंगल के लगभग ढाई किमी अंदर तक गई. पैदल जा रही पुलिस ने देखा कि एक युवक लड़की को जगंल में अंदर की ओर ले जा रहा है. वह युवक अचानक पुलिस को देखकर बच्ची को लेकर भागने लगा. तब पुलिस ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर घेराबंदी कर ल...

अनुमति गिट्टी तथा मुरूम के भंडारण की, लेकिन किया बालू रेत का भंडारण

खरगोन - गत दिवस खरगोन तहसीलदार आरसी खतेड़िया ने शहर में गिट्टी, मुरूम व बालू रेत भंडारण स्टॉक यार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मांगरूल रोड़, सनावद रोड़ व बिस्टान रोड़ स्थित स्टॉक यार्ड पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रोप्रायटरों को गिट्टी व मुरूम का भंडारण करने की अनुमति प्राप्त है, लेकिन इनके द्वारा अवैध रूप से बालू रेत का भी भंडारण किया है, जो विधि विरूद्ध है। निरीक्षण के उपरांत तहसीलदार ने मौके पर पंचनामा बनाएं है। इसके पश्चात उन्होंने एसडीएम व कलेक्टर को निरीक्षण रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है। इन स्टॉक यार्डों का किया निरीक्षण तहसीलदार श्री खेतेड़िया ने गत दिवस शुक्रवार को मांगरूल रोड़ स्थित मेसर्स सुंदरम सप्लायर्स, संतोष मदन चौहान के अलावा बिस्टान रोड़ पेराडाईस कंस्ट्रक्शन और सनावद रोड़ स्थित भोला राठौर के स्टॉक यार्ड का निरीक्षण किया। सुंदरम सप्लायर्स को गिट्टी तथा मुरूम के भंडारण की अनुमति है, लेकिन मौके पर दो डंपर से अधिक बालू रेत का भंडारण पाया गया। संतोष मदन चौहान के पास भी रेत भंडारण की अनुमति प्राप्त नहीं है फिर उनके यार्ड में 3 से 4 डंपर से अधिक बालू रेत का भंडार...

किल कोरोना अभियान में की लापरवाही, एक की सेवा समाप्त एक का निलंबन

खरगोन - जिले में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे जिले में किल कोरोना अभियान चलाया गया था। इस अभियान में दल को कोरोना के लक्षणों के अलावा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करना, जिन्हें अन्य बीमारी भी परिलक्षित हो रही है। खरगोन के वार्ड क्र.27 में भी यह अभियान चलाया गया था, लेकिन दल ने संलग्न एएनएम श्रीमती कंचन टेमनिया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चंद्रिका सोलंकी ने निर्देशों का ठीक तरह से पालन नहीं किया। इनके वार्ड क्र.27 साहकार नगर में गत दिनों कोरोना संदिग्ध मरीज की मृत्यू हुई है, जो 19 जुलाई को जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक में दिखाने उस स्थिति में आई थी। जब उन्हें 5 दिनों से बुखार और सांस लेने में समस्या होने के अलावा उनकों ब्लडप्रेशर और अस्थमा की बीमारी थी। दल में शामिल कंचन व चंद्रिका ने मृतक के बारे में पूर्व में अभियान के दौरान कोई भी सूचना नहीं दी। जबकि ऐसे व्यक्तियों के बारे में पृथक से सूचित करने के निर्देश दिए गए थे। इन दोनों के द्वारा न तो कोई जानकारी दी गई और नहीं फीवर क्लिनिक के लिए रेफर किया गया। जबकि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे ही लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सम...

सनावद थाने के चार प्रकरणों के अज्ञात आरोपियों पर इनाम घोषित

खरगोन - पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने सनावद थाने के चार प्रकरणों के अज्ञात आरोपियों पर 2-2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सनावद के अपराध क्रमांक 266/2019, 306/2019, 363/2019 तथा 20/2020 धारा 363 भादवि के 4 माह से अधिक लंबित प्रकरणों में विवेचना एसडीओपी बड़वाह द्वारा की जा रही है, जिसमें अपहृता एवं आरोपियों की तलाशी की जा रही है। विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाशी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन आरोपी अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने या इनकी सूचना देने वाले व्यक्ति को घोषित इनाम दिया जाएगा।

ऑनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत में 1 करोड़ से अधिक राशी का अवार्ड पारित

खरगोन - शनिवार को आयोजित हुई ऑनलाईन स्थाई निरंतर लोक अदालत में 1 करोड़ से अधिक राशी का अवार्ड पारित हुआ है। एडीजे श्री सुभाष सोलंकी ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा माह जुलाई के अंतिम शनिवार को आयोजित करने के निर्देष दिए गए है। प्राप्त निर्देषानुसार यह ऑनलाईन निरंतर लोक अदालत फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 से बचाव के साथ आयोजित की गई। लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण करने के लिए तहसील न्यायालय खरगोन में 2 खंडपीठ एडीजे श्री सुभाष सोलंकी एवं सीजेएम श्री आशीष दवंडे की गठित की गई थी। लोक अदालत में लंबित मामलों में मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति के 20 प्रकरण, नपा जलकर के 20, परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के 9, वैवाहिक व विद्युत के 2-2 तथा श्रम अधिनियम व दिवानी के 1-1 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस प्रकार कुल लंबित 55 प्रकरणों का निराकरण कर 1 करोड़ 62 लाख 54 हजार 186 रूपए का अवार्ड पारित किया गया। लोक अदालत में कुल 143 व्यक्ति लाभांवित हुए।

बाहर से आने वाले को 14 दिन का कोरेनटाईन पालन करना होगा - कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न खरगोन - स्वामी विवेकानंद सभागृह में शुक्रवार के स्थान पर शनिवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड उपस्थित रहे और उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब बाहर से खरगोन आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन कोरेनटाईन का पालन आवश्यक रूप से करना होगा। बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए खरगोन आने वाले प्रत्येक मार्ग पर एक-एक दल तैनात रहेगा। दल की जिम्मेदारी यह होगी कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों का नाम, पता व मोबाईल नंबर प्राप्त कर संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमांडर को सौंपेगा। इसके अलावा कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि होम कोरेनटाईन और कंटेनमेंट एरिया पर सख्ती से नजर रखते हुए बाहर आने वाले व्यक्तियों पर फौजदारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। लोगों को मिली छूट से अत्यधिक फायदा उठाया है और आज हालात के साथ समझौता नहीं कर सकते। खरगोन में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती करना आवश्यक हो गया है। साथ ही फीवर क्लिनिक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सैंपलिंग करने के पश्चात दो दिन के लिए आईसोलेट...

आज फिर 29 संक्रमित अब तक कुल 646 हुए संक्रमित एवं 17 की हुई मृत्यु, 437 स्वास्थ्य होकर लौटे घर

खरगोन - आज रात आयी रिपोर्ट में खरगोन जिले के 29 व्यक्तियों की संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़वाह में खोड़ी के 11,करही के 7,खरगोन अंजुमन नगर के 5, साहकार नगर के 3, टेमला भीकनगांव,शाहपुरा बेड़ी और मूलठान कसरावद के 1-1 व्यक्ति संक्रमित हुए है। बड़वाह खोड़ी के 19,20 और 22 वर्षीय युवक 45-45 और 55 वर्षीय पुरुष के अलावा 13 और 17 वर्षीय बालिका तथा 32, 38 और 45 वर्षीय महिलाएं पॉजिटिव हुई है। करही में रोड़ में 14 वर्षीय बालिका के अलावा 42, 56 और 67 वर्षीय महिला तथा 42 वर्षीय पुरुष और करही गांव से 60 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव हुए है। खरगोन के अंजुमन नगर में 13,15 और 32 वर्षीय पुरुष के अलावा 7 वर्षीय बालिका व 34 वर्षीय महिला है। साहकार नगर में 51 और 56 वर्षीय पुरुष तथा 16 वर्षीय बालिका पॉजिटिव हुई है। इनके अलावा भीकनगांव टेमला में 39 वर्षीय पुरुष,शाहपुरा बेड़ी में 42 वर्षीय पुरुष और मुलठान कसरावद में 31 वर्षीय पुरुष के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कु. प्रीति वर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया

ग्वालियर - महिला एवं बल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने शनिवार को ग्वालियर में ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वर्गीय हेमलता वर्मा की पुत्री कु. प्रीति वर्मा को ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। यह सम्भवत: देश का पहला मामला है जहाँ राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय आपदा में ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता की कार्य के दौरान मृत्यु होने पर उसके परिवार की महिला सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि शासन ने इस दुख की घड़ी में हर संभव सहायता पहुँचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों ग्वालियर प्रवास के दौरान 50 लाख रूपये की सहायता राशि स्वर्गीय हेमलता वर्मा की पुत्री कु. प्रीति वर्मा को सौंपी थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सर्वव्यापी महामारी कोविड- 19 में ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका भी कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रही है। अत: यह निर्णय लिया गया है कि इस दौरान कर्तव्य पालन करते हुए दिवंगत होने पर तथा भविष्य में भी राष्ट्रीय/ राज्य स्तरीय आपदा घोषित होने पर अगर इनकी ड्यूटी लगाई जाती है और इस दौरान उनकी मृत्यु ...

नगरीय निकायों में लंबित सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें - नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव

भोपाल - नगरीय निकायों में लंबित सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सभी नगर निगम आयुक्तों, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि शिकायत कर्ता को शिकायतों के निराकरण से संतुष्ट भी होना चाहिए। सौ दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का अंतिम निराकरण कर प्रतिवेदन पोर्टल पर दर्ज करें। आयुक्त ने कहा है कि जो शिकायतें आपके निकाय/ विभाग से संबंधित नहीं हैं, उन्हें समय-सीमा में संबंधित विभाग या नगरीय निकाय को स्थानांतरित करें। उन्होंने कहा है कि जिन शिकायतों का निराकरण संचालनालय या विभाग द्वारा किया जाना है, उन्हें जल्द संबंधित शाखा को भेजें। किसी भी शिकायत को नॉट अटेंडेंट नहीं होने दें।

संविदा आयुष चिकित्सक होशंगाबाद से खण्डवा स्थानांतरित

राज्य मंत्री श्री कावरे के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही खंडवा - डॉ. गजाला रिजवी संविदा आयुष चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाबई, होशंगाबाद का स्थानांतरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुनासा जिला खण्डवा किया गया है। ज्ञात हो कि आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री राम किशोर कावरे ने शुक्रवार को बाबई जिला होशंगाबाद में औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने चिकित्सालय की अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही त्रिकटु चूर्ण वितरण-संधारण न करने के कारण संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। इसके अनुपालन में संचालनालय आयुष द्वारा डॉ. गजाला रिजवी का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती श‍मी फेसबुक लाइव के माध्यम से मैदानी अमले से करेंगी चर्चा

भोपाल - स्कूली शिक्षा विभाग की गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं पर 27 जुलाई, सोमवार को सुबह 11 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से चर्चा की जायेगी। फेसबुक लाइव में प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी, वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। फेसबुक लाइव से शिक्षकों एवं अन्य मैदानी सहयोगियों को जोड़ा जाएगा, जिससे वे विभागीय गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं से सीधे परिचित हो स कें। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र, श्री लोकेश कुमार जाटव ने सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य समस्त संभागों के संयुक्त संचालकों, समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयकों एवं अन्य सहयोगियों को फेसबुक लाइव से जोड़ने के निर्देश दिये हैं। फेसबुक लाइव सत्र से जुड़ने के लिये सभी सहभागी अधिकारी/कर्मचारी मोबाइल में फेसबुक Department Of School Education Madhya Pradesh या  https://www.facebook.com/schooledudeptmp/  जुड़ सकेंगे। इसके अतिरिक्त  https://youtube.be/3xablitumxk  पर भी फेसबुक लाइव सत्र से जुड़ा जा सकता है।

प्रदेश के 36 लाख 86 हजार हितग्राहियों की बनेगी खाद्यान्न पर्ची- खाद्य मंत्री श्री सिंह

भोपाल -  खाद्य मंत्री श्री सिंह मंत्रालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में तैयारियों पर चर्चा करते हुए बताया कि नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के लिये प्रदेश के 36 लाख 86 हजार मजदूरों के लिये अगस्त माह से खाद्यान्न पर्ची बनाई जाएगी। ये हितग्राही नि:शुल्क राशन प्राप्त करने की पात्रता रखते है, परन्तु खाद्यान्न पर्ची न होने के कारण वे इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे थे।खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में राशन प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों का सत्यापन अभियान चलाया गया है। सत्यापन में अपात्र पाये गये लोगों के नाम काटने और पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची जारी कर खाद्यान्न वितरित किया जायेगा।मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि वर्तमान समय में सम्मिलित हितग्राहियों में से 1 करोड़ 37 लाख हितग्राहियों के डेटा में आधार नंबर सीडिंग कर दिये गये। विगत दिनों में लगभग 25 लाख हितग्राहियों के डाटा बेस में आधार सीडिंग का कार्य किया गया है। शेष हितग्राहियों का डाटा बेस माह जुलाई एवं अगस्त में आधार सीडिंग का कार्य पूरा किया जायेगा। हितग्राहियों को 31 अगस्त के पश्चात आधार नंबर उपलब...

स्वाधीनता संग्राम पर ऑनलाइन प्रतियोगिता, 48 विजेताओं को एक लाख 79 हजार के पुरस्कार

ऑनलाइन प्रविष्टियाँ 10 अगस्त तक आमंत्रित भोपाल - प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों एवं बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता लाने के लिये संस्कृति विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयीन एवं स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये फोटो क्विज एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता होगी। इसी प्रकार दो अन्य श्रेणी कविता लेखन एवं देशभक्तिपूर्ण रचना की संगीतमय प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के लिये ऑनलाइन प्रविष्टि mp.mygov.in पर 10 अगस्त तक भेजी जा सकेंगी। संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं में 48 विजेताओं को एक लाख 79 हजार के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। चित्र पहचानो प्रतियोगिता में क्रमश: 5 हजार, 3 हजार और एक हजार के एक-एक और 5 पुरस्कार 500-500 रुपये के दिये जायेंगे। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये 8 और विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये 8, कुल 16 पुरस्कार दिये जायेंगे। स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भी क्रमश: 5 हजार, ...

हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 27 जुलाई को घोषित होगा

स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री श्री परमार करेंगे परीक्षा परिणाम की घोषणा भोपाल - माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध-मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा वर्ष 2020 के परिणाम 27 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे घोषित किये जायेंगे। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित कि ये जायेंगे। विद्यार्थी एवं अभिभावक परीक्षा परिणाम पोर्टल पर भी देख सकेंगे। www.mpresults.nic.in , www.mpbse.mponline.gov.in , www.mpbse.nic.in ,    मोबाइल एप पर भी परीक्षा परिणाम गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप, एमपी मोबाइल एवं फास्ट रिजल्ट एप तथा विण्डो एप स्टोर के एमपी मोबाइल एप पर भी हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं हायर सेकेण्डरी अंध-मूक-बधिर श्रेणी के परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं।

कोविड-19 से बचाव, रोकथाम और प्रबंधन में पंचायत और स्वयं सहायता समूह की भूमिका पर संभागवार ऑनलाइन प्रशिक्षण आरम्भ

भोपाल - पंचायत एवं ग्रामीण विकास और समाज कल्याण विभाग मध्य प्रदेश  द्वारा कोविड-19 से बचाव, रोकथाम और प्रबंधन में पंचायतों और समुदाय की भूमिका को लेकर राज्य व्यापी ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जा है। इस प्रशिक्षण में प्रदेश में समस्त जिलों की 313 जनपद पंचायतों की 22,812 ग्राम पंचायतें सीधे इसका लाभ लें रही है। प्रशिक्षण की यहक श्रंखला संभागवार 21 जुलाई से प्रारंभ किया गया है जो की 7 अगस्त 2020 तक चलेगा। अभी तक के प्रशिक्षण में 19जिलों एवं 115 जनपदों के 7883 पंचायते प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है। प्रशिक्षण को युट्यूब पर भी सीधे प्रसारित किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में NICVdyodestop एवं webcast के माध्यम से 78830 प्रतिभागी जुड़ कर इन प्रशिक्षणों को लाभ प्राप्त चुके हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल आठ तकनीकी सत्र सम्मिलित है जिसमे विशेष रूप से कोरोना के नियंत्रण में पंचायतो की भूमिका, बचाव और रोकथाम के उपाय, क्वारंटाइन सेंटर के संचालन के तकनीकी पहलू, केंद्र एवं राज्यों द्वारा संचालित राहत कार्यों एवं सामजिक सुरक...

नागपंचमी पर भक्तो की राह तकते रहे मंदिर

बडवाह - इन दिनों पूरी दुनिया मे फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया के साथ ही भारत को भी काफी प्रभावित कर दिया है जिसके चलते देश मे सभी गतिविधियों के साथ ही त्योहारों में भी काफी बदलाव हुए है जिसमे सरकार के नियमो का पालन करते हुए त्योहार मनाए जा रहे है आज नागपंचमी पर्व भी कुछ इसी तरह मनाया गया इसी कड़ी में खरगोन जिले के बड़वाह में भी सरकार द्वारा दिये गए निर्देशो के अनुसार पंचमी मनाई गई जिसमें नगर के अलग अलग मंदिरो में विशेष साज सज्जा के साथ सावधानी पूर्वक त्योहार मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष मंदिरो में भक्त नदारद रहे एक ओर जहाँ मंदिरो में विशेष साज सज्जा की  गई तो दूसरी ओर दर्शन करने आ रहे भक्तो पर रोक थी जिससे भक्तो में दर्शन न करने देने को लेकर नाराज़गी देखी गयी नगर से 3 किमी दूर जंगलो में प्राकृतिक मनोरम सौंदर्य के बीच सुरतीपुरा तालाब पर विराजित भीलट बाबा के मंदिर पहुँच मार्ग को बंद किया गया जिसके चलते वही के पुजारी जी एवं कुछ लोगो के द्वारा पूजन - अर्चन के साथ आरती की गई इसी तरह सराफा बाजार , पंचमुखी नाग मन्दिर अहिल्यापुरा , खण्डवा नाका स्तिथ भीलट बाबा मंदिर एवं नगर...

जोर पकड़ने लगी कन्नौद को विधानसभा क्षेत्र घोषित करने की मांग 

कन्नौद - विकासखंड के मतदाताओं की संख्या तथा क्षेत्र के घनत्व को देखते हुए अब कन्नौद विधानसभा क्षेत्र की मांग जोर पकड़ने लगी है क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने कन्नौज विधानसभा क्षेत्र घोषित करने की प्रदेश शासन से मांग की है कन्नौद विकासखंड में दो तहसील कन्नौद तथा सतवास इसी के साथ कांटाफोड़ लोहारदा मिलकर एक तहसील तथा कुसमानिया को एक तहसील क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बनना निश्चित है इस तरह कन्नौद विकासखंड में कन्नौद सहित चार तहसील हो जाती है यहां के मतदाताओं की संख्या भी पहले से दोगुनी हो चुकी है इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश शासन खातेगांव विधानसभा से हटा  को पृथक से कन्नौद विधानसभा का दर्जा  देने की मांग उग्र रूप लेती जा रही है । स्मरण रहे कन्नौद  विकासखंड के कांटाफोड़ लोहारदा सतवास बाय एक लंबा क्षेत्र वर्तमान में बागली विधानसभा में लगता है जोकि क्षेत्र से 70 किलोमीटर दूर होकर विकास की गंगा से बहुत दूर है बहुत कुछ संभावना के बावजूद क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ है अगर क्षेत्र को बागली विधानसभा से हटाकर कन्नौद विधानसभा क्षेत्र में लिया जाए तो क्षेत्र के मतद...

गरीब को फ्री में बांटने भेजा चावल तुवर दाल चना दाल मीठा तेल सहित खाद्य सामग्री बाजार के किराना दुकानों पर

साप्ताहिक चलता चक्र डेस्क की खास रिपोर्ट कन्नौद - प्रदेश शासन में अपने स्वयं की सरकारी एजेंसियों के माध्यम से समूचे प्रदेश में गरीब असहाय निर्धन लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न सोसाइटी संस्था एवं शासकीय उपभोक्ता दुकान के माध्यम से चावल, मीठा तेल, तुवर दाल ,चना दाल ,शुध्द घी नमक, गेहूं, मक्का आदि दैनिक जीवन में लगने वाली खाद्य सामग्री निशुल्क बांटने के लिए भेजी थी आज यह सब सामग्री सोसाइटी और कंट्रोल दुकानों से बाजार के किराना दुकानों पर एक्सपोर्ट हो गई है यही कारण भी है की सरकार द्वारा भेजी गई खाद्य वस्तुओं के बाजार में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हाई-फाई होना था वह अपने निर्धारित भाव पर ही बाजार में उपलब्ध है जबकि ऐसी परिस्थितियों में इन सब चीजों के भाव आसमान छूने लगते हैं अगर प्रदेश शासन गोपनीयता के साथ जांच कराएं और एक बहुत बड़ा घोटाला प्रदेश शासन के समक्ष आ सकता है प्रदेश की 80 फ़ीसदी राशन दुकान क्षेत्र के प्रबुद्ध साली राजनेताओं के परिवार में इससे क्षेत्र के अधिकारी भी पंगा लेने से घबराते रहे हैं बेवजह मुसीबत मोल लेने के बजाएं इन लोगों को खुली लूट का अवसर मिला हुआ है वर्तमान ...

खातेगांव पुलिस ने 300 क्विटल चावल 5 लाख 88 हजार रुपये का तीन आरोपियों के साथ ट्रक को पकड़ा 

खातेगांव - सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल ट्रक में भरकर ले जा रहे तीन आरोपीयो को  पुलिस ने पकड़ा हे। खातेगांव पुलिस ने 300 कुंटल चावल, जिसकी कीमत 5 लाख 88 हजार रुपये है को जप्त किया । इस संबंध में खातेगांव पुलिस थाना पर एसडीओ की बृजेश सिंह कुशवाहा खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक डां  शिवदयाल सिंह द्वारा देवास जिले का प्रभार लेते ही देवास जिले मे समपत्ती सबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतू एंव अपराधियो की धरपकड हेतू विशेष अभियान चलाये जाने हेतू निर्देषित  किया  था ।  मुखबीर तंत्र को सक्रीय किया गया । उसी मे  मुखबीर से  सूचना मिली कि एक एल, पी, ट्रक एन एल 01 क्यू 1867 का जो कि कन्नौद से  चावल भरकर चला है ,जिसमे चावल शासकीय पीडीएस सार्वजनिक वितरण प्रणाली का है l भरकर कही और  बैचन ले जा रहे है सूचना मिलते ही खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती में सब इंस्पेक्टर अरविंद  भदौरिया ,आरक्षक जितेन्द्र तोमर, रविन्द्र तोमर  , नरेन्द्र, अरुण आर्य एवं सैनिक मनीष  के साथ मय थाना मोबाइल को ...

अपनी समस्या को लेकर रोजगार सहायक और पंचायत सचिव बैठे अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर

जीरापुर -  पंचायत सचिव सहायक सचिव संगठन ब्लॉक जीरापुर जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश आज दिनांक 24 /07/ 2020 को  जिला राजगढ़ पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर सचिव सहायक सचिव की विभिन्न मांगों को लेकरजिला पंचायत सीईओ से मिलने के लिए गए उनके द्वारा मिलने से मना कर दिया गया समस्याओं को सुनना भी उनके द्वारा उचित नहीं समझा गया सचिव सहायक सचिव संगठन के लोग  2 घंटे तक उनका  गेट के बाहर इंतजार करते रहे जब शाम को 6:30 बजे तक इंतजार किया तब भी नहीं मिलने दिया इसी बात से नाराज होकर सचिव और सहायक सचिव संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि हम अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे सचिव और सहायक सचिवों   का कहना है कि जब हमारी समस्या हमारे मुखिया ही नहीं सुनेंगे तो हम पंचायतों का काम कैसे करेंगे इसी बात को लेकर के ब्लॉक जीरापुर के समस्त सचिव और सहायक सचिव ने एक आवेदन बनाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जीरापुर के नाम से  जनपद पंचायत जीरापुर में प्रेषित किया!

जिले का व्यापारिक नगर. पचोर में. करीबन एक करोड़ की हुई डकैती पकड़ाई

राजगढ़ - पचोर नगर में जिला अग्रवाल महासभा राजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष, नगर के जाने-माने व्यवसाई श्री रामजी गोयल के यहां पिछले दिनों हुई करीबन एक करोड़ की लूट को जिला अधीक्षक राजगढ़ की तत्परता सूझबूझ से इस बड़ी चोरी को माल अपराधियों सहित पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के दिशा निर्देशों में राजगढ़ जिले का व्यापारिक नगर पचोर में हुई इतनी बड़ी वारदात को कुछ ही समय में पकड़ कर. जिला अधीक्षक राजगढ़ ने बड़ी कामयाबी हासिल की.. उनकी इस कामयाबी पर पूरे राजगढ़ जिले में. व्यापारियों में आम जनों में. उनके कार्य की खुले मुख से प्रशंसा की जा रही है

20 करोड़ ₹ से संवरेगी हरदा आदर्श कृषि मंडी ! किसानों के विश्राम गृह होंगे एयरकूल्ड एव बनेंगे कोल्ड स्टोरेज तक

हरदा - हरदा विधायक व कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर आदर्श कृषि मंडी को संवारने कार्ययोजना का स्वरूप मंडी बोर्ड से प्रेषित किया जावेगा राज्य बोर्ड को। जिला मुख्यालय का आदर्श कृषि उपज मंडी समिति परिसर एक बार फिर संवरेगा। यहां करीब 20 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाएंगे। इनके पूरा होने पर किसानों को और ज्यादा सहुलियत मिलने लगेगी उल्लेखनीय है कि मंडी परिसर में करीब एक दशक पहले व्यापक पैमाने पर निर्माण कार्य सहित किसानों की सुविधा के लिए अन्य कई तरह के काम कराए गए थे। देखरेख के अभाव में परिसर की स्थिति अब पहले जैसी नहीं रही। लंबे समय से यहां विकास कार्य भी नहीं हुए हैं। स्थानीय विधायक व कृषि मंत्री कमल पटेल के राज्य मंडी बोर्ड का अध्यक्ष भी होने से यहां विकास कार्यों की उम्मीद एक बार फिर जागी है। उनके निर्देश पर मंडी समिति ने करीब 20 करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाई है। समिति द्वारा इसे स्वीकृति के लिए मंडी बोर्ड को भेजा जाएगा। इसके बाद कई काम शुरू होंगे। 🔹 20 करोड़ से कुछ ऐसे कार्य होंगे हरदा आदर्श मंडी में ... 🔹 सेंटमैरी स्कूल व कलेक्ट्रेट के पास स्वागत द्वार निर्माण के बाद इनसे कुछ आगे प्र...

बलवाड़ा मे दी कोरोना वायरस ने दस्तक

 बलवाड़ा - मेन रोड के निवासी 38 वर्षीय युवक को पिछले तीन-चार दिनों से बुखार आ रहा था जिसने इंदौर अरविंदो अस्पताल में इलाज के दोरान अपनी जांच करवाई जांच में कोरोना के हल्के के सिम्टम्स पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर एमएस चौहान, खड़कसिंह चौहान, विजय ठाकुर आदि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आए परिवार के 21 लोगों की स्कैनिंग एंव टेंपरेचर चेक कीया गया सभी सदस्यो को घर में 14 दिन के लिए क्वारनटाईन करने को कहा गया पंचायत टीम को मकान के आसपास बेरीकेट लगाने का बोला गया पंचायत टीम के सचिव कैलाश चौधरी व पटवारी दिलेन्द्र साल्वे ने बताया कि इन लोगों के जो भी घर मे जो बाहर की व्यवस्था लगेगी वह प्रशासन द्वारा लाकर दी जाएगी यह सभी 14 दिनो तक किसी को ना तो मिलने दिया जाएगा ना बाहर निकलने दिया जाएगा ! स्वास्थ विभाग द्वारा कुछ लोगो के सेम्पलीगं भी की जायेगी

मारपीट के आरोपी का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त 

शाजापुर - न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा कमल सिंह पिता देवीसिंह गुर्जर निवासी ग्राम टांडा थाना लालघाटी जिला शाजापुर का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र शुक्रवार को निरस्त किया गया।  जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,  दिनांक 3 मई 2020 को भगवान सिंह और मानसिंह ने थाना लालघाटी पर घटना की रिपोर्ट लिखाई थी। घटना वाले दिन शाम को करीबन 7:00 - 7:30 बजे होड़ी वाला जंगल ग्राम बोल्डी में सरकारी जमीन पर जेसीबी चल रही थी। जेसीबी मशीन ईश्वर सिंह की थी। भगवान सिंह व उसका भाई जेसीबी वाले को समझाने गए कि विवादित जमीन है यहां पर जेसीबी मत चलाओ। इतने में गांव के मानसिंह, कमल सिंह, उमराव सिंह व अन्य चार - पांच लोग एकमत होकर लकड़ियां लेकर आए और बोले कि जेसीबी हम चलवा रहे हैं तुम रोकने वाले कौन होते हो।  मानसिंह, कमल सिंह , उमराव सिंह ने भगवान सिंह,  मोहन सिंह,  रामेश्वर, ऊँकार के साथ लकड़ियों से मारपीट की थी।

सफेद रंग का विमान हवा में उड़ा, भू-विवाद का कर सकेगा निपटारा, कलेक्टर ने समझी तकनीक

ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना का हुआ प्रारम्‍भ हरदा जिले का ग्राम कोलवा बना जिले का पहला सर्वेक्षित ग्राम बना हरदा - जिले में सफेद रंग के ड्रोन विमान से भू विवाद का निपटारा किया जा सकेगा देश मे कुछ चुनिंदा जगह ट्रायल बेस पर स्वामित्व योजना स्वरूप इसे हरदा में भी शुरू किया गया है कलेक्‍टर अनुराग वर्मा ने ग्राम कोलवा पहुँचकर भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना के तहत किये जा रहे सर्वे कार्य का जायजा लिया। सर्वे कार्य के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव,अपर कलेक्‍टर प्रियंका गोयल, अनुविभागीय अधिकारी हरदा एच.एस. चौधरी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्‍टर वर्मा ने पौधारोपण भी किया। भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा जिले की हंडिया तहसील के ग्राम कोलवा में ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना का सर्वे कार्य प्रारम्‍भ्‍ा किया गया। इस प्रकार जिले का ग्राम कोलवा जिले का प्रथम सर्वेक्षित ग्राम बना। आज जिले के ग्राम कोलवा, मंझली एवं अबगांव खुर्द में सर्वे कार्य किया गया। 25 जुलाई को जिले के अबगांवकला, अतरसमा एवं देवतलाब में सर्वे कार्य किया जाएगा। राज्य की ग्रामीण आबादी सर्वे योजना क...

जान से मारने  की नियत से हमला करने वालों को भेजा जेल

शाजापुर - जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय  जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण 1.फक्‍कु उर्फ फखरूद्दीन पिता नसरूद्दीन खां 2. कल्‍लू उर्फ जाकीर पिता नुरूद्दीन  3. सोहराब खां पिता सोकीन खां  4. नवाब खां पिता इशाक खां 5. आशिक खां पिता उस्मान खां 6. पप्‍पू उर्फ आजाद खां पिता नसरूद्दीन खां  7. नोफीस उर्फ नसीब खां पिता सुलेमान खां 8. ईरशाद खां पिता बदरूद्दीन खां  निवासीगण नरोला को जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 24/07/2020 को करीब सुबह 10 बजे फरियादी अजय अपने घर के अंदर था। उसके घर के सामने शीतला माता का ओटला है। वहां पर रास्‍ते व मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था तभी फखरूद्दीन, पप्‍पू और कल्‍लू हाथ में फर्सी व तलवार लेकर आये। फरियादी को घर के अंदर से बाहर निकाला और बोले कि रास्‍तें में पत्‍थर क्‍यों डाल रखे है। इस बात को लेकर गालियाँ दी। गालीं देने से मना करने पर आरोपीगण ने उसके साथ मारपीट की। फरियादी चिल्‍लाया तों विजय, धन्‍नज...

निजी स्कूल एक्सेल हाइट्स ने बच्चो की साल भर की फीस की माफ

इस खबर ने बटोरी जिले में सुर्खियां   हरदा - हरदा में पालकों को एक राहत भरी खबर मिलती दिखी हालांकि ये सिर्फ एक स्कूल का निर्णय भर है साल भर की फीस माफ करने का एक्सल हाइट्स स्कूल का स्कूल के संचालक संकल्प सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि कोरोना का वैश्विक महामारी के प्रकोप से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए एक्सल हाइट्स स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा इस पूरे वर्ष स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं से उनकी फीस ना लेने का निर्णय लिया गया है। कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण सभी वर्ग पर आर्थिक नुकसान हुआ जिसमें बच्चो के पालक इस सत्र में सोच में डूबे थे कि फीस कैसे पूर्ति की जावेगी पर स्कूल प्रबंधको की जनरल मीटिंग में स्तिथि को ध्यान में रखते हुए इस सत्र की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया संस्था के मुताबिक इस विकट घड़ी में शिक्षा को सेवा का उद्देश्य रखते हुए फैसले को समाज हित मे परिणीति बनाया है एव शासन के नियमानुसार बच्चो को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा के रेगुलर प्रयास किये जा रहे है ताकि बच्चो को शिक्षा से जुड़ने के प्रयास सतत जारी भी है। वही जिले में एक स्कूल ने फीस माफ करने...

सार्वजानिक वितरण प्रणाली का 5 लाख 88 हजार रुपये मूल्य का 300 क्विंटल चावल जब्त, 3 आरोपी हिरासत में

कन्नोद से महाराष्ट्र बेचने ले जा रहे थे आरोपी  खातेगांव - सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल ट्रक में भरकर ले जा रहे तीन आरोपीयो को  पुलिस ने पकड़ा हे। खातेगांव पुलिस ने 300 कुंटल चावल, जिसकी कीमत 5 लाख 88 हजार रुपये है को जप्त किया । इस संबंध में खातेगांव पुलिस थाना पर एसडीओ की बृजेश सिंह कुशवाहा खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक डां  शिवदयाल सिंह द्वारा देवास जिले का प्रभार लेते ही देवास जिले मे समपत्ती सबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतू एंव अपराधियो की धरपकड हेतू विशेष अभियान चलाये जाने हेतू निर्देषित  किया  था ।  मुखबीर तंत्र को सक्रीय किया गया । उसी मे  मुखबीर से  सूचना मिली कि एक एल, पी, ट्रक एन एल 01 क्यू 1867 का जो कि कन्नौद से  चावल भरकर चला है ,जिसमे चावल शासकीय पीडीएस सार्वजनिक वितरण प्रणाली का है l भरकर कही और  बैचन ले जा रहे है सूचना मिलते ही खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती में सब इंस्पेक्टर अरविंद  भदौरिया ,आरक्षक जितेन्द्र तोमर, रविन्द्र तोमर  , नरेन्द्र, अरुण...

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आज खातेगांव मुस्लिम समाज के द्वारा कब्रस्तान में वृक्षारोपण किया गया          

खातेगांव - खातेगांव मुस्लिम समाज द्वारा खतेगांव के कब्रिस्तान में आज वृक्षारोपण किया गया, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्ष अत्यंत आवश्यक हे, वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है पर्यावरण को आज के दौर में वृक्षों कि अत्यंत आवश्यकता है खातेगांव मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा हर साल वृक्षारोपण किया जाता है, इस पहल को निरंतर जारी रखने के लिए समाज के लोगों ने तय किया है कि आज कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया जाए ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे, खासतौर से छायादार पौधे करंज खिरनी,गुलमोहर, साथ में एलोवेरा भी लगाया गया है सभी साथियों ने वृक्षों को बड़ा होने तक जिम्मेदारी ली है यह सभी वृक्ष मुस्लिम समाज खातेगांव के द्वारा लगाए गए हैं वृक्षारोपण में आज खतेगांव जामा मस्जिद सदर गोप खा, महमूद अहमद मंसूरी,हाजी हयात मास्टर, हाजी शरीफ मास्टर, लाइकमियां, शाकिर शाह, निसार शाह, सादिक मलिक,आसिम शेख, सादिक रोमियो,रफीक शेख, साजिद अली,राजू शाह,शाहरुख शीश,सईद मंसूरी,वाशिद खान, इमरान मंसूरी,अफजल मेकेनिक, पप्पू दादा,सभी लोगों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया

जुआरियों पर पुलिस की गिरी गाज, 9 गिरफ्तार शेष भागे

बिस्टान - बिस्टान थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कई दिनों से खड़कियाघाट में चल रहे जुए के अवैध अड्ढे पर जिले के एसपी द्वारा गठित दल ने मंगलवार शाम को छापा मार कर कार्यवाही कर 1 लाख 58 हजार से अधिक की राशि जब्त कर 52 तास के पत्ते की गड्डी 25 मोटर साइकिलें आठ मोबाइल व 9 आरोपीयो को हिरासत मे लिया गया  जिले की पुलिस कप्तान के निर्देश पर की कार्यवाही मे बिस्टान की पुलिस को भनक तक नही लगी माना जा  रहा है कि थाना क्षेत्र में कई दिनो से चल रहे अवैध सट्टे व अवैध जुएं के अड्डे पर बड़ी करवाही के पश्च्यात टी आई गीता सोलंकी पर गाज गिर सकती है ।  दल में शामिल  प्रधान आरक्षक दिलीप ठाकरे  के मुताबिक आरोपी ऊकेश पाटिल 38 वर्ष  निवाशी  बिस्टान,नानूराम हीराजी यादव 54 वर्ष लवकुश विहार खरगोन ,धरमु बाबू 54 वर्ष, दीपक नत्थू सीह 40 वर्ष पाहड़सिंग पूरा खरगोन,मदन सकाराम 48 वर्ष भगवानपुरा, उमेश छिदियां 34 वर्ष चौखण्ड ,कैलाश आपसिंग भीलाला 45 वर्ष दामखेड़ा,रजनीश श्रीधर 45 वर्ष खरगोन ,जयराज जगनसिंग दांगी 45 वर्ष खरगोंन,आरोपी की घेरा बन्दी कर आरक्षक अभिलाष, पिंटू अमित ,अतुल, सुर्या, सुमित ,सुभ...

अब दूर नहीं घाट नीचे के क्षेत्र को जिले की सौगात मिलने में

कन्नौद -   मंगलवार के दिन मां नर्मदा के नाभि कुंड स्थित विश्राम ग्रह पर घाट नीचे के पत्रकारों का जाजम जमा जिसमें सभी उपस्थित पत्रकार साथियों ने मां नर्मदा को साक्षी मानते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ घाट नीचे के क्षेत्र की विकास को लेकर एक रचनात्मक कदम उठाते हुए एक स्वर में खातेगांव कन्नौद सतवास को जिले का दर्जा दिलाया जाने के लिए संकल्पित हुए। यह पहला अवसर था जब क्षेत्र के विकास के लिए संगठित होकर प्रदेश शासन से अपनी न्यायोचित मांग को लेकर क्रमबद्ध होकर आंदोलन चलाया जाएगा सबसे पहले क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं को इस संगठन से जोड़कर समिति द्वारा आगे की  योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा संगठन ने आगामी दिनों में सर्वप्रथम सतवास से ज्ञापन देने के साथ अपने कार्य को अंजाम देने की बात की गई। संगठन मजबूत रूप से होकर कार्य करें इसके लिए एक समिति बनाई गई जिसमें प्रतिक पत्रकार की सहमति लेते हुए सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत जोशी उर्फ बंटी सतवास उपाध्यक्ष राकेश यादव खातेगांव मुकेश व्यास उर्फ चार्ली कन्नौद जितेंद्र मोय खातेगांव संजय शर्म...

बिस्टान पुलिस ने की अतिक्रमण हटाने की कायर्वाही

बिस्टान - वैश्विक महामारी करोना का प्रभाव ग्रामीण इलाकों में बढ़ता ही जा रहा है।सुखद खबर ये की बिस्टान इस बीमारी के प्रकोप।से हाल फिलाल बचा हुआ है।फिर भी लोग  संक्रमण से बचाव  के प्रति गम्भीर नही है। वरिष्ठ अधिकारियों के  निर्देश पर थाना पुलिस बल ने नगर में अनावश्यक रुप से घूम रहै लोगो का चालानी कार्यवाही कि गई वही दुकान दारो को दूरी बना कर रखने , सेनेटाइजर का उपयोग करने व मास्क लगा कर रखने के निर्देश।इस दौरान बस स्टैंड परिसर मे ग्राम पंचायत राजेश कुशवाहा के सहयोग से अवैध अतिक्रमण को हटाने कि मुहीम चलाई गई ओर दो गुमटियों को जप्त कर थाना परिसर मे लाया गया

असोसिएट अल्कोहल एंड ब्रेवरिज लिमिटेड को हुआ सील, अब तक 27 पोजिटिव

जांच के लिये भेजे गये थे 164 सेम्पल बड़वाह/खरगोन -   कुछ दिनों पूर्व बड़वाह नगर के समीपस्थ नगर की सबसे बड़ी मजदूर नियोक्ता असोसिएट अल्कोहल ऐण्ड  ब्रेवरीज में काम करनेवाले 2 कमर्चारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके पश्चात उन कर्मचारियों के कार्यस्थल को सेनेटाइज करके बन्द कर दिया गया था परंतु शेष फेक्ट्री में उत्पादन कार्य पूर्ववत जारी था। 164 कमर्चारियों के सैम्पल लिए गए थे, जिनमे से 25 कमर्चारियों की रविवार रात आई रिपोर्ट पॉजिटिव है। इतने बड़े संस्थान जहां सैकड़ों कमर्चारी  कार्यरत है और अनेको की आवाजाही बनी रहती है। ट्रांसपोर्टर्स और आबकारी अमले की भी नियमित  उपस्थिति रहती है उसे संक्रमितों के पाए जाने के बाद भी उत्पादन करने देना प्रशासन की बड़ी भूल साबित होता नजर आ रहा है। अब तक नगर में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा इसी शराब फेक्ट्री से आया है और ये सभी आसपास के क्षेत्र के ही निवासी है ऐसे में इनकी ट्रेवल हिस्ट्री से ना जाने कितने पॉजिटिव केस सामने आना बाकी है।आज सुबह राजस्व अमले ने खोड़ी फेक्ट्री का दौरा कर मैनेजर एच के भंडारी से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हु...

कन्टेन्मेंट क्षेत्र में तैनात होंगे कर्मचारी, आइसोलेट व्यक्तियों का रखेंगे ख्याल

बडवाह - क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण और उसके कारण बढ़ते कंटेन्मेंट ज़ोन ने प्रशासन की मेहनत दुगुनी कर दी है। पहले जहां संक्रमण को नियंत्रित करने में जी जान से जुटे थे वहीं अब केंटेन्मेंट जोन की व्यवस्थाओं में भी शासकीय कर्मचारियों को जुटना पड़ेगा। आज जनपद सभागृह में हुई बैठक में एसडीएम मिलिंद ढोके, जनपद सीओ पंवार एवं स्वास्थ्य विभाग ने नगरीय निकाय एवं पंचायत कर्मचारियों को कंटेन्मेंट क्षेत्र की व्यवस्थाएं बांटी इसमे आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी नगर पालिका, पटवारी, जीआरएस एवं पंचायत सचिवो को अलग अलग कंटेन्मेंट जोन की जिम्मेदारियां दी गयी । सभागृह में एसडीएम ने निर्देशित करते हुए उनके कार्यों को विस्तारपूर्वक समझाया। इस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशाओ ने अपर्याप्त संसाधनों के चलते संक्रमित होने के भय से ड्यूटी करने में असमर्थता जताई जिस पर अगर होते हुए एसडीएम ढोके ने अपने कर्तव्य पालन का बोध कराया।

संक्रमण बढ़ने के बाद प्रशासन हुआ सख्त, 7 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही

बडवाह - कोरोना संक्रमण के इस दौर में नियमों का पालन ना करने वाले 7 प्रतिष्ठानों को पुलिस राजस्व एवं नगरपालिका के अधिकारियो ने सील किया इन सात प्रतिष्ठानों में कंटेंटनमेंट एरिया में संचालित हो रहा मिठाई का कारखाना भी शामिल है   कारखाना और दुकान दोनों को सील किया गया कोरोना महामारी के चलते नगर पालिका पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा सोशल डिस्टेंस, मास्क नहीं लगाने व दुकानदारों के द्वारा नियम कानून का पालन नहीं करने पर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 7 दुकानों सील किया सोशल डिस्टेंस और मुंह पर नहीं मास्क लगाने व दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का ग्राहकों से पालन नहीं करवाना और सेनीटाइजर दुकान में उपलब्ध नहीं रखने पर हजारो रु की सम्मिलित चालानी कार्रवाई की गई एक दूकानदार कंटेंटनमेंट एरिया में बनी मिठाई का अपनी दुकान से बेच रहा था जिससे संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा था यही कारण रहा की कारखाना और दुकान दोनों को  सील कर दिया गया अगले आदेश तक सारे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे   कोरोना महामारी का संक्रमण नगर में लगातार बढ़ रहा है और नगर इससे काफी प्रभावित हुआ है जिसके चलते ये कार्...

3 माह से वेतन को मोहताज शिक्षक

देपालपुर - राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव संजय सेन ने कहा कि जिले के चार हजार शिक्षक करीब तीन माह से वेतन को मोहताज है। लेकिन शिक्षा विभाग कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नही है। इससे नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षको मे असन्तोष व्याप्त है। वेतन भुगतान को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारीयो का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है फिर भी वेतन भुगतान की कोई व्यवस्था नही बन पा रही है। नवीन संवर्ग के शिक्षको को मई जून और जुलाई माह से वेतन नही मिला है। कोविड 19 की विकट परिस्थिति मे वेतन भुगतान नही होने से शिक्षको को आर्थिक परेशानीयों का सामना करना पढ़ रहा है। 3 माह से वेतन नही होने के कारण शिक्षको को बैंक लोन पर पेनल्टी लग रही है। बैंकों में शिक्षक डिफाल्टर साबित हो रहे है। वेतन में देरी की मुख्य वजह नवीन संवर्ग के शिक्षको को मई पेड़ जून से ट्रेजरी एम्प्लाई कोड जारी कर शासन के रेग्युलर हेड से वेतन देने की व्यवस्था बताया जा रहा था। लेकिन उक्त कार्य पूर्ण हुए लगभग एक माह बीत चुका है। बावजूद इसके वेतन नही हुआ। वरिष्ठ कार्यालयो से सम्पर्क करने पर बताया जा रहा है की बजट आवंटन नही होने से वेतन नही हो पा रहा है। राज्य शि...

जिला प्रशासन की पहल से लोगों को मास्क लगाने की आदत बनी

 रोको टोको अभियान से लोगो में जागरूकता बढ़ने लगी भोपाल - जिला प्रशासन की पहल और आवाज संस्था की पहल से अब शहर के लोगो में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की आदत पड़ने लगी है। आम जनता घर से निकलने के पहले मास्क लगा  रही है, रोको टोको अभियान का असर अब दिखाई दे रहा है।घर से निकलने पर मास्क नहीं लगाने पर संस्था के लोग कोराना वायरस का भेष रखकर आम जनता को बता रहे हैं कि यदि मास्क नहीं लगाया तो कोरोना आप पर निगाह रखा रहा है। जैसे ही आप उसके सामने आए तो बिना मास्क के वह आपको अपनी चपेट में ले लेगा। रोको टोको अभियान में मास्क लागाने की जानकारी  दी जाती है साथ ही फीवर क्लीनिक की उपयोगिता के बारे में भी बताया जाता है। आज  किराना स्टोर के सामने, घरों के सामने, रोड पर बैठे लोगों को रोको टोको पर चर्चा कंजर मोहल्ला,श्रीराम नगर, रायसेन रोड, बागसेवनिया, और स्लम बस्तियों में लोगो को बताया कि मास्क के बिना आप किस खतरे में है। घरों में रहने की सलाह के साथ बार बार हाथ धोने की सलाह भी दी गई |

नगर निगम के वार्ड आरक्षण की कार्रवाई 31 जुलाई को

इंदौर - इंदौर नगर निगम के वार्ड के आरक्षण की कार्रवाई 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आरक्षण की यह कार्रवाई देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित सभागृह में रखी गई है। इसके अलावा इंदौर जिले के सभी नगर परिषदों के वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई 29 जुलाई को दोपहर 2 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई है।

खातेगांव को जिला बनवाने के लिए खातेगांव के कांग्रेस, बीजेपी के लोग एक जुट हुए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की कोशिश   खातेगांव - जिला बनाने को लेकर अपनी 22 वर्ष पुरानी मांग को क्षेत्रवासियों ने पुनः जिला बनाने की मांग का ऐलान कर दिया ।खातेगांव को जिला बनाओ  को लेकर  एक रैली निकालकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम संतोष तिवारी को सौंपा । अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सावल सिंह यादव, मनीष अग्रवाल, राजकुमार यादव ,निलेश जगताप गिरधर गोपाल तिवारी ,डॉ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अश्वनी यादव , डॉ आर,एन, यादव ,डॉ विजय पटेल, डॉ सौरभ दुबे ,डॉ धर्मपाल वेद, किसान यूनियन से ओम पटेल लक्ष्मीनारायण पप्पू गोरा खुशी लाल राठौर लालचंद जाट रामदीन सेवला बलराम थोरी, भरत पटेल, रीवा राम जाट किशोर गोला ,प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र मोर ,सचिव प्रदीप साहू उपाध्यक्ष राकेश यादव ,दुर्गेश पवार, आशीष जायसवाल ,श्रवण पवार, सुनील यादव ,. कमल कासलीवाल सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमांय जन व्यापारी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए l ज्ञापन . का वाचन करते हुए बताया गया की वर्तमान में देवास जिला प्रदेश के 10 सबसे बड़े जिलों में एक जि...

तीर्थ स्थलों पर लगेंगे स्वागत द्वार

भगवानपुरा - भगवानपुरा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर  भगवानपुरा क्षेत्रीय विधायक केदार डावर के सौजन्य से लगाये जायेंगे स्वागत द्वार। जिसमे स्वागत द्वार  नन्हश्वेर धाम मेन रोड़ पर मदनेश्वर महादेव , सिरवेल महादेव और झगड़ी माता मंदिर में लगेंगे। वहीँ मंगलवार को नन्हेंश्वर धाम में द्वार के लिए  जगह का चयन कर नपती ली गयी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत जायसवाल, मालसिंह आवासे, दीपक, मालविया , सचिन सेन , ईश्वर मालविया आदि मौजूद थे।

जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देश एवं नियम प्रोटोकाल का उलंघन करने पर दुकाने सील कर चालानी कार्यवाही

देवास - कोविड-19 के संक्रमण अन्तर्गत जिला प्रशासन के दिये गये निर्देश एवं नियम प्रोटोकाल के उलंघन के दौरान शहर मे खुले मॉल, रेस्टोरंट, दुकाने एवं सांची पाईट आदि पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूजा चौहान के निर्देशन मे शहर मे 23 खुले मॉल, रेस्टोरेंट, दुकाने एवं सांची पाईंट को निगम टीम द्वारा सील किया गया तथा चालानी कार्यवाही भी की गई। इसी प्रकार निगम की टीम के 5 झोन प्रभारी एवं सहयोगी टीम द्वारा बिना मास्क एवं प्रोटोकाल उलंघन के दौरान रेस्टोरेट, मॉल दुकाने आदि पर राशि रूपये 17900 की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही बिना मास्क पहने राहगीरो को समझाईश देते हुये मास्क का वितरण भी किया गया। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा शहर के सभी मॉल, रेस्टोरंट, दुकाने एवं सांची पाईंट एव किराना व्यापारी, छोटे व्यवसायक एवं पेट्रोल पम्प, हास्पिटल आदि सभी व्यवसाय संचालाको को से अपील की है कि वे  कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये स्वंय अपने व्यवसायों पर मास्क पहनकर ही खाद्य एवं अन्य सामग्री ग्राहको को देने के साथ ही बिना मास्क पहने ग्राहको को मास्क पहनने एवं सो...

नगर कांग्रेस से दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

कांटाफोड़ - पिछले दिनों गुना जिले में एक युवक पर अत्याचार की घटना के विरोध में देवास के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने के लिए नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम होलानी के तत्वाधान में रैली निकालकर थाना परिसर में थाना प्रभारी जे आर चौहान को महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सोपा। गुना जिले में एक दलित किसान परिवार के साथ जो अत्याचार हुआ, उसके विरोध में देवास शहर कांग्रेस के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके बावजूद शहर कांग्रेस पदाधिकारियों के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, जो कि सरासर नाइंसाफी ओर तानाशाही की श्रेणी में आता है। इन उपरोक्त बातों का विरोध करते हुए नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि उन पर लगाये गए प्रकरण वापस लिए जाए और गरीब किसानों पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाया जाए। ज्ञापन के दौरान राजाराम यादव श्रीनिवास तिवारी मुकेश राठौर निर्मल पुरोहित ब्रजमोहन तिवारी सुरेश पटेल महेश बराया शिव परमार गुरमीत भाटिया कुंदन मामा विष्णु मीना अर्पित जायसवाल ललित सोन...

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

खुजनेर में युक्तियुक्तकरण उपरांत कंटेनमेंट 01 क्षेत्र  राजगढ़ - जिले के खुजनेर तहसील मुख्यालय में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के निवास स्थल को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। जिले के खुजनेर में युक्तियुक्तकरण पश्चात   01 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार पॉजेटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान पॉजेटिव व्यक्ति के दिनेष पिता भोलाराम के मकान से गोपाल मालवीय के मकान तक वार्ड न. 12 राकेष यादव के मकान से राहुल यादव के मकान तक वार्ड न. 15 नगर परिषद खुजनेर तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इस कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना  होगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरिमीटर कंट्रोल किया जाएगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी प्रकार के लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया में सी.एम.एच.ओ. द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम या मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा और कंटेनमेंट ...

रोको टोको अभियान प्रारंभ, बिना मास्क लगाए पाए जाने पर 20 रूपये  प्रति मास्क लिये जाएगे

राजगढ़ - शासन निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष सांगवान के निर्देशन में जिले में रोको टोको अभियान  का गत दिवस शुभारंभ किया गया। अभियान के दौरान पूरे जिले में नागरिकों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करना तथा मास्क ना पहनने वाले लोगों के लिए रोको-टोको कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें रोककर और समझाइश देकर  कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जाने का कार्य जारी है।  नोडल अधिकारी श्री सांगवान ने बताया कि रोको टोको अभियान के तहत जिन स्थानों पर पुलिस द्वारा पिकेटस लगाया जाता है। उन स्थानों का चयन किया जा रहा है, इन स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं एवं व्यक्तियों द्वारा लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किए जाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार किया जावेगा। जो व्यक्ति बिना मास्क लगाए पाए जाएंगे उनसे 20 रूपये प्रति मास्क लिए जावेगे।

राजनीतिक विचारधारा त्याग कर क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन

कन्नौद - स्थानीय नगर तथा आसपास के सतवास अतबास पीपल कोटा कांटा फोड़ लोहारदा और बिजवाड़ में खातेगांव कन्नौद सतवास क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक सामाजिक और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ सभी क्षेत्र के पत्रकारों ने संयुक्त रुप से अपने अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री के नाम पर  जिला का दर्जा देने के लिए मांग पत्र दिया गया। सभी क्षेत्रों से प्राप्त समाचारों में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टी भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेश के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर संयुक्त रूप से इकट्ठा होकर एकता का परिचय देते हुए क्षेत्र विकास की मांग को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम पर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया इसमें स्पष्ट रूप से यह लिखा गया कि घाट नीचे के क्षेत्र कन्नौद खातेगांव सतवास को बागली जिले में सम्मिलित नहीं होना है हम इसका पुरजोर विरोध करते हुए प्रदेश शासन से विशेषकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करते हैं कि देवास जिले में संभावित जिले के गठन में वहां के भौगोलिक स्थिति का अध्ययन करते हुए तथा पूर्व के जिला अधिकारियों के पत्रों का अवलोकन...

शहर के साथ-साथ ग्रामीण जन भी घाट नीचे जिला बनाने के लिए जागरूक हुए

कन्नौद -   विगत दिनों हाटपिपलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बागली को मुख्यमंत्री द्वारा जिला घोषित करने का एलान करने से घाट नीचे बागली एवं खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने ना सिर्फ घोर निंदा की बरन जागरूक होकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के आवाहन पर पूर्ण रूप से अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर विरोध जताया स्वयं बागली जिले के कांटा फोड़ सतवास लोहारदा जो महत्वपूर्ण क्षेत्र है ने भी अपनी तहसील बागली को जिला बनाने के लिए विरोध में खड़े हो गए ‌। स्मरण रहे शनिवार को जिला बनाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर घाट नीचे का समूचा क्षेत्र मुख्यमंत्री की घोषणा के विरोध में सड़क पर उतर आया और खुल कर राजनीतिक भावना को छोड़कर एकजुट होकर प्रदेश सरकार के आंका श्री शिवराज सिंह चौहान की उस घोषणा के विरोध में आवाज उठाने लगा बागली में हमको नहीं जिला चाहिए तो सिर्फ घाट नीचे किसी भी तहसील को जिले का दर्जा दो और जिला घोषित करो नहीं तो हम सरकार के विरोध में क्रमबद्ध हौकर सरकार की इस घोषणा के विरोध में सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य में होंगे। शनिवार सुबह से ही घाट नीचे 6 को जिला बनाने के लिए जिला संघर्...

मुख्यमंत्री की घोषणा बनी गले की हड्डी, बागली जिला बनाने की घोषणा से अन्य क्षेत्रों में नाराजी

देवास - हाटपिपलिया उपचुनाव के शंखनाद के साथ ही मुख्यमंत्री ने चुनावी समीकरण को देखते हुए बागली को जिला बनाने की घोषणा कर दी लेकिन हाटपिपलिया में बागली को जिला बनाने की घोषणा का औचित्य समझ से परे था लेकिन मुख्यमंत्री तो मुख्यमंत्री हैं ,कहीं भी घोषणा कर सकते हैं। वैसे बागली से देवास की दूरी मात्र 50 किलोमीटर है जबकि कन्नौद खातेगांव की दूरी 125 किलोमीटर के लगभग है। बागली की घोषणा के साथ ही कन्नौद को जिला बनाने की कवायदें पुनः तेज हो गई। यहां तक कि क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने भी बागली को जिला बनाने की घोषणा का विरोध किया। बागली की घोषणा होते ही कन्नौद को जिला बनाने की मांग पूरा जोर शोर से उठने लगी। प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे को सौंपा जिसमें कहा गया कि जिला मुख्यालय से यहां की दूरी 110 किलोमीटर है जिससे आम जनों को परेशान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।विरोध स्वरूप शनिवार रविवार को कन्नौद के साथ खातेगांव, सतवास ,लोहारदा ,पानी गांव पूरी तरह बंद रहा है ।निश्चित ही यह विरोध भाजपा की मुश्किल खड़ी कर सकती है ।शिवराज स...

मोटरसायकिल चोरी के आरोपीगण को भेजा जेल

शाजापुर - जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार थाना शुजालपुर मंडी के चोरी के अलग अलग अपराधो में गिरफतार आरोपीगण से तीन मोटरसायकिल पुलिस रिमाण्‍ड के दोरान जप्‍त की गई । न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा उक्त आरोपीगण सीताराम पिता सुरेश कंजर व बुधराम पिता कुमेरसिंह कंजर  निवासीगण माधोपुर का आज दिनांक 20 जुलाई 2020 को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

22 जुलाई से गाँवो में ड्रोन से होगा हवाई सर्वे ! अवैध कब्ज़े करने वाले पर चलेगा चाबुक ! हो सकते है बेदखल

हरदा -  हरदा जिले में अब गाँवो का हवाई सर्वे शुरू होगा 22 जुलाई से जो अलग अलग चरण में पूर्ण होगा गांवों की आबादी भूमि का सर्वे बुधवार से शुरू होगा। ड्रोन से होने वाले सर्वे के पहले चरण में हरदा, हंडिया व टिमरनी ब्लाक के 11 गांवों में सर्वे किया जाएगा अभियान में आरआई, पटवारी सीमांकन कर चिन्हित करेंगे अंतरसमा,देवतालाब,कोलवा, गांव कला में चूना लाइन डाली जाएगी। अगले दिन बुधवार को अबगांव खुर्द, खिड़की, मझली, नाहडिया में लाइन डाली जाएगी 23 जुलाई को झाड़पा,उड़ा, पिड़गाव गांव में चूना लाइन डाली जाएगी। राजस्व गांवों की सूची में से उड़ा नगरीय क्षेत्र में सर्वे शामिल हो चुका है। इस वजह ने से उड़ा की जानकारी अलग से जुटाई जाएगी। ड्रोन से में आबादी के सर्वे की कार्रवाई के लिए चयनित गांवों में पटवारियों का दल गठित कर दिया है। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले व पट्टा सहित गांव की आबादी भूमि का रिकार्ड तैयार होगा। आरआई, पटवारी सीमांकन कर आबादी भूमि चिन्हित करेंगे। वही मौसम अनुकूल नहोने पर समय आगे भी बढ़ाया जा सकता है । 🔹 ड्रोन मैपिंग में सालो से अवैध कब्जे करने वालो की हो सकती है पहचान... ड्रोन से एक नि...